माँ के नुस्खे

याद है, जब आप बच्‍ची थीं, तो मां सेहत के कितने ही आसान से नुस्‍खे आपको बताया करतीं थीं? ध्‍यान दीजिए कि कैसे वो नुस्‍खे अब भी आपके काम आ रहे है ? खैर, हम आपको बता रहे हैं मां के बताए नुस्‍खों का वैज्ञानिक आधार, क्योंकि मां को तो सब पहले से पता है।

सुनें