scorecardresearch

Teacher’s Day 2023 : वर्क प्रेशर से जूझ रही टीचर्स, मेंटल हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

प्रोफेशन की कठिन जिम्मेदारियाँ, सख्त नियम और कर्तव्य कभी.कभी अत्यधिक काम के दबाव का कारण बन जाते है। जानते हैं ओंटोलॉजिस्ट आशमीन मुंजाल से कि किस प्रकार टीचर्स रख सकती हैं अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल।
Written by: Aashmeen Munjaal
Published On: 4 Sep 2023, 04:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Mental health ka rakhein aise khayal
मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए टीचर्स करें इन टिप्स को फॉलो । चित्र : शटरस्टॉक

दिनभर ब्लैकबोर्ड पर चॉक से बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की रूपरेखा तैयार करने वाले अध्याप्क ईश्वर का वो रूप है, जो हर बच्चे के व्यक्तित्व का विकास करने में अहम रोल अदा करते हैं। गुरू के लिए अपने सभी शिष्य एक सामन है। वे बच्चों के एजुकेशनल स्क्लि्स के अलावा उनकी मेंटल हेल्थ और बिहेवियर मैनेजमेंट पर भी पूरा फोक्स करते हैं। टीचिंग प्रोफेशन को समाज में महत्वपूर्ण दर्जा दिया जाता है। आकर्षक व्यवसायों में से एक होने के बावजूद इसमें भी बहुत सी कठिनाइयाँ मौजूद हैं। प्रोफेशन की कठिन जिम्मेदारियाँ, सख्त नियम और कर्तव्य कभी.कभी अत्यधिक काम के दबाव का कारण बन जाता है। जानते हैं ओंटोलॉजिस्ट आशमीन मुंजाल ((Oncologist, Aashmeen munjaal) )से कि किस प्रकार टीचर्स रख सकती हैं अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल (tips for teachers battling work pressure)।

इस बारे में शुक्राना ग्रेटीटयूट फाउंडेशन की फाउंडर और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट, ओटोलॉजिस्ट आशमीन मुंजाल (Oncologist, Aashmeen munjaal) का कहना है कि शिक्षकों के लिए अपनी मेंटल हेल्थ  का ख्याल रखना ज़रूरी है। उन्हें अपनी मेंटल वेलनेस को प्राथमिकता देनी चाहिए। दरअसल, इसका असर उनके छात्रों पर भी दिखने लगता है। इनके मुताबिक काम के दबाव से निपटने के लिए टीचर्स (teachers) को इन टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए।

मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए टीचर्स करें इन टिप्स को फॉलो

1. ब्रेक के लिए समय निर्धारित करें

इसमें कोई दोराय नहीं है कि काम पूरा होने के बाद आपका दिमाग तनाव (stress) रहित होने लगता है। टीचर्स को खुद को चिंताओं से मुक्त रहने के लिए कुछ वक्त ब्रेक के लिए तय करना चाहिए, ताकि वे उनके दिमाग को सुकून मिल सके। ऐसे में शिक्षक को वर्क प्लानिंग के अलावा ब्रेक के लिए अलग समय निर्धारित करने की आवश्यकता है।

Teachers ke liye break bhi hai zaruri
शिक्षकों को वर्क प्लानिंग के अलावा ब्रेक के लिए अलग समय निर्धारित करने की आवश्यकता है। चित्र : शटरस्टॉक

2. आत्म देखभाल है ज़रूरी

बच्चों को दिनभर पढ़ाने के बाद कुछ वक्त खुद के लिए निकालना भी बेहद ज़रूरी है। दरअसल, एक के बाद एकक्लासिस लेने के बाद टीचर्स (teachers) का माइंड एग्जॉस्ट होने लगता है, जो सिरदर्द और एंग्जाइटी का कारण बन जाता है। ऐसे में टीचर्स के माइंड को समय.समय पर रिफ्रेश होने की जरूरत है। इसके लिए टीचर्स को अपने खाली समय में अपनी पसंदीदा एक्टिविटी, बागवानी या वॉक करनी चाहिए। इसके अलावा आप कुछ देर अपनी बॉडी को आराम भी अवश्य दें।

3. मेडिटेशन को बनाएं अपने रूटीन का हिस्सा

एक शिक्षक के तौर पर ध्यान और विश्राम प्रथाओं को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना ज़रूरी है। इससे न केवल फोकस बढ़ता है बल्कि तनाव भी कम होने लगता है। इसके लिए रूटीन में डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ (Deep breathing exercise) को एड करें। इसके अलावा वॉक और जॉगिंग भी आपको तरोताज़ा करने में सहायक साबित होती है।

different types of meditation
यह एक ऐसी क्रिया है, जो आपके समग्र स्वास्थ्य में सकारात्मक्ता लाती है. चित्र : शटरस्टॉक

4. डिजिटल कैलेंडर करें इस्तेमाल

खुद को थकान से बचाने के लिए टीचर्स (Teachers) को अपने कार्यों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। इसके लिए टीचर्स न केवल अपने वर्कप्लेस (Workplace) को मैनेज करना चाहिए बल्कि प्रोजेक्टस से लेकर असाइनमेंटस की योजनाओं को तैयार करने के लिए डिजिटल कैलेंडर इस्तेमाल करना चाहिए।

5. सकारात्मक दृष्टिकोण है ज़रूरी

जब तक शिक्षक( Teacher) सीखने और प्रोफेशनली विकसित होने के इच्छुक रहते हैं, तब तक लर्निंग कभी बंद नहीं होती है। उन्हें अपनी उपलब्धियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। कार्य क्षेत्र में रहना कभी.कभी थका देने वाला हो सकता है। उन्हें हमेशा अपने विचारों को अपग्रेड और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए। एक शिक्षिका को हमेशा याद रखना चाहिए कि अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखकर वह खुद को अधिक प्रतिबद्ध साबित कर सकेगी।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

ये भी पढ़ें- रूल ऑफ थ्री रख सकता है आपको एंग्जाइटी और चिड़चिड़ेपन से दूर, जानिए क्या है यह

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
Aashmeen Munjaal
Aashmeen Munjaal

Aashmeen Munjaal is an Ontologist,Mental Health & Relationship Expert and founder of Shukrana Gratitude Foundation. She is a certified ontologist for the past ten years, and currently imparting knowledge of the quantum universe through her online classes and academy of Magic Words

अगला लेख