scorecardresearch facebook

Friendship at workplace : ऑफिस में दोस्ती करने से पहले आपको जान लेने चाहिए इसके कुछ बेसिक रूल्स

ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां आप सभी काम करने और अपनी प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए जाते हैं। यहां बहुत भावुक होना आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए खतरनाक हो सकता है।
office friendship
अगर कोई ऐसा व्यक्ति आपको नज़र आता है, जिससे आपके इंटरस्ट मिल रहे हैं और उससे इंटरएक्ट करने का प्रयास करेंं। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 19 Apr 2024, 06:11 pm IST
रुचि रुह
इनपुट फ्राॅम

यदि आप भी फुल टाइम जॉब करते हैं, तो आप अधिकांश घंटे अपने कलीग के साथ बिताते ही होंगे। यह भी संभावना है कि आप उनमें से कम से कम कुछ के साथ दोस्ती भी कर चुके होंगे। यह आपके वर्कप्लेस के आनंद और आपके मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है। मगर कभी-कभी ऑफिस के यही दोस्त तनाव का कारण बन जाते हैं। तब आप सोचते हैं कि अच्छा होता कि आप किसी से दोस्ती ही न करते। मगर ऐसा नहीं है, यह स्थिति और भी खराब हो सकती है। वास्तव में वर्कप्लेस पर दोस्ती के लिए कुछ नियम होते हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए। यह आपको तनाव मुक्त होकर ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने में मददगार साबित होंगे।

ऑफिस में दोस्त बनाना एक पॉजिटिव वर्कप्लेस कल्चर का हिस्सा हो सकता है। यह कलीग के बीच संबंधों को मजबूत करता है और आपको एक विश्वासपूर्ण और सहयोगी माहौल बनाने में मदद करता है। इससे न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उत्पादकता भी बढ़ती है ।
इस बारे में अधिक जानने के लिए हमने बात की रिलेशनशिप एक्सपर्ट रुचि रूह से। रुचि रूह ने बताया कि वर्कप्लेस पर दोस्ती में कुछ डू (Do) और डोन्ट (Don’t) बताए हैं।

Toxic co workers se rahein dur
ओवर शेयरिंग होने से कई बार दूसरे लोग आपको जज करना शुरू कर देते हैं, जो आपके लिए एंग्जाइटी का कारण बन सकता है। चित्र – शटरस्टॉक

ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ दोस्ती के लिए आप इन चीजों को फॉलो कर सकती हैं (Dos of workplace friendship)

1 अपनी सोच सकारात्मक रखें

ऑफिस पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखना बहुत जरूरी है। जब आप सकारात्मक व्यक्तित्व बनाए रखते हैं, तो आपके सहकर्मी आपके आसपास रहना चाहेंगे। यह आपको अन्य सकारात्मक, एनर्जेटिक व्यक्तियों को ढूंढने में भी मदद कर सकता है जिनके साथ आप विचारों पर बात कर सकते हैं। एक सकारात्मक मानसिकता दूसरों को भी सकारात्मक सोचने और काम करने के लिए प्रेरित कर सकती है।

2 संवाद बनाए रखें

अपने सहकर्मियों से बात करने की कोशिश करें। जब आप अपनी शिफ्ट के लिए आएं और जब अंत में जाएं तो अपने सहकर्मियों को “हैलो” और “बाय” कहें। उनके वीकेंड, शौक या किसी भी जानकारी के बारे में एक दोस्त की रूप में सवाल पूछें। उन पर ध्यान देना और उनके बारे में सवाल पूछना दिखाता है कि आप उनकी परवाह करते हैं।

3 साथ लंच करें या कॉफी पियें

अपने डेस्क पर खाना खाने के बजाय, अपने ऑफिस की रसोई, कैफेटेरिया या ब्रेक रूम में लंच करें। या, यदि आस-पास कोई अच्छा रेस्तरां या कॉफ़ी शॉप है, तो सहकर्मियों से पूछें कि क्या वे लंच ब्रेक पर वहां जाना चाहते हैं। सहकर्मियों को एक कप कॉफी या लंच के लिए पूछ कर आपको बाहर के लोगों से मिलने में मदद मिल सकती है, और आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकते है।

4 मदद मांगें और मदद करें

अपने ऑफिस की दोस्ती को बेहतर बनाने का दूसरा तरीका अपने कलीग की मदद करना है। अगर वे विशेष रूप से मदद नहीं मांगते हैं, तब भी आप कुछ ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं जिसकी वे आपकी सराहना करें, जैसे मेल छोड़ना या किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में उनकी मदद करना।

doosron se jalein nhin
आपको खुद भी दूसरों से ऐसे प्रश्न नहीं पूछने चाहिए जो अत्यधिक व्यक्तिगत हों। चित्र : शटरस्टॉक

ऑफिस फ्रेंड्स के साथ इन सीमाओं को कभी न लांघें (Don’ts of workplace friendship)

1 दूसरों की बाउंडरी का सम्मान करें

हालांकि परिवार और शौक के बारे में अपने मन के प्रश्न पूछना ऑफिस में दोस्ती शुरू करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है, व्यक्तिगत प्रश्न पूछना जो आपको सहकर्मी को असहज कर सकता है, ठीक नहीं है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

2 बेहद निजी बातें शेयर न करें

दोस्ती में बहुत सारी बातें होती हैं। खासतौर से तब जब आप साथ में आठ-दस घंटे बिताते हैं। मगर इस दौरान कभी भी उन बातों को शेयर न करें जो आपकी बेहद निजी हैं। ये आपकी डिग्निटी और स्पेस दोनों के लिए खतरा हो सकती हैं।

आपको खुद भी दूसरों से ऐसे प्रश्न नहीं पूछने चाहिए जो अत्यधिक व्यक्तिगत हों। ऐसा करने से संभवतः आपका सहकर्मी असहज महसूस करेगा। यह किसी के प्रेम, परिवार, पास्ट लाइफ या पैसे के बारे में भी हो सकती है।

3 गॉसिप और ऑफिस पॉलीटिक्स से बचें

ऑफिस पर प्रोफेशनल दोस्त बनाए रखने के लिए, कुछ ऐसे विषय हैं जिनसे आपको कलीग के साथ ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह, बातचीत करने से बचना चाहिए। ऐसी किसी भी बात से बचें जो उचित नहीं है, जिसमें राजनीति, धर्म, आपराधिक गतिविधि या पैसे मुद्दे, कंपनी की नकारात्मक बातें शामिल हैं।

भूलकर भी किसी के बारे में गॉसिप करने से बचें। हर ऑफिस में कुछ न कुछ उठापटक चलती रहती है। जिनमें कुछ सहज हाेता है तो कुछ अस्वभाविक। मगर किसी भी तरह की ऑफिस पॉलीटिक्स में शामिल होने से आपको बचना चाहिए।

ये भी पढ़े- रिजेक्शन किसी को भी मिल सकता है, इन 4 टिप्स के साथ करें अपना बेहतर वर्जन तैयार

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख