scorecardresearch

खाना खाने के बाद आते हैं नींद के झोंके, तो ये 4 कारण हो सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार

खाने के बाद आने वाली सुस्ती का कनेक्शन फूड और माइंड दोनों से ही है। जानते हैं खाना खाने के बाद आने वाली सुस्ती के कारण और इससे बचने के उपाय भी।
Published On: 20 Sep 2023, 02:57 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
post meal laziness kaise karein dur
जानते हैं खाना खाने के बाद आने वाली सुस्ती के कारण और इससे बचने के उपाय भी। चित्र : एडॉबीस्टॉक

दोपहर का खाना खाने के बाद अक्सर लोगों को नींद के झोंके परेशान करने लगते हैं। धीरे धीरे आंखें बंद हो जाती है और हम नींद की छोटी सी झपकी ले लेतें हैं। कई बार आस पास के लोगों के लिए हंसी का भी पात्र बन जाते हैं। दरअसल, देर तक काम करने से शरीर में थकान का भी अनुभव होने लगता है। इसके चलते आप काम पर फोक्स नहीं कर पाते हैं और लेजी हो जाते हैं। खाने के बाद आने वाली सुस्ती का कनेक्शन फूड और माइंड दोनों से ही है। जानते हैं खाना खाने के बाद आने वाली सुस्ती (post meal laziness) के कारण और इससे बचने के उपाय भी।

इस बारे में बातचीत करते हुए मणिपाल हास्पिटल गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा ने खाने के बाद नींद आने के कारणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खाना खाने के बाद शरीर में सेरोटोनिन हार्मोंन serotonin hormone) अधिक मात्रा में रिलीज होता है। जो आपके मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है। इससे आपका मूड और स्लिप दोनों पर असर दिखता है। दरअसल, प्रोटीन रिच डाइट (Protein rich diet) लेने से बॉडी में ट्रिप्टोफैन बढ़ता है, जिससे लंच के बाद नींद के झोके आने लगते हैं।

जानते हैं बार बार आने वाली नींद के कारण

1. गलत स्लीपिंग हैबिट्स

अधिकतर लोग देर रात तक ऑफिस वर्क या एजॉयमेंट की वजह से जगे रहते हैं। इससे उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है, जो उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं, तो इसका असर आपके स्वस्थ्य के अलावा वर्क पर भी दिखने लगता है। ऐसे में नियमित तौर पर रात को पूरी नींद लें और सुबह समय से उठें। तो फिर आप इस समस्या से बच सकते हैं।

sleeping pattern
ऐसे लोगों का अपने स्लीप पैटर्न पर बिल्कुल भी कंट्रोल नही रहता।। चित्र; एडोब स्टॉक

2. खान पान का रखें ख्याल

कई बार हम अपनी मील में उन फूड्स को शामिल कर लेते हैं, जिससे सुस्ती और नींद की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, अण्डा, पनीर, मीट, मछली और सोया बीन्स में ट्रिपटोफिन नाम का अमिनो एसिड पाया जाता है। जो शरीर में सेरोटॉनिन हार्मोन रिलीज़ करता है और वो बार बार आने वाली नींद की वजह बनने लगता है।

3. ओवरइटिंग करना

बहुत बार ज्यादा खाना खाने से भी सुस्ती और निद्रा बढ़ने लगती है। अधिक मात्रा में खाना डाइजेस्ट करने के लिए पाचनतंत्र में ब्लड की सप्लाई बढ़ जाती है। इसका असर मस्तिष्क पर पड़ता है और आप खुद को थके हुए महसूस करने लगते हैं।

4. फिजिकल एक्टिविटी न होना

अगर आप दिनभर में कुछ वक्त फिजिकल एक्टिविटी के लिए नहीं निकालती हैं, तो इससे आप दिनभर सुस्ती और आलस्य से घिरी रहती है। इस चीज़ का असर वर्क प्रोडक्टिविटी पर भी दिखने लगता है। समय पर काम पूरा न कर पाना और दिनभर चिंतित रहना इसका मुख्य कारण है।

इस समस्या से बाहर निकलने के उपाय

1. स्माल पोर्शन में खाने को डिवाइड करें

एक बार में ज्यादा खाना खाकर ओवरइटिंग करने की जगह लंच को छोटी मील्स में डिवाइड कर लें। इससे पाचन में भी आसानी होगी और बार बार लगने वाली भूख से भी बचा जा सकता है। इससे नींद आने की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

2. वर्कआउट के लिए समय निकालें

साइकलिंग, स्विमिंग और रनिंग के अलावा कुछ वक्त एक्सरसाइज़ या योग के लिए निकालें। इससे आपका शरीर एक्टिव और एनर्जेटिक बना रहता है। आलस की समस्या हल हो जाती है और आप हर कार्य को लेकर उत्साहित रहते हैं।

Workout ke liye samay nikaalein
साइकलिंग, स्विमिंग और रनिंग के अलावा कुछ वक्त एक्सरसाइज़ या योग के लिए निकालें।

3. हेल्दी फूड को करें डाइट में शामिल

बॉडी को हेल्दी बनाए रखने के लिए मौसमी फल और सब्जियों को डाइट में शामिल करे। इसके अलावा फ्राइड और स्पाइसी फूड को मील का हिस्सा न बनाएं। इससे आप खुद में लॉस ऑफ एनर्जी महसूस करते हैं। सभी पोषक तत्वों को उचित मात्रा में डाइट में एड करें।

4. खाना खाने के बाद बैठनें से बचें

अगर आप खाना खाने के बाद बैठ जाते हैं, तो इससे आप मोटापे और आलस्य दोनों का ही शिकार होने लगते हैं। ऐसे में खाना खाने के बाद कुछ देर के लिए टहलें और स्टैण्डिंग डेस्क पर वर्क करें। इससे आप एक्टिव बने रहते हैं और नींद की समस्या अपने आप खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Vegetables for diabetes : दवा के साथ-साथ इन 5 सब्जियों का भी करें नियमित सेवन, रहेगा ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख