पति-पत्नी के बीच में कोई तीसरा न आए, इसके लिए हमेशा याद रखें ये जरूरी बातें

एक दूसरे की ज़रूरतों के साथ रिस्पेक्ट का ख्याल रखना ज़रूरी है ताकि कोई व्यक्ति आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। साथी की रिस्पेक्ट को बनाए रखने के लिए इन 5 टिप्स कां अवश्य फॉलो करें
Partner ko support krna kyu hai jaruri
वे लोग जो बार बार किसी न किसी बहाने से आपके साथी को हर्ट करने का प्रयास करते हैं, उनके लिए कुछ बाउन्डरीज़ सेट कर दें। चित्र: शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 20 Apr 2024, 02:00 pm IST
  • 140

शादी का मतलब केवल एक रिश्ते में बंधना नहीं होता है बल्कि दो लोगों के मध्य ऐसी म्यूच्यूअल अंडरस्टैण्डिंग का होना कहलाता है, जहां बिना कहे और सुने एक दूसरे को आसानी से समझा जा सके। एक दूसरे की ज़रूरतों के साथ साथ रिस्पेक्ट का ख्याल रखना भी ज़रूरी है ताकि कोई तीसरा व्यक्ति आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। पार्टनर के लिए स्टैंड लेना और मज़बूती से खड़े रहने को लेकर यूं तो लोगों के अपने अलग अलग विचार है। मगर फिर भी अपने साथी की रिस्पेक्ट को बनाए रखने के लिए इन 6 टिप्स को अवश्य फॉलो करें।

पार्टनर का साथ देना क्यों कै आवश्यक

इस बारे में बातचीत करते हुए मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि अपने पार्टनर का साथ देना और निष्पक्ष होकर उसे समझना किसी रिश्ते को मज़बूत बनाता है। पार्टनर को डिफेंड करने से पहले दूसरे व्यक्ति की बात को ध्यानपूर्वक सुनें और बिना किसी रिएक्शन के अपने पार्टनर के साथ बने रहें। उसके बाद अकेले में अपेन पार्टनर की गलतियों से उस अवगत करवाएं और सही व गलत की जानकारी दें। किसी व्यक्ति के सामने पार्टनर पर आरोप लगाना न केवल पार्टनर के प्रति डिस्रिस्पेक्ट को दर्शाता है बल्कि इससे रिश्तो भी प्रभावित होने लगता है।

Relationship mei rakhein inn baaton ka khayal
पब्लिकली पार्टनर के साथ खड़े होने के अलावा प्राइवेटली अपने पार्टनर की गलतियों पर फोकस करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

इन तरीकों से अपने पार्टनर और अपने रिश्ते की रिस्पेक्ट बनाए रख सकती हैं

1. सीमाएं तय करें

वे लोग जो बार बार किसी न किसी बहाने से आपके साथी को हर्ट करने का प्रयास करते हैं, उनके लिए कुछ बाउन्डरीज़ सेट कर दें। इससे व्यक्ति अपनी सीमाओं में रहने लगता है और पार्टनर को डिस्रिस्पेक्ट से बचाने में भी मदद मिलती है।

2. हेल्दी कम्युनिकेशन बनाए रखें

अपने सभी फैसलें और सभी योजनाओं को पार्टनर की मदद से ही पूर्ण करें। इससे आस पास के लोगों के मन में भी आपके साथी के प्रति प्यार, संवेदना और रिस्पेक्ट बनी रहती है। एक दूसरे के प्रति जुड़ाव पैदा होने से अन्य लोग भी किसी प्रकार के कटाक्ष और क्रिटीसिज़म से दूर रहते हैं।

3. पार्टनर को करेक्ट करें

पब्लिकली पार्टनर के साथ खड़े होने के अलावा प्राइवेटली अपने पार्टनर की गलतियों पर फोकस करें। साथ पार्टनर को उनके गलत आचरण के बारे में जानकारी दें। अन्य लोगों के सामने अपने र्पाटनर पर चिल्लाने से उसकी रिस्पेक्ट दूसरों की नज़रों में कम होती है और पति पत्नी के रिश्ते में भी खोखलापन बढ़ने लगता है।

4. आवश्यकता के समय हमेशा पार्टनर के साथ खड़े रहें

अगर कोई व्यक्ति बेबुनियाद इल्जाम लगाकर आपके पार्टनर को गलत साबित कर रहा है, तो उस वक्त अपने पार्टनर के साथ खड़े रहें। किसी भी प्रकार के शक को मन में न पनपने दें। सबसे पहले समस्या की जड़ को खोजने का प्रयास करें और अपनी पत्नी या पति का पूरा साथ दें और उनपर अपना विश्वास जताएं।

healthy Relationship ke liye ek doosre ko samajhna jaroori hai.
पारदर्शिता भी एक ऐसी इमोशनल नीड है, जो रिश्ते को मज़बूत बनाने में मदद करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. शांति से समस्या को सुलझाएं

किसी भी प्रकार के झगड़े और उंच नीच स उबरने के लिए न केवल परेशानी को समझने की आवश्यकता है बल्कि शांतिपूर्वक उसे सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। शांतिपूर्वक दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने पार्टनर को समझें और फिर उन्हें किसी भी दुविधा से बाहर निकालने में मदद करें।

6. पार्टनर के प्रति लॉयल रहें

पारदर्शिता किसी भी रिश्ते की बुनियाद होती है। ऐसे में अपने पार्टनर से किसी भी बात को न छुपाएं और उनके प्रति लॉयल रहें। हर पल अपने पार्टनर को ये एहसास दिलाएं कि आप उसके साथ है। इससे जीवन में बढ़ने वाली समस्याओं और दुविधाओं को सुलझाने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें-  रिजेक्शन किसी को भी मिल सकता है, इन 4 टिप्स के साथ करें अपना बेहतर वर्जन तैयार

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख