DASH Diet : क्या हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है यह डाइट? एक्सपर्ट से जानते हैं

हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए इन दिनों विशेषज्ञ डैश डाइट लेने की सलाह देते हैं। डैश डाइट एक हेल्दी डाइट प्लान है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। आइये जानते हैं कि यह डाइट किस तरह काम करता है?
dash diet blood pressure control karta hai.
जिन लोगों को किडनी की बीमारी है, उनके लिए भी डैश डाइट अनुकूल है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 11 Oct 2023, 09:30 am IST
  • 125

खानपान की गड़बड़ियों और लाइफस्टाइल में परेशानी होने से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या हो जाती है। इसलिए सबसे अधिक जरूरी है लिए जा रहे भोजन पर ध्यान देना। इन दिनों विशेषज्ञ डैश डाइट को हाई ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार मान रहे हैं। यह आहार एक हेल्दी डाइट योजना है, जो हाई ब्लडप्रेशर को कम करने में मदद करता है। DASH का मतलब उच्च रक्तचाप को रोकने के लिए आहार संबंधी दृष्टिकोण (DASH stands for Dietary Approaches to Stop Hypertension) है। आइये जानते हैं यह आहार कैसे हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने (DASH Diet for high blood pressure) में मदद करता है।

क्या है डैश डाइट (DASH Diet)

नुपुर पाटिल फिटनेस की फाउंडर और न्यूट्रिशनिष्ट नुपुर पाटिल बताती हैं, ‘डैश डाइट स्वस्थ भोजन योजना है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने या उसका इलाज करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह हृदय रोग से जुड़े कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद कर सकता है। इसे कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (LDL) कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। हाई ब्लड प्रेशर और हाई एलडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल हृदय रोग और स्ट्रोक के लिए दो प्रमुख जोखिम कारक हैं।’

कौन-कौन से होते हैं न्यूट्रीएंट (Nutrients in DASH Diet)

नुपुर पाटिल के अनुसार, डैश डाइट खाद्य पदार्थ मिनरल पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं। यह आहार सब्जियों, फलों और साबुत अनाज पर केंद्रित होता है। इसमें वसा रहित या कम वसा वाले डेयरी उत्पाद, मछली, पोल्ट्री, बीन्स और नट्स भी शामिल किये जाते हैं।
आहार में उन खाद्य पदार्थों को सीमित किया जाता है, जिनमें नमक की मात्रा अधिक होती है। इस तरह से सोडियम कंट्रोल किया जाता है। यह एडेड शुगर और संतृप्त वसा को भी सीमित करता है। फैटी मीट और पूर्ण वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट नहीं लिया जाता है।

डैश डाइट और सोडियम (DASH Diet and sodium intake)

मानक डैश डाइट प्रति दिन नमक को 2,300 मिलीग्राम तक सीमित करता है। यह 1 चम्मच टेबल साल्ट में मौजूद सोडियम के बराबर है। डैश डाइट लो सोडियम के तहत प्रतिदिन सोडियम को 1,500 मिलीग्राम तक भी सीमित कर सकता है। स्वास्थ्य समस्या के आधार पर इसका चुनाव किया जाता है।

whole grain len
डैश डाइट खाद्य पदार्थ मिनरल पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्या खाया जाता है (Foods in DASH Diet)

डैश डाइट एक संतुलित भोजन योजना है। आहार जीवन भर के लिए स्वस्थ हृदय भोजनशैली बनाने में मदद करता है। विशेष भोजन या ड्रिंक नहीं लिया जाता है। आहार में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर, संतृप्त वसा में कम, कम नमक वाले भोजन लिए जाते हैं

प्रतिदिन 2,000 कैलोरी वाले डैश डाइट के लिए जरूरी सर्विंग्स (Servings of DASH Diet)

अनाज: दिन में 6 से 8 सर्विंग। एक सर्विंग में 1/2 कप पका हुआ अनाज, चावल या पास्ता, 1 ब्रेड का टुकड़ा या 1 टेबल स्पून सूखा अनाज हो सकता है।
सब्जियां: एक दिन में 4 से 5 सर्विंग। एक सर्विंग में 1 कप कच्ची पत्तेदार हरी सब्जी, 1/2 कप कटी हुई कच्ची या पकी हुई सब्जियां या 1/2 कप वेजीटेबल जूस होता है।
फल: दिन में 4 से 5 सर्विंग। एक सर्विंग में एक मीडियम साइज़ फल के अलावा 1/2 कप फलों का रस होता है
वसा रहित या कम वसा वाले डेयरी उत्पाद: दिन में 2 से 3 सर्विंग। एक सर्विंग में 1 कप दूध या दही, 1 टेबल स्पून पनीर होता है।

kam fat wale dairy products len
एक सर्विंग में 1 कप दूध या दही, 1 टेबल स्पून पनीर लें। चित्र : शटरस्टॉक

ड्राई फ्रूट्स, सीड्स या बीन्स और मटर: सप्ताह में 4 से 5 सर्विंग। एक सर्विंग में 1/3 कप ड्राई फ्रूट्स, 2 बड़े चम्मच पीनट बटर, 2 बड़े चम्मच सीड्स या 1/2 कप पकी हुई सूखी बीन्स या मटर ।
वसा और तेल: दिन में 2 से 3 सर्विंग। एक सर्विंग में 1 चम्मच सॉफ्ट मार्जरीन, 1 चम्मच प्लांट बेस्ड आयल, 2 बड़े चम्मच सलाद ड्रेसिंग
मिठाइयां और एडेड शुगर: प्रति सप्ताह 5 सर्विंग या उससे कम। एक सर्विंग में 1 बड़ा चम्मच चीनी, जेली या जैम, 1/2 कप शर्बत या 1 कप नींबू पानी ।

डैश डाइट शराब का सेवन नहीं करने के लिए कहता है।
कैफीन एक कप से अधिक नहीं पीने की सलाह देता है और प्रोसेस्ड फ़ूड खाने की मनाही करता है।

यह भी पढ़ें :- Mediterranean Diet for fatty liver : क्या फैटी लिवर का रिस्क कम कर सकती है मेडिटेरेनियन डाइट? डायटीशियन दे रहीं हैं इस सवाल का जवाब

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख