Signs of jealousy: ईर्ष्या करने वाले लोगों में दिखाई देते हैं ये 5 संकेत, बिना लाउड हुए इस तरह करें डील

आपके साथ दिनभर रहने वाला कौन सा व्यक्ति आपके प्रति सच्ची निष्ठा रखता है और कौन आपसे जलन करता है। ये जान पाना बेहद मुश्किल काम है। मगर कुछ संकेतों की मदद से ईर्ष्यालु लोगों की पहचान करना आसान हो जाता है
JEALOUSY RISHTE KO KHRAB KR SAKTI HAI
ईर्ष्यालु व्यक्ति हर पल असुरक्षित महसूस करता है और दूसरे व्यक्ति को मानसिक और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 6 May 2024, 06:37 pm IST
  • 141
इनपुट फ्राॅम

दिन भर में घर से लेकर ऑफिस तक कई लोगों से मिलते- जुलते हैं, मगर उनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका ध्यान आपकी खूबियों पर कम और कमियों पर ज्यादा बना रहता है। वास्तव में आपके साथ दिनभर रहने वाला कौन सा व्यक्ति आपके प्रति सच्ची निष्ठा रखता है और कौन आपसे जलन करता है। ये जान पाना बेहद मुश्किल काम है। मगर कुछ संकेतों की मदद से ईर्ष्यालु लोगों की पहचान करना आसान हो जाता है। जानते हैं कि ईर्ष्यालु लोगों की कैसे करें पहचान (Signs of jealousy) और किन टिप्स की मदद से करें इस समस्या को हल।

इस बारे में बातचीत करते हुए मनोचिकित्सक डॉ आरती सिंह बताती हैं कि जलन की भावना किसी व्यक्ति के रिश्तों को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाने लगती है। ये भावना धीरे धीरे क्रोध और दुश्मनी का रूप धारण कर लेती है। इसके चलते ईर्ष्यालु व्यक्ति हर पल असुरक्षित महसूस करता है और दूसरे व्यक्ति को मानसिक और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है। ऐसे में ईर्ष्यालु व्यक्ति से संतर्क रहने का प्रयास करना चाहिए। ऐसे लोग हर पल दूसरे व्यक्ति को गलत साबित कर खुद को सर्वश्रेष्ठ बताते हैं।

ये संकेत बताते हैं कि कोई व्यक्ति आपसे ईर्ष्या करता है (Signs of jealousy) 

1. दूसरों के सामने नीचा दिखाना

वे व्यक्ति जो किसी दूसरे से ईर्ष्या करता है, उसका मकसद हर पल उसे नीचा दिखाना और खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होता है। ईर्ष्यालु व्यक्ति की नज़र हर पल उस इंसान की गतिविधियों पर टिकी रहती है, जिसमें वो कमियों की तलाश करता रहता है।

Jealous friends se bachein
कुछ लोग जब किसी व्यक्ति की तरह बनना चाहते हैं, तो खुद को उससे सर्वश्रेष्ठ साबित करने के अलावा उसे काफपी करने लगते हैं। चित्र : शटर स्टॉक

2. हर पल नकल करना

कुछ लोग जब किसी व्यक्ति की तरह बनना चाहते हैं, तो खुद को उससे सर्वश्रेष्ठ साबित करने के अलावा उसे काफपी करने लगते हैं। उसे उठने बैठन के तरीके से लेकर खान पान और पहनावे को फॉलो करते है, ताकि वे भी उन जैसे बन सकें। मगर मन ही मन उनके लिए जलन का भाव बना रहता है।

3. अपनी तुलना दूसरों से करना

वे लोग जिनका व्यवहार ईर्ष्यालु होता है। वे हर पल दूसरों से अपनी तुलना करते हैं। अगर आपका कोई दोस्त हर काम में खुद को आपसे कंपेयर करता है, तो उससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे व्यक्ति खुद को दूसरों से बेहतर बनाने का प्रयास करने लगते हैं।

4. कमियों को ढूंढ़ना

ऐसे लोग हर पल दूसरों में कमियों को तलाशने का प्रयास करते हैं। वे खुद को बेहतर और दूसरे व्यक्ति को गलत साबित करना चाहते हैं। वे अन्य लोगों की खूबियों में भी उनकी कमियों को गिनवाने का काम करते हैं।

jane kaise jealous logon se dur rahein
ऐसे लोग हर पल दूसरों में कमियों को तलाशने का प्रयास करते हैं। वे खुद को बेहतर और दूसरे व्यक्ति को गलत साबित करना चाहते हैं । चित्र शटरस्टॉक।

5. तारीफ करने से कतराना

जब हर व्यक्ति आपकी तारीफ करता है और आपके कार्यों की सराहना करता है, तो उस ऐसे लोग बेहद मायूस हो जाते हैं। वे न केवल आपके लिए गलत प्रचार करते हैं बल्कि किसी भी प्रकार की सराहना करने से हिचकते हैं। इससे रिश्तों में गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं।

ईर्ष्यालु व्यक्ति से इन 5 तरीकों से करें डील (How to deal with jealous people)

1. बातचीत करते वक्त सतर्क रहें

कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके प्रति ईर्ष्या रखता है। उससे बात करने से पहले सचेत रहना आवश्यक है। किसी अन्य व्यक्ति के बारे में अपनी भावनाओं को ऐसे व्यक्तियों से साझा करने से बचें। कम से कम समय के लिए बात करें और अपने किसी प्लान की जानकारी उसे न दें।

2. ओवर शेयरिंग से बचें

कई बार अपने दोस्तों से देर तक बात करते करते बहुत सी पर्सनल बातें शेयर करने लगते हैं। इसका फायदा अन्य व्यक्ति उठा सकता है। वे लोग जिनके मन में आपके लिए जलन की भावना है, उनसे अपनी हर बात शेयर करना आपके भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Over sharing se bachein
कई बार अपने दोस्तों से देर तक बात करते करते बहुत सी पर्सनल बातें शेयर करने लगते हैं। इसका फायदा अन्य व्यक्ति उठा सकता है। चित्र -अडोबी स्टॉक

3. व्यवहार में सकारात्मकता बनाए रखें

अगर आापको इस बात की जानकारी मिल जाती है कि कोई प्रिय मित्र आपसे ईर्ष्या करता है और वो आपके लिए गलत बातें कर रहा है, तो स्थिति को सकारात्मक रूप से हैंडल करें। इससे रिश्तो में कड़वाहट आने से बच सकती है। साथ ही व्यवहार उचित बना रहेगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. किसी बात पर बहस करने से बचें

ऐसे लोगों का प्रयास होता कि किसी भी प्रकार से दूसरे व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। ऐसे में ईर्ष्या करने वाले लोग हर पल आपके भड़काने का प्रयास करते हैं। मगर आपको बहस या चिल्लाने की जगह शांतिप्रिय ढ़ग से चीजों को हैंडल करने का प्रयास करना चाहिए।

5. चीजों को सुलझाने का प्रयास करें

बात न करना, इग्नोर करना और दूरी बनाए रखना किसी समस्या का हल नहीं होता है। ऐसे में अपने दोस्त से बातचीत करें और गलत फहमियों को दूर करने का भी प्रयास करें। किसी भी समस्या के रूट कॉज को जानना बेहद आवश्यक है, जिससे बढ़ रही दूरियों को दूर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- प्यार के अलावा ये 4 चीजें हैं लंबे और मजबूत रिश्ते की गारंटी, रिलेशनशिप एक्सपर्ट बता रहे हैं इनकी जरूरत

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख