scorecardresearch

हमने ढूंढ निकाला गुस्से और तनाव को कंट्रोल करने का एक सुपर इफेक्टिव तरीका, जानिए क्या है वह  

कभी बॉस आपको उस गलती के लिए डांट लगा देती हैं, जो आपने की ही नहीं है। आप रिएक्शन में टेबल पर मुक्का मारने की बजाय ब्रीदवर्क कर सकती हैं। इससे तुरंत स्ट्रेस रिलीज होगा।
Published On: 22 Aug 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
breathwork technique ke fayde
गुस्से और तनाव को दूर भगा देता है ब्रेथ वर्क तकनीक। चित्र: शटरस्टॉक

वर्क प्रेशर के कारण तनाव, चिड़चिड़ापन, गुस्सा लाजिमी है। कभी-कभी तनाव इतना अधिक बढ़ जाता है कि इसे रोक पाना संभव नहीं होता है। यह तनाव गुस्से के रूप में कभी अपने कुलीग्स पर तो कभी घर के सदस्यों पर निकल आता है। इसके कारण खुद भी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि ब्रीद वर्क से हम अपने तनाव और गुस्से का प्रबंधन आसानी से कर सकते हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये ब्रीद वर्क (breathwork techniques) क्या है और यह स्ट्रेस और क्रोध को कैसे कंट्रोल (How Breathe Work release anger and stress) कर सकती है?

ब्रीद वर्क क्या है (What is Breathwork)

किसी भी प्रकार के सांस लेने की एक्सरसाइज या टेक्निक को ब्रीद वर्क कहा जाता है। यदि आप सचेत होकर सांस लेती हैं, सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर अपना माइंड कॉन्सन्ट्रेट करती हैं, तो यह न सिर्फ आपको हर तरह के तनाव से मुक्त करता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत भी बनाता है। 

ब्रीद वर्क या ब्रीदिंग एक्सरसाइज (Breathing Exercise) को इन दिनों वैकल्पिक चिकित्सा (Alternative Remedy) के रूप में खूब प्रयोग किया जा रहा है। कई रिसर्च बताते हैं कि ब्रीदिंग एक्सरसाइज से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है। यह हार्ट, ब्रेन, डाइजेशन और इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित करता है।

स्ट्रेस बस्टर है ब्रीद वर्क(Stress Buster Breathwork)

यदि आप सचेत होकर या जागरूक होकर सांस लेती और छोड़ती हैं, तो यह आपके नर्वस सिस्टम को शांत करता है। इससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है। इससे ब्लड में स्ट्रेस हार्मोन का लेवल घटता है। जब आप लंबी सांस लेती हैं, तो इससे आपके शरीर में ज्यादा मात्रा में हवा पहुंच पाती है। इससे एंग्जायटी और स्ट्रेस लेवल घटता है।

बिगिनर्स कैसे करें ब्रीद वर्क (How Beginners do Breathwork)

योग एक्सपर्ट मनीषा कोहली हेल्थ शॉट्स से बताती हैं, यदि आप अपनी रूटीन में 3 ब्रीदिंग एक्सरसाइज शामिल करेंगी, तो स्ट्रेस अपने-आप दूर भाग जाएगा और आप रिलैक्स महसूस करेंगी। यह आर्ट ऑफ ब्रीदिंग है, जिसे डायफ्रामेटिक ब्रीदिंग (Diaphragmatic Breathing) भी कहा जाता है।

1 : गहरी सांस लेना (Deep Breathing)

अपने मन को शांत कर ध्यान सांसों पर केंद्रित करना है। इसे हर कोई आजमा सकता है।

कैसे करें

पालथी मारकर सीधा बैठें, रीढ़, कमर और गर्दन को सीधा रखें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

जो पालथी मारकर नहीं बैठ सकते, वे कुर्सी पर बैठें।

आंखें बंद कर लें। 1 हाथ चेस्ट पर और 1 हाथ पेट पर रखें।

ध्यान सांसों पर रखें।

गहरी सांस लें और फिर छोड़ें।

ऐसा 5 बार करें।

2 कपालभाति (Kapalbhati)

खाना खाने के 4 घंटे बाद ही कपालभाति करें। ब्लड प्रेशर के मरीज, प्रेगनेंट लेडी और पीरियड के समय इसे न करें।

कैसे करें

पालथी मारकर बैठ जाएं। रीढ़, कमर और गर्दन को सीधा रखें।

दोनों हाथों को एक-दूसरे पर चढ़ाकर पेट पर रखें।

एक बार गहरी सांस लें और फिर पेट को धक्का देते हुए बार-बार सांस बाहर निकालें। इस क्रम में आपका पेट अंदर की ओर जाना चाहिए।

ऐसा 50 बार करें।

3 अनुलोम विलोम (Anulom Vilom)

इसे किसी भी समय किया जा सकता है। इसे हर कोई कर सकता है।

कैसे करें

आंखें बंद कर पद्मासन में बैठ जाएं।

दाहिने नथुने को बंद कर लें। बाएं नथुने से गहरी सांस लें। अपने फेफड़ों को भरने के लिए अधिक से अधिक हवा लें।

अपने दाहिने नथुने से अंगूठे को हटा दें और सांस छोड़ें।

सांस छोड़ते हुए अपने बाएं नथुने को बंद कर लें।

दाहिने नथुने से सांस लें।

Anulom vilom ke fayde
आपके गुस्से को शांत कर देता है अनुलोम विलाेम। चित्र-शटरस्टॉक

बायें नथुने से अंगूठे को हटा दें और सांस छोड़ें।

यह अभ्यास 10 मिनट तक कर सकती हैं।

फोर्टिस एसकॉर्ट हॉस्पिटल की साइकोलॉजिस्ट डॉ. भावना बर्मी हेल्थ शॉट्स से बताती हैं कि यदि आप तनाव और गुस्से को दूर करना चाहती हैं, तो इन 2 उपायों को भी आजमा सकती हैं।

1 गर्म हथेलियों का प्रयोग (Warm Palms)

अपनी दोनों हथेलियों को एक-दूसरे से रगड़कर गर्म करें।

गर्म हथेलियों को तनावग्रस्त शरीर के हिस्सों पर रखें।

yoga benefits
तनाव दूर करते हैं योगासन।चित्र: शटरस्टॉक

यह महसूस करें कि एनर्जी आपको हील कर रही है।

ऐसा 10 बार करें।

2 नमस्ते की मुद्रा (Hello Gesture)

हार्ट चक्र के पास नमस्ते की मुद्रा में अपने हाथों को रखें।

सांस पर ध्यान दें। इस अवस्था में कुछ देर तक रहने पर रिलैक्स महसूस करेंगी।

यह भी पढ़ें:-यहां हैं 5 योगासन जो हार्मोनल असंतुलन से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख