माइग्रेन

UPDATED ON: 29 Feb 2024, 15:32 PM
मेडिकली रिव्यूड

माइग्रेन तेज सिरदर्द की समस्या है, जो आमतौर पर सिर के एक तरफ बहुत तीखे दर्द के साथ शुरू होता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को सिर दर्द के साथ जी मिचलाना, उल्टी और दस्त के लक्षण  भी हो सकते हैं। लाइट और साउंड के प्रति व्यक्ति अत्यधिक संवेदनशील हो जाता है। माइग्रेन का अटैक एक घंटे से लेकर कई दिनों तक रह सकता है। भयंकर दर्द के कारण रोजमर्रा के काम में भी दिक्कत हो सकती है।

janiye migraine ke bafre me sabkuchh
माइग्रेन का दर्द सामान्य सिरदर्द से अधिक समय तक रह सकता है। चित्र शटरस्टॉक।

माइग्रेन सिरदर्द है, जो आमतौर पर सिर के एक तरफ बहुत तीखे दर्द के साथ शुरू होता है। कुछ लोगों में सिरदर्द से पहले देखने में परेशानी, चमकीली लाइट या धब्बा दिख सकता है। इसके कारण चेहरे के एक तरफ या हाथ या पैर में झुनझुनी और बोलने में कठिनाई भी होती है। कुछ दवाएं माइग्रेन को रोकने और दर्द कम करने में मदद कर सकती हैं। दवा के साथ-साथ लाइफस्टाइल में बदलाव भी जरूरी है।

यदि उपचार न किया जाए, तो माइग्रेन आमतौर पर 4 से 72 घंटों तक रहता है। माइग्रेन का अटैक कितनी बार होगा, यह हर व्यक्ति में अलग-अलग होता है। माइग्रेन कभी-कभार या महीने में कई बार भी हो सकता है।

माइग्रेन : कारण

इमोशनल स्ट्रेस माइग्रेन को सबसे अधिक ट्रिगर करता है। किसी एक टाइम का भोजन स्किप करने पर भी यह हो सकता है।
किसी खाद्य पदार्थ के प्रति एलर्जी और खाद्य पदार्थ में मौजूद केमिकल भी इसके प्रति संवेदनशील बनाते हैं।
कैफीन, हार्मोनल चेंज, पेनकिलर का लगातार प्रयोग, अत्यधिक लाईट भी इसके होने की वजह बनते हैं।

माइग्रेन : लक्षण

माइग्रेन बच्चों, किशोरों के साथ-साथ बड़ों को भी प्रभावित करता है। इसका दर्द चार चरणों से होकर बढ़ सकता है- प्रोड्रोम, ऑरा, अटैक और पोस्ट-ड्रोम। जरूरी नहीं है कि माइग्रेन से पीड़ित हर व्यक्ति को सभी चरणों से गुज़रना ही पड़े।

1 शुरुआती दौर में माइग्रेन से एक या दो दिन पहले कब्ज़, मूड में बदलाव, अवसाद, अत्यधिक उत्साहित होना, खूब भोजन करने की इच्छा या भूख नहीं लगना, गर्दन में अकड़न, बार बार यूरीन पास होना, बार-बार उबासी आना भी लक्षण हो सकते हैं।
2 कुछ लोगों में माइग्रेन से पहले या उसके दौरान औरा बनने का आभास होता है। यह नर्वस सिस्टम के प्रभावित होने के कारण हो सकता है।
3 इसके कारण आकृति, चमकीले धब्बे या प्रकाश जैसा चमकना दिख सकता है। इसके कारण धुंधला दिखाई दे सकता है। प्रत्येक लक्षण धीरे-धीरे शुरू होकर 1 घंटे तक रह सकता है।
4 हाथ या पैर में पिन और सुइयों की अनुभूति, चेहरे या शरीर के एक तरफ कमजोरी या सुन्नता, बोलने में कठिनाई, एग्रेसिव हो जाना  आदि लक्षण भी दिख सकते हैं।

माइग्रेन : निदान

यदि आपको माइग्रेन है या परिवार में किसी को माइग्रेन है, तो न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
वे संभवतः आपकी मेडिकल हिस्ट्री, लक्षणों और शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल टेस्ट के आधार पर माइग्रेन का निदान करेंगे।
गंभीर मामलों में एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन भी कराई जा सकती है।

माइग्रेन : उपचार

माइग्रेन के इलाज के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं। माइग्रेन के लिए दो तरह की दवाएं आती हैं। पेन किलर भी इसका उपचार हो सकती हैं।
इस प्रकार की दवाएं माइग्रेन दर्द के दौरान ली जाती हैं। यह सिर्फ लक्षणों को रोकने के लिए डिज़ाइन की जाती हैं।
माइग्रेन की फ्रीक्वेंसी को कम करने वाली दवाएं। माइग्रेन की गंभीरता या आवृत्ति को कम करने के लिए इस प्रकार की दवाएं नियमित रूप से ली जाती हैं।
उपचार के विकल्प माइग्रेन की फ्रीक्वेंसी और गंभीरता पर निर्भर करते हैं। सिरदर्द के साथ जी मिचलाना और उल्टी की स्थिति में अलग दवाएं दी जाती हैं। इसी तरह अन्य स्थितियों में अलग दवाओं की जरूरत होगी ।

यह भी पढ़ें

sir dard hai covid - 19 ka sanket

6 अलग-अलग वजह से हो सकता है महिलाओं को सिरदर्द, जानिए कैसे करेंगे इसकी पहचान

home remedies for headache

सिरदर्द और माइग्रेन कंट्रोल कर सकता है फाइबर का सेवन, जानिए क्या है दोनों का कनेक्शन

Soft drink ke nuksaan

माइग्रेन का दर्द ट्रिगर करती हैं ये 5 चीजें, दर्द से बचने के लिए आज ही से लगाएं इन पर लगाम

Gastric Headache se kaise bachein

क्यों गैस बनने पर होने लगता है सिर दर्द, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसका कारण और होम रेमेडीज

advanced treatment se paya ja sakta hai brain tumor se chhutkara

Brain Tumor Treatment : अत्याधुनिक उपचार पद्धतियों से दी जा सकती है ब्रेन ट्यूमर को मात

Brain tumor ka kaaran kya hai

World Brain Tumor Day: प्राइमरी स्टेज पर ब्रेन ट्यूमर के संकेतों की पहचान कर मिल सकता है निदान, जानें लक्षण और कारण

माइग्रेन : संबंधित प्रश्न

माइग्रेन का कारण क्या है?

निश्चित रूप से कोई नहीं जानता कि माइग्रेन क्यों होता है? इसके लिए विशिष्ट प्रोटीन को जिम्मेदार माना जाता है, जो माइग्रेन का कारण बन सकता है। माइग्रेन महिलाओं में अधिक होता है। इससे पता चलता है कि एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन इसमें भूमिका निभा सकते हैं। आनुवंशिक कारणों से भी यह हो सकता है।

क्या समय के साथ माइग्रेन अपने आप ठीक हो जाता है?

माइग्रेन से पीड़ित अधिकांश लोगों की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, सिरदर्द कम होता जाता है। पर यह इसकी गारंटी नहीं है। लगातार तनाव का सामना करने वाले लोगों में माइग्रेन उम्र बढ़ने के बावजूद रह सकता है।

क्या माइग्रेन ब्रेन को नुकसान पहुंचाता है?

नहीं, माइग्रेन मस्तिष्क या सिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। गंभीर होने के बावजूद यह मस्तिष्क की संरचना में कोई बदलाव नहीं करता।

माइग्रेन का सबसे अच्छा इलाज क्या है?

सिरदर्द के इलाज के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं। हर दवा सभी के लिए उपयोगी नहीं हो सकती है। आपके लिए कौन सी दवा ज्यादा बेहतर काम करेगी, इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर आपको कई अलग-अलग दवा दे सकते हैं।

क्या जीवनशैली में बदलाव लाने से माइग्रेन से बचा जा सकता है?

स्वस्थ जीवनशैली बहुत सारी समस्याओं का समाधान है। इसे बनाए रखने से माइग्रेन को भी मैनेज किया जा सकता है। जरूरी है कि दिन में कम से कम तीन बार खाएं और कम से कम आठ गिलास पानी पिएं। ताकि सही पोषण और हाइड्रेशन शरीर में बना रहे। कैफीन का सेवन कम करना और प्रत्येक रात छह से आठ घंटे की गहरी नींद लेना, नियमित एक्सरसाइज, योग और ध्यान अच्छी लाइफस्टाइल के लिए जरूरी हैं।

क्या है माइग्रेन

माइग्रेन सिरदर्द है, जो आमतौर पर सिर के एक तरफ तेज दर्द के साथ शुरू होता है। इसके कारण चेहरे के एक तरफ या हाथ या पैर में झुनझुनी और बोलने में कठिनाई भी होती है

क्या हैं माइग्रेन के लक्षण

माइग्रेन के कारण कब्ज़, मूड में बदलाव, अवसाद, अत्यधिक उत्साहित होना, खूब भोजन करने की इच्छा या भूख नहीं लगना, गर्दन में अकड़न हो सकता है।इसके कारण चमकीले धब्बे या प्रकाश जैसा चमकना दिख सकता है। इसके कारण धुंधला दिखाई दे सकता है।हाथ या पैर में पिन और सुइयों की अनुभूति, चेहरे या शरीर के एक तरफ कमजोरी या सुन्नता, बोलने में कठिनाई, एग्रेसिव हो जाना आदि लक्षण भी दिख सकते हैं।

क्यों होता है माइग्रेन

इमोशनल स्ट्रेस के कारण माइग्रेन होता है। भूखे रहने या किसी खाद्य पदार्थ के प्रति एलर्जी होने, दवा के रिएक्शन, कैफीन के अत्यधिक सेवन से भी हो सकता है।

माइग्रेन का टेस्ट कैसे होता है

न्यूरोलॉजिकल टेस्ट के अलावा, एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन से भी इसका टेस्ट होता है।