पेट के राइट साइड यानी की दाहिनी ओर लोगों को अक्सर दर्द का अनुभव होता है। आमदौर पर यह दर्द अपच, गैस की वजह से हो सकता है। वहीं यह ऐसी समस्या है जो थोड़ी देखभाल और प्रिकॉशन लेने से 1 से 2 दिन में ठीक हो जाती है। परंतु आपके दाहिनी ओर का पेट दर्द केवल इन्हीं समस्याओं तक सीमित नहीं है, यह कई अन्य गंभीर समस्याओं की वजह से भी हो सकता है। जिसे समय रहते समझ कर इलाज शुरू करवाना बेहद महत्वपूर्ण है। अन्यथा बाद में पछतावा के अलावा कुछ नहीं बचता।
हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर जेन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मुंबई के डायरेक्टर और गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ रॉय पांडेकर से बात की। डॉक्टर ने पेट के दाहिनी ओर होने वाले दर्द के कुछ सामान्य और गंभीर दोनों कारणों पर चर्चा की है। तो चलिए समझते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है (pain in right side of stomach)।
यह समझने से पहले की पेट के दाहिनी ओर दर्द क्यों होता है, यह जानना महत्वपूर्ण है कि उस क्षेत्र में शरीर के कौन से अंग हैं।
लिवर : पसलियों के ठीक नीचे एक फुटबॉल के आकार का लिवर पाचन और रक्त को छानने में मदद करता है।
गॉलब्लैडर: लीवर के नीचे पाया जाने वाला, पित्ताशय यानी कि गॉलब्लैडर एक छोटा, नाशपाती के आकार का अंग है जो पित्त को संग्रहीत करता है। पित्त पाचन के लिए एक आवश्यक फ्लूइड होती हैं।
पेनक्रियाज: पाचन और ब्लड शुगर रेगुलेशन करने में मदद करता है। यह पेट के निचले हिस्से में लिवर के आसपास होता है।
डुओडेनम: छोटी आंत का यह भाग एक संयुक्त नली है जो पेट से जुड़ती है। यह भोजन को बाइल और डाइजेस्टिव जूस के साथ मिलाकर पाचन में सहायता करता है।
दाहिनी किडनी: डायाफ्राम के नीचे और लिवर के पीछे पाया जाता है, दाहिना किडनी बीन के आकार की होती है और बाएं किडनी के साथ, यूरिन के उत्पादन के लिए खून में मौजूद एक्स्ट्रा फ्लूइड को फ़िल्टर करने में मदद करती है।
ऐसेंडिंग कोलन: ऐसेंडिंग कोलन बड़ी आंत का हिस्सा है, जो पेट को पार करने के लिए बाईं ओर झुकने से पहले सीकुम (छोटी और बड़ी आंतें जुड़ने वाली थैली के पास) में अपने मूल से ऊपर उठता है।
अपेंडिक्स: बड़ी आंत से जुड़ा अपेंडिक्स एक छोटी, पतली ट्यूब जैसी होती है। अभी तक शरीर के भीतर इसका कार्य पूरी तरह से समझा नहीं गया है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंराइट ओवरी: अंडाशय महिला प्रजनन प्रणाली में अंडाकार आकार की ग्रंथियों की एक जोड़ी है, जो गर्भाशय के दोनों ओर स्थित होती है। ओवरी आपके अंडे का उत्पादन और इसे स्टोर करते हैं।
राइट फैलोपियन ट्यूब: फैलोपियन ट्यूब महिला प्रजनन प्रणाली में ट्यूबों की एक जोड़ी होती है जो गर्भाशय के दोनों ओर स्थित होती है। ये वे ट्यूब हैं जिनसे अंडे अंडाशय से गर्भाशय तक जाते समय नीचे जाते हैं।
पेट के दाहिने और दर्द होने का एक सबसे सामान्य कारण इंटेस्टाइन में बनने वाला गैस होता है। ब्लोटिंग के साथ ही पेट में भारीपन महसूस होना और पेट में सूजन आ जाना गैस के कुछ सामान्य लक्षण हैं। वहीं इस दौरान पेट में दर्द का अनुभव होता है।
यह भी पढ़ें : Love handles : पेट की चर्बी से इतना भी क्या प्यार, यहां जानिए लव हैंडल से छुटकारा पाने के फिटनेस टिप्स
पेट के दाहिने ओर दर्द होने के अन्य सामान कारण में शामिल है इनडाइजेशन, यानी कि अपच। यह अपने साथ छाती में जलन, पेट में भारीपन, डकार गैस और जी मचलने जैसे लक्षण लेकर आता है। अपच की समस्या बिल्कुल सामान्य है, जिसकी वजह से पेट के राइट साइड में हल्के दर्द का एहसास हो सकता है।
अपेंडिसाइटिस अपेंडिक्स में होने वाले सूजन को कहते हैं, जिसकी वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम ब्लॉक हो जाता है। वहीं ऐसे में पेट में तेज दर्द खास कर बेली बटन के आसपास असहनीय दर्द का अनुभव होता है। वहीं दर्द धीरे-धीरे पेट के दाहिने हिस्से में होना शुरू हो जाता है। उसके अलावा भूख की कमी, उल्टी, बुखार जी मचलने जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।
किडनी इन्फेक्शन को पायलोनेफ्राइटिस भी कहते हैं। यह एक प्रकार का यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन है, जो ब्लैडर से ट्रैवल करते हुए किडनी तक पहुंच जाता है। किडनी इन्फेक्शन और अन्य यूटीआई बैक्टेरियम के कारण होते हैं। इस स्थिति में पेट की दाहिने ओर दर्द होने के साथ ही ठंड, बुखार और यूरिन करते वक्त दर्द का अनुभव होता है।
किडनी स्टोन को नेफ्रोलिथियासिस भी कहते हैं यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब किडनी में सॉलिड क्रिस्टल मटेरियल बनना शुरू होता है। कई बार हमारे शरीर से स्टोन आसानी से पास हो जाती है, परंतु कुछ मामलों में यह यूरिनरी ट्रैक को ब्लॉक कर देती है, जिसकी वजह से यूरिन करते वक्त दर्द का अनुभव होता है।
यह दर्द लंबे समय तक रह सकता है या फिर कुछ-कुछ देर पर आपको प्रभावित करता है। इस दौरान पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होने के साथ ही यूरिन में ब्लड आ सकता है, ठंड और बुखार, उल्टी, यूरिन पास करते हुए जलन और यूरिन से गंदी बदबू आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें ओवरी के बाहर असामान्य रूप से टिश्यू की ग्रोथ होने लगती है। एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित लोगों को पेट दर्द का अनुभव होने की संभावना बिना किसी समस्या वाले लोगों की तुलना में 13 गुना अधिक होती है। क्रोनिक पेट दर्द के अलावा, एंडोमेट्रियोसिस के कारण सूजन, कब्ज, पेनफुल पीरियड और इनफर्टिलिटी का सामना करना पड़ता है।
ओवेरियन सिस्ट तरल पदार्थ से भरी थैली होती हैं जो ओवरी में विकसित हो जाती है। इस स्थिति में आमतौर पर कोई लक्षण नजर नहीं आते। यदि वे लक्षण पैदा करते हैं, तो आपको पेट के निचले हिस्से में सिस्ट के किनारे हल्का दर्द हो सकता है। यदि सिस्ट फट जाए तो आपको अचानक, तेज दर्द महसूस हो सकता है। यदि सिस्ट के वजन के कारण ओवरी पर भार पड़ता है तो भी आपको दर्द महसूस हो सकता है।
यह भी पढ़ें : इको फ्रेंडली सूती कपड़ों को वॉर्डरोब में शामिल करना क्यों है ज़रूरी, हम बताएंगे आपको