प्यार के अलावा ये 4 चीजें हैं लंबे और मजबूत रिश्ते की गारंटी, रिलेशनशिप एक्सपर्ट बता रहे हैं इनकी जरूरत

आप किसी से कितना प्यार करते हैं, यह रिश्ते की गारंटी नहीं है, बल्कि आप उस प्यार को निभाने के लिए कितनी समझदारी से व्यवहार करते हैं, यह ज्यादा जरूरी है। यहां ऐसी ही 4 जरूरी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं।
जितनी मजबूत नींव होगी, इमारत के लंबे समय तक टिके रहने की गारंटी होगी। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 3 May 2024, 11:22 am IST
  • 123

किसी रिश्ते में हमेशा खुश रहने की कोई गारंटी नहीं है। तब भी जब आपको अपनी पसंद का कोई पार्टनर मिला हो। रिश्ता कोई भी हो, उसमें नोक-झोंक और असहमतियां होना स्वभाविक है। रिश्ते में ईमानदार होना भी झगड़े न होने की गारंटी नहीं हो सकता। यही वजह है कि रिलेशनशिप एक्सपर्ट रिश्ते के लिए प्यार के साथ-साथ कुछ और चीजों का होना भी जरूरी बताते हैं। यहां हम उन 4 पिलर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके रिश्ते को मजबूत और लंबे समय तक चलाने के लिए जरूरी हैं।

जितनी मजबूत नींव होगी, इमारत के लंबे समय तक टिके रहने की गारंटी होगी। यही बात रिश्तों पर भी लागू होती है। एक स्वस्थ रिश्ता बनाए रखने के लिए मजबूत नींव की आवश्यकता होती है। इसमें विश्वास, सम्मान, साथ, समझौता और संवाद सहित कई मूल तत्व शामिल होते हैं। जब लोग इन मूल तत्वों का ध्यान रखते हैं और समर्थन करते हैं, तो उनके रिश्ते अधिक स्थिर और सुगम बनते हैं। एक अच्छे रिश्ते में, पार्टनर एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और उनके साथ सम्मानपूर्ण तरीके से बातचीत करते हैं।

love
बौद्धिक रूप से एक-दूसरे को चुनौती देने और प्रेरित करने की क्षमता एक सफल रिश्ते का एक महत्वपूर्ण घटक है। चित्र : शटरस्टॉक

ये हैं वो 4 पिलर जो किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं

1 भावनात्मक जुड़ाव

भावनात्मक जुड़ाव बनाना एक नई भाषा सीखने जैसा है, जिसे आप दिल की भाषा भी कह सकते है। एक संपन्न रिश्ते में, पार्टनर एक-दूसरे के भावनात्मक परिदृश्य में काफी संतुष्ट पाते हैं। वे खुद को और ज्यादा सुरक्षित मानने लगते हैं, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकता है, समझ और स्वीकृति के प्रति आश्वस्त होता है। यह भावनात्मक जुड़ाल रिश्ते को पोषित करता है, जिससे यह बढ़ता और परिपक्व होता है।

2 इंटैलिजेंस बैलेंस

बौद्धिक रूप से संतुलन सुनिश्चित करता है कि दोनों पार्टनर उत्तेजक चर्चाओं और बहसों में शामिल हो सकें, विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दे सकें। यह संतुलन सम्मान, जिज्ञासा और विकास को बढ़ावा देता है, बौद्धिक रूप पर समझ होने से किसी भी एकतरफा प्रभुत्व को रोका ज सकता है। बौद्धिक रूप से एक-दूसरे को चुनौती देने और प्रेरित करने की क्षमता एक सफल रिश्ते का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो आपसी विकास और समझ को बढ़ावा देता है।

3 एक हेल्दी बाउंडरी

हेल्दी बाउंडरी की अवधारणा आत्म-सम्मान को बढ़ावा देने, भावनात्मक कल्याण को सुरक्षित करने और रिश्ते को सट्रोंग बनाने का काम करती है। सीमाएं हमें दूसरों से अलग करने वाली रेखा के रूप में काम करती हैं, जो स्वायत्तता को बढ़ावा देने और सार्थक बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक हैं।

असल में हेल्दी बाउंडरी बनाने का उद्देश्य बाधाओं को खड़ा करने या दूसरों को बाहर करने के बजाय अपनी ज़रूरतों, मूल्यों और सीमाओं को मजबूती और सम्मानपूर्वक व्यक्त करना है।

रिश्ते में ईमानदार और ओपन कम्युनिकेशन को बढ़ावा देने के लिए, हेल्दी बाउंडरी स्थापित करना महत्वपूर्ण है। इससे पार्टनर बिना किसी निर्णय या प्रतिशोध के डर के अपने विचारों और भावनाओं को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने में सक्षम महसूस करते हैं।

सीमाएं हमें दूसरों से अलग करने वाली रेखा के रूप में काम करती हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

4 सेल्फ केयर

रिश्तों को बनाए रखने में समय और मेहनत की जरूरत होती है, और हर व्यक्ति के लिए अपनी देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है। अपने शारीरिक, भावनात्मक, और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को ‘सेल्फ केयर’ कहा जाता है। जब दोनों पार्टनर सेल्फ केयर को महत्व देते हैं, तो वे रिश्ते में दूसरे के लिए भी सर्वोत्तम समर्थ होते हैं।

बर्नआउट से बचने और रिश्तों को स्वस्थ संतुलन में रखने के लिए, अपनी पसंदीदा गतिविधियों के लिए समय निकालना, आराम करना, और दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताना अत्यंत आवश्यक है।

ये भी पढ़े- Okra for heart health : हेल्दी रखना है हार्ट तो इन 6 तरीकों से करें भिंडी को डाइट में शामिल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 123
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख