scorecardresearch

Bhramari Pranayama : तनाव या एंग्जाइटी से ओवरकम होना चाहती हैं, तो इस तरह करें भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास

Bhramari Pranayama : भ्रामरी प्राणायाम के साथ निरंतर गुंजन होता है। यह मन पर सूदिंग इफेक्ट डालता है। यह शरीर को रिलैक्स कर स्ट्रेस दूर करता है। स्ट्रेस दूर करने के लिए जानते हैं भ्रामरी प्राणायाम करने का सही तरीका।
Updated On: 29 Nov 2023, 03:25 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
bhramari pranayama shanti pradan karta hai.
योग से करें अपने शरीर को 7 चक्रों को संतुलित। चित्र : अडोबी स्टॉक

योग से स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है। योग से कई तरह के रोगों से बचाव हो सकता है। योग में प्राणायाम भी शामिल है, जो फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है। प्राणायाम में सांस लेने की क्रिया पर नियंत्रण विकसित किया जाता है। यह रोजमर्रा के तनाव या एंग्जाइटी से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका हो सकता है। सबसे अच्छी बात है कि इसे कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है। भ्रामरी प्राणायाम उनमें से एक है। भ्रामरी प्राणायाम दिमाग को शांत कर स्ट्रेस रिलीज (bhramari pranayama for stress release) करता है।

क्या है भ्रामरी प्राणायाम (Bhramari Pranayama) ?

योगाचार्य कौशल किशोर बताते हैं, ‘प्राणायाम सांस लेने और छोड़ने का योग है। यह सांस लेने के पैटर्न और भावनात्मक स्थिति के बीच संबंध बनाता है। यह एंग्जाइटी, घबराहट, क्रोध, उत्तेजना, भय जैसी नकारात्मक भावनात्मक स्थितियों को खत्म करने में मदद करता है।

भ्रामरी प्राणायाम सांस की एक तकनीक है। भ्रामरी शब्द भ्रमर अर्थात भौंरा से बना है। भ्रामरी योग करते समय सांस छोड़ते समय गुनगुनाहट की ध्वनि उत्पन्न होती है। यह मधुमक्खी की भिनभिनाहट जैसा लगता है। इसे सभी आयु वर्ग के लोग आसानी से कर सकते हैं। भ्रामरी योग के साथ निरंतर गुंजन होता है, जो मन पर सुखदायक प्रभाव पैदा करता है। यह शरीर को विश्राम की स्थिति में रखता है।’

दो प्रकार की होती है  मुद्रा ( 2 Types of Bhramari Pranayama)

टाइप 1 (Type 1 Bhramari Pranayama)

भ्रामरी प्राणायाम में गुनगुनाती ध्वनि के साथ सांस लेना और छोड़ना होता है। यह शणमुखी मुद्रा (Shanmukhi mudra) के बिना किया जाता है।

टाइप 2 (Type 2 Bhramari Pranayama)

योगाचार्य कौशल किशोर बताते हैं, ‘इसका अभ्यास शनमुखी मुद्रा के साथ किया जाता है। इसमें आंखें तर्जनी और मध्यमा उंगलियों से, मुंह अनामिका और छोटी उंगलियों से और कान अंगूठे से बंद किए जाते हैं। फिर गुनगुनाती ध्वनि के साथ सांस लेना और छोड़ना होता है।’

यहां जानिए इसे करने का सही तरीका (How to do Bhramari Pranayama in the right way)

सही तरीके से करने पर भ्रामरी प्राणायाम का अधिकतम लाभ मिल सकता है।
इसकी शुरुआत ध्यान मुद्रा से की जा सकती है।
बैठते समय रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए कंधों को फैला लें।

dhyaan se confidence badhta hai.
भ्रामरी प्राणायाम की शुरुआत ध्यान मुद्रा से की जा सकती है।  चित्र : शटरस्टॉक

टाइप 1

भ्रामरी प्राणायाम करने के लिए आंखें बंद करें और नाक से गहरी सांस लें।
सांस पर नियंत्रण रखते हुए मधुमक्खी की भिनभिनाहट जैसी गहरी और स्थिर गुंजन ध्वनि निकालते हुए धीरे-धीरे सांस (bhramari pranayama for stress release) छोड़ें।
इसकी दो-तीन बार पुनरावृत्ति की जा सकती है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

टाइप 2

भ्रामरी प्राणायाम के लिए सीधे बैठें। आंखें तर्जनी और मध्यमा उंगलियों से, मुंह अनामिका और छोटी उंगलियों से और कान अंगूठे से बंद कर लें।
आई बॉल पर बहुत हल्का दबाव डालें।
सांस पर नियंत्रण रखते हुए मधुमक्खी की भिनभिनाहट जैसी गहरी और स्थिर गुंजन ध्वनि निकालते हुए धीरे-धीरे सांस छोड़ें।
निम्न से मध्यम स्वर वाली भ्रामरी के छह चक्र करें।अपने हाथ नीचे कर लें और प्रभाव देखें।
इसे दो या अधिक राउंड के लिए दोहराएं।

जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है नियमित अभ्यास (Bhramari Pranayama Benefits)

योगाचार्य कौशल किशोर के अनुसार, अगर आप तनाव और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं, तो भ्रामरी प्राणायाम (bhramari pranayama for stress release) जरूर करें। यह तनाव दूर करने और शरीर की उपचार क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह मन को शांत कर सकता है। यह खुशी और शांति देकर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ा सकता है। यह आत्म-सम्मान विकसित करने और दिमाग और शरीर के बीच समन्वय बढ़ाने में मदद कर सकता है।

bhramari pranayama negative thoughts ko door karta hai.
अगर आप तनाव और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं, तो भ्रामरी प्राणायाम जरूर करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

नकारात्मक भावनाओं को खत्म करने में मदद

भ्रामरी प्राणायाम के नियमित अभ्यास से क्रोध, उत्तेजना, हताशा और भय जैसी नकारात्मक भावनाओं को खत्म करने में मदद (bhramari pranayama for stress release) मिल सकती है। यह अनिद्रा को कम करने में मदद करता है। यह मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ा सकता है। यह ध्यान और एकाग्रता के लिए उपयोगी प्राणायाम हो सकता है। यह दिमाग पर सूदिंग प्रभाव डाल कर माइग्रेन को खत्म करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें :-Bedtime Yoga Poses : आपको रिलैक्स कर गहरी नींद लाने में मदद करते हैं ये 4 योगासन, इस तरह करें अभ्यास

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख