अपनी बहादुरी, संयम और बुलंद इरादों की बदौलत वह हर दिन एक नई जीत हासिल कर रही है। यह वो जगह है जहां आप उससे और उसके जैसी कई और हेल्थ और वेलनेस चैंपियन्स से मिल सकती हैं।
बस एक क्लिक पर साइन अप कर आप वो सारी सामग्री सुरक्षित रख सकते हैं, जिन्हें आप बाद में पढ़ना चाहें। और एक जरूरी बात, ‘निशुल्क’ आहार योजना, व्यायाम योजना और मेडिटेशन के खास सेशन यहां आपके इंतजार में हैं।