scorecardresearch

Emotional Baggage : अपको आगे नहीं बढ़ने देता दिल का बोझ, एक्सपर्ट बता रहे हैं इमोशनल बैगेज से उबरने के 4 टिप्स

प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर कई तरह की समस्याएं हमें भावनात्मक रूप से परेशान करती हैं। यह परेशानी हमें अवसाद की ओर भी ले जा सकता है। इसलिए इससे उबरना जरूरी है। यहां हैं 4 उपाय जो भावनात्मक बोझ से उबरने में मदद कर सकते हैं।
Published On: 25 Dec 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Austin Fernandes
मेडिकली रिव्यूड
Jaaniye koi insaan trauma mei kyu chala jaata hai
प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर किसी की बात और व्यवहार लाइफ से जुड़े कई मुद्दे होते हैं, जो भावनात्मक रूप से आपको परेशान कर सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

अकसर हम बोलचाल की भाषा में कहते हैं-हमारे दिल पर यह बोझ जैसा है। मुझे उससे यह नहीं कहना चाहिए था। उसे मुझसे यह नहीं कहना चाहिए था। हम यह भी कहते हैं कि उसका ऐसा व्यवहार, उसकी ऐसी बातें मेरे सीने पर पत्थर के समान बोझ जैसी बनी हैं। दरअसल दिल पर यह बोझ भावनाओं से सम्बंधित होता है। इसलिए इसे इमोशनल बोझ भी कहा जाता है। इससे हमारा तात्पर्य तनाव से होता है। यह तनाव प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ा हो सकता है। इससे उबरना जरूरी है। इससे छुटकारा नहीं होने पर मेंटल हेल्थ की कई समस्याएं हो सकती हैं। इससे छुटकारा पाने से जानते हैं यह भावनात्मक बोझ (emotional baggage) क्या है?

क्या है भावनात्मक बोझ (What is emotional baggage)

प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर किसी की बात और व्यवहार लाइफ से जुड़े कई मुद्दे होते हैं, जो भावनात्मक रूप से आपको परेशान कर सकते हैं। यह अधूरी इच्छाओं, अपेक्षाओं, तनाव, दर्द और हमारे द्वारा अनुभव की गई कठिनाइयों के कारण भी उत्पन्न हो सकता है। किसी प्रकार के आघात भी भावनात्मक बोझ के कारण बन सकते हैं। यह हमारे दिमाग में अंकित हो जाती है।

यह हमारे कार्य खासकर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित करने लगती है । यह रिश्तों को भी प्रभावित कर सकती है। यदि समय रहते इससे छुटकारा पाने का उपाय नहीं किया जाए, तो यह धीरे-धीरे अवसाद की ओर ले जा सकता है।

यहां हैं इससे छुटकारा पाने के 4 उपाय (how to get rid of emotional baggage)

1 पहचानें कि यह आप पर कैसे प्रभाव डाल रहा है (Recognize the emotional baggage)

किसी प्रकार का दर्दनाक अनुभव दुनिया को देखने के हमारे तरीके को प्रभावित कर देता है। यह हमारे कामकाज के तरीके को प्रभावित कर सकता है। यह हमारे विश्वास को हिला देता है। हमें सबसे पहले उस भावनात्मक बोझ को पहचानना होगा, जो हमारी सोच और विचारों को प्रभावित कर रहा है। इसके लिए सेल्फ अवेयरनेस और अंतर्दृष्टि विकसित करनी जरूरी है। एक बार जब हम यह समझने में सक्षम हो जाते हैं कि अतीत के अनुभवों का वर्तमान पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, तो आप उससे बाहर निकलने के उपाय भी तलाशने लग जाते हैं।

Emotional baggage se kuch is tarah se deal karein
यह हमारे कामकाज के तरीके को प्रभावित कर सकता है। चित्र : एडोबी स्टॉक

2 दर्द को स्वीकार करें (accept the pain to get rid of emotional baggage)

दर्द, दुख, क्रोध और उदासी को स्वीकार करना जरूरी है। यह स्थिति से निपटने और आगे बढ़ने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है। भावना को स्वीकार करें कि ऐसा महसूस करना ठीक है। अक्सर हम इसे दबाने की कोशिश करते हैं। यह केवल थोड़ी देर के लिए काम करता है और समय के बाद यह बस बढ़ता जाता है। भावना को नोटिस करना सीखें। अपने आप को इसके माध्यम से सीखने का समय दें। दर्द को स्वीकार करें और फिर खुद को याद दिलाएं कि आप इससे उबर जाएंगी।

3 अपनी धारणा बदलें (change your perception to get rid of emotional baggage)

यह सच है कि प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने वाली बात और बुरा व्यवहार दर्द दे सकता है। इन अनुभवों पर बहुत अधिक चिंता करने की बजाय उससे उबरने की कोशिश ही आपको आगे ले जा सकती है। इसलिए अपनी धारणा को बदलना बहुत जरूरी है। यदि आप यह समझने की कोशिश करती हैं कि इन अनुभवों से आप सीख भी सकती हैं, तो निश्चित तौर पर बदलाव आ सकता है।

धारणा बदलने पर आप विकसित हो सकती हैं। पहले से बेहतर बन सकती हैं। यह आपको खुद को मजबूत, अधिक सशक्त और बेहतर महसूस करने में मदद कर सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
apni dharna ko badlen.
धारणा बदलने परआपको खुद को मजबूत, अधिक सशक्त और बेहतर महसूस करने में मदद कर सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4 वर्तमान पर ध्यान दें (Focus on Present to get rid of emotional baggage)

जब किसी तरह का आघात व्यक्ति को परेशान करता है, तो व्यक्ति दो तरह की स्थिति से गुजरने लगता है। एक में उसके पिछले अनुभव होते हैं, तो दूसरे में उनका वर्तमान जीवन। यह पहचानना जरूरी है कि अतीत वर्तमान को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं करे। खुद को वर्तमान में रखना जरूरी है। हमें यह जरूर सोचना चाहिए कि वर्तमान हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जबकि अतीत पीछे ले जाता है। आगे बढ़ना हमेशा बढ़िया होता है।

यह भी पढ़ें :- NSDR : गूगल सीईओ सुंदर पिचाई काम के दौरान बिना नींद के इस तरह करते हैं खुद को रिफ्रेश

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख