ऑनलाइन डेंटिंग करना चाहती हैं, तो कुछ चीजों के बारे में जान लेना है जरूरी

तकनीक ने दुनिया को इस कदर एडवांस बना दिया है कि समय की कमी के चलते लोग ऑनलाइन डेंटिंग के ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं। अगर आप भी आनलाइन डेटिंग कर रहे हैं, तो इन बातों का रखें अवश्य ख्याल।
Online dating ke dush prabhav
अगर आप भी आनलाइन डेटिंग कर रहे हैं, तो इसके बारे में कुछ चीजें और जोखिम जान लें। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 2 Aug 2023, 02:44 pm IST
  • 142
मेडिकली रिव्यूड

आनॅलाइन डेटिंग (Online dating) के चश्मे को चढ़ाकर दुनिया हसीन लगने लगती है। हम एक ऐसी सपनों की दुनिया में दाखिल हो जाते हैं। जहां हर ओर हमें प्यार ही प्यार दिखने लगता है। दरअसल, नए युग के इस नए तरीके में जितना रोमांच है उतना ही रिस्क भी शामिल है। भले ही तकनीक ने दुनिया को इस कदर एडवांस बना दिया है कि समय की कमी के चलते लोग ऑनलाइन डेंटिंग के ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं। मगर फिर भी आप कैसे किसी से बिना मिले और जाने उसके बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। अगर आप भी आनलाइन डेटिंग (tips for safe online dating) कर रहे हैं, तो इसके बारे में कुछ चीजें और जोखिम जान लें।

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि पहले इस बात को जान लें कि डेंटिंग एप ऑथेंटिक है या नहीं। उसके बाद इस पहलू पर भी गौर करें कि आप किस वजह से इस एप पर बने हुए हैं। दूसरे शब्दों में कहें, तो आप अपनी आवश्यकता को तलाशें। इसमें कोई दो राय नहीं कि यहां आप कई लोगों से मिलते हैं। अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद है, तो उससे वही बातें शेयर करें, जिनमें आप कंफर्टेबल हैं। अगर आप रिश्ते में असहज है, तो ये रिश्ता आपके तनाव का कारण भी बन सकता है। जानते हैं उस तनाव से बचने के लिए किन बातें का ख्याल रखना आवश्यक है।

ऑनलाइन डेंटिंग से पहले रखें इन बातों का ख्याल

1. अपनी बहुत निजी जानकारियां साझा न करें

अगर आप किसी व्यक्ति से डेटिंग एप (Dating app) पर बात कर रही हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि उसके साथ अपनी बहुत निजी जानकारियां शेयर न करें। पहले शख्स को अच्छी तरह से समझ लें और उसके बारे में जान लें। अगर वो व्यक्ति आपको भरोसेमंद लगता है। तभी उससे अपने बारे में कोई भी जानकारी साझी करें। दरअसल, लोग कई प्रकार से आपको ठगी का शिकार बना सकते है। ऐसे में हर कदम पर एक्टिव रहें और ध्यान से लोगों से डील करें।

online dating karein
अगर आप पहली बार किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप को ट्राई कर रहीं हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखें। चित्र:शटरस्टॉक

2. डेटिंग पार्टनर की जानकारी जुटाएं

डेंटिंग एप्स पर बहुत से लोग हमें एक साथ मिलते हैं। अगर आपकी किसी व्यक्ति से दोस्ती हो जाती है और वो व्यक्ति आपको बार बार मिलने के लिए कंविंस कर रहा है, तो पहले उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर लें। इस चीज़ को समझें कि कोई व्यक्ति आपसे क्यों मिलना चाहता है। हर कदम पर आपको सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। जहां तक संभव हो मिलने का प्लान पोस्टपॉन करते रहें। इससे आप उस व्यक्ति को और भी बेहतर तरीके से जान पाएंगे।

3. मुलाकात के लिए जल्दबाज़ी न करें

अधिकतर कपल्स कुछ दिनों की बातचीत के बाद मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसका कई बार नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है। अगर आप किसी रिलेशन को लेकर सीरियस हैं, तो पहले उस व्यक्ति के बारे में जान लें। डेटिंग एप पर मिलने के अलावा आप फोन पर भी उससे कुछ देर के लिए बात करें। इसके अलावा विडियोकॉल (Videocall) के ज़रिए भी आप व्यक्ति से कम्यूनिकेट कर सकती है, ताकि आप उसके व्यवहार और बोलचाल के तरीके को जान सकें।

4. पर्सनल डिटेल्स और पिक्चर्स शेयर करना हो सकता है जोखिम भरा

अगर आप डेटिंग एप के ज़रिए किसी व्यक्ति को पसंद करने लगी हैं, तो भी उससे अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी निजी पिक्चर्स या डिटेल्स शेयर न करें। इससे वो व्यक्ति आपको कई तरह से ब्लैकमेल कर सकता है। साथ आपकी डिटेल्स का मिसयूज़ भी कर सकता है। जो आपके लिए मुश्किलों से भरा हो सकता है। बातें में आकर इमोशनल हो जाने से आपको उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Online dating ke khatre
रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखना ज़रूरी है। दरअसल, वे रिश्ते जिनकी बुनियाद झूठ पर टिकी होती है। वे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

5. रिश्ते में पारदर्शिता बनाएं रखें

खुद को वैसा ही दिखाएं और बताएं, जैसे आप असल जिंदगी में है। इससे दोनों लोगों में प्यार और विश्वास की भावना बढ़ने लगती है। अपने रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखना ज़रूरी है। दरअसल, वे रिश्ते जिनकी बुनियाद झूठ पर टिकी होती है। वे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते हैं। ऐसे में अपने आप को खुशहाल रखने के लिए किसी के साथ कोई धोखा न करें। अगर आप गलत तरीके से खुद को प्रिटेंड करती है, तो आगे चलकर आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

पोल

ज्यादातर औरतें करवा चौथ व्रत रखती हैं, क्योंकि…

ये भी पढ़ें- खराब गट हेल्थ भी हो सकती है स्किन की अर्ली एजिंग के लिए जिम्मेदार, स्किन फ्रेंडली फूड्स को करें आहार में शामिल

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख