आपके भावनात्मक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है ओवर शेयरिंग की आदत, जानिए इसे कैसे कंट्रोल करना है

जब कोई अपने जीवन के, संघर्षों और कमजोरियों को दूसरों के सामने व्यक्त करता है, तो कई बार लोग इसे अलग तरीके से लेना शुरू कर देते हैं, और उसे आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपनी बाउंड्री का ध्यान रखना है।
Toxic co workers se rahein dur
बोलने का अच्छा अंदाज आपको किसी की नजर में भी आकर्षक बना सकता है। चित्र - शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Updated: 9 Apr 2024, 15:54 pm IST
  • 125

ओवर शेयरिंग की आदत सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं से आपके उपर हावी हो सकती है। एक ओर, व्यक्तिगत अनुभव और भावनाओं को शेयर करने से रिश्तों में संबंध, सहानुभूति और विश्वास को बढ़ावा मिल सकता है। यह लोगों को खुदको दूसरों के सामने अभिव्यक्त करने की अनुमति देता है और वे दूसरों से समझ और समर्थन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर जब कोई अपने जीवन के, संघर्षों और कमजोरियों को दूसरों के सामने व्यक्त करता है, तो कई बार लोग इसे अलग तरीके से लेना शुरू कर देते हैं, और उसे आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपनी बाउंड्री का ध्यान (oversharing) रखना है, कि कौन सी बात आपको कब और किसके सामने बोलनी हैं, और कौन सी बात आपको किसी से नहीं कहनी।

नकारात्मक प्रभाव (negative effect of oversharing) 

ओवर शेयरिंग के प्रभाव जानने के लिए हेल्थ शॉट्स ने मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल गुरुग्राम की सीनियर कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट डॉ. मुनिया भट्टाचार्य से बात की। डॉक्टर ने ओवर शेयरिंग के नकारात्मक प्रभाव पर बात करते हुए, इसे कम करने के कुछ टिप्स भी दिए हैं (oversharing side effects)। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में अधिक विस्तार से।

जानें ओवर शेयरिंग के नुकसान (oversharing side effects)

कई बार ओवर शेयरिंग के नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। अपने बारे में अत्यधिक बात करना दूसरों को असहज कर सकता है, खासकर यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी उनके समझ से अलग हो। हर किसी के सोचने समझने की शक्ति अलग-अलग होती है, ऐसे में जरूरी नहीं की हर कोई आपको और आपकी बातों को समझ सके।

1 प्राइवेसी और बाउंड्रीज का उल्लंघन 

इससे प्राइवेसी और बाउंड्रीज का उल्लंघन भी हो सकता है, इसका असर दोनों के रिश्ते पर पड़ता है, और रिश्ता स्ट्रेसफुल हो सकता है। इसके अलावा, ओवरशेयरिंग अवांछित ध्यान या निर्णय को आकर्षित कर सकती है, खासकर सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग ओवर शेयरिंग जमाने में जहां व्यक्तिगत जानकारी व्यापक दर्शकों के लिए आसानी से उपलब्ध है।

2 एंजायटी का कारण बन सकता है 

ओवर शेयरिंग होने से कई बार दूसरे लोग आपको जज करना शुरू कर देते हैं, जो आपके लिए एंजायटी का कारण बन सकता है। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को इतनी ही बात बताएं जीतने की जरूरत हो। अधिकांश ऐसा होता है को दूसरे को अपनी भावनात्मक चीजें बताते बताते उनके साथ इंटिमेसी क्रिएट कर लेते हैं, पर असल में सामने वाला ऐसा नहीं सोच रहा होता जिसकी वजह से आपको बाद में परेशानी हो सकती है।

3 हो सकती है क्रिटिसिज्म 

किसी भी व्यक्ति के साथ ओवर शेयरिंग करने से आप सामने वाले व्यक्ति के मन में खुद के लिए एक जजमेंट और क्रिटिसिज्म छोड़ देती हैं, वहीं आप मैनिपुलेशन और एक्सप्लोइटेशन के लिए वल्नरेबल हो जाती हैं। कई बार आपके द्वारा बताई गई चीजों को लेकर सामने वाला व्यक्ति उसे आपके खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू कर देता है। इसलिए हमेशा किसी भी बात को ओवर शेयर करने से बचना चाहिए।

जानें ओवरशेयरिंग को किस तरह अवॉइड करना है (How to control over sharing)

1. बोलने से पहले 1 से 2 सेकंड सोचें

जब आप किसी से कोई भी बात बताने जाती हैं, तो इससे पहले आपको से 2 सेकंड पॉज लेकर इस बारे में सोचना चाहिए। ऐसा करने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी की सामने वाले व्यक्ति को कितनी बात बतानी है। अक्सर हम बिना सोचे समझे कई ऐसी बातें कह जाते हैं, जिसे लेकर बाद में हमें पछतावा होता है।

Jaanein self talk se fayde aur nuksaan
जब आप किसी से कोई भी बात बताने जाती हैं, तो इससे पहले आपको से 2 सेकंड पॉज लेकर इस बारे में सोचना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. एक्टिव लिसनिंग स्किल्स डेवलप करें

यदि आपमें लिसनिंग स्किल्स नहीं है, तो जाहिर सी बात है आप लोगों से ओवर शेयरिंग करती होंगी। अपनी इस आदत में सुधार करने के लिए लोगों की बात को सुने और जरूरत पड़ने पर बोलें। जब आप बोलने के साथ दूसरों की बात को सुनती और समझती हैं, तो आप एक बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर पाती हैं, और ओवर शेयरिंग से बच जाती हैं।

3. अपने लोगों से उनके बारे में भी पूछें

यदि आपको ज्यादा बोलने और किसी भी बात को ओवर शेयर करने की आदत है, तो ऐसे में आपको सामने वाले व्यक्ति से भी उनके बारे में पूछना चाहिए। कई बार हम खुदके बारे में बात करते हुए, दूसरों का हाल चाल तक पूछना भूल जाते हैं। इसका प्रभाव आपके रिश्ते पर भी नजर आ सकता है। ऐसे में अपनी बात रखने के साथ ही दूसरों से भी बातें करें और उनके बारे में भी जानें।

4. बाउंड्री सेट करना है जरूरी

अपने दिमाग में अपनी पर्सनल बातों को लेकर एक बाउंड्री सेट करें। दिमाग में टॉपिक्स की एक लिस्ट तैयार कर लें, जिसमें खुदसे जुड़ी बातें सोचें की आपको कौन सी बात लोगों को कहनी है और कौन सी बात नहीं। इससे आपको मालूम रहेगा की कौन सी बात किसको और कब कहनी है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
hamesha perfectionism na talashein
अपने दिमाग में अपनी पर्सनल बातों को लेकर एक बाउंड्री सेट करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. इमोशनल होने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें

ओवर शेयरिंग पर्सन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी की जा सकती है और जब आप अपसेट या इमोशनल होती हैं, तो ऐसे में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए यदि आपको कोई भावनात्मक पोस्ट दिखाई देता है तो आप उसे अपने स्टोरी और लोगों को शेयर करती है। फिर उनके पूछने के बाद कई बार आप अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया से जुड़े दोस्तों के साथ भी शेयर करती हैं। ऐसा करने से बचें (over sharing) यह और ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- World Autism Awareness Day : भारत में भी बढ़ रहे हैं ऑटिज़्म के मामले, यहां हैं कारण और बचाव के उपाय

  • 125
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख