scorecardresearch

रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग फ्रूट है कीवी, इन 2 रेसिपीज के साथ लें इसकी गुडनेस का लाभ

ए, बी12, बी6, ई, आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे विटामिन और खनिजों से भरपूर कीवी ब्लड सर्कुलेशन, हड्डियों के स्वास्थ्य और दृष्टि सहित विभिन्न शारीरिक कार्यों में मदद करता है।
Published On: 29 Apr 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kiwi ke fayde
कीवी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।। चित्र : शटरस्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 29 mins
Serves
Serves 02

गर्मियों का तापमान अपने सबसे चरम स्तर तक पहुंचने के साथ, हमारे शरीर की ऊर्जा को फिर से पाने के लिए रसीले, खट्टे गर्मियों के फलों में कीवी एक बहुत अच्छा विकल्प है। गर्मी, पसीना और अपच जैसी विभिन्न गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के कारण कई लोगों को गर्मी का मौसम पसंद नहीं आता। लेकिन इस मौसम में कई ऐसे फल है जो आपको ताजगी देते है। ताज़गी देने वाले खरबूजे से लेकर स्वादिष्ट आम और खट्टी हरी कीवी तक, गर्मी के मौसम में ढेर सारे फल आते हैं जो न केवल स्वाद से भरपूर होते हैं बल्कि हमारे शरीर के लिए आवश्यक स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं। तो चलिए कीवी से बनाते है आज कुछ रिफ्रेशिंग रेसिपी।

पहले जान लेते हैं कीवी खाने के फायदे

1 विटामिन और खनिजों से भरपूर

ए, बी12, बी6, ई, आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे विटामिन और खनिजों से भरपूर कीवी ब्लड सर्कुलेशन, हड्डियों के स्वास्थ्य और दृष्टि सहित विभिन्न शारीरिक कार्यों में मदद करता है।

2 पाचन में मदद करता है

कीवी में एक्टिनिडिन होता है, एक एंजाइम जो शरीर में प्रोटीन के पाचन को सुविधाजनक बनाता है और इरिटेशन बाउल सिंड्रोम वाले व्यक्तियों को राहत प्रदान कर सकता है।

Kiwi smoothie kaise banayein
कई तरह के फायदों से भरपूर इस फल में जूस, शेक्स और स्मूदीज़ के लिए खासतौर से प्रयोग किया जाता है।चित्र- अडोबी स्टॉक

3 विटामिन सी का समृद्ध स्रोत

जबकि संतरे और नींबू को अक्सर उनकी उच्च विटामिन सी सामग्री के लिए सराहा जाता है, कीवी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कीवी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है।

चलिए बनाते है कीवी की कुछ रेसिपी

1 कीवी चिया पुडिंग

पुडिंग बनाने के लिए आपको चाहिए

चिया सीड्स ⅔ कप
दूध 1 1/2 कप
एगेव सिरप 1 ¼ बड़ा चम्मच
वेनिला एक्सट्रैक्ट 1 चम्मच
छिली हुई 4 कीवी
ताजा ब्लूबेरी ½ कप
भुने हुए नारियल के टुकड़े 1 बड़ा चम्मच

ऐसे बनाएं कीवी चिया पुडिंग

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

एक कटोरे में चिया सीड्स, कोई भी दूध, सिरप और वेनिला एक्सट्रैक्ट को अच्छे से मिला लें।

छोटे-छोटे सर्विंग जार में बांट लें, ढक दें और कम से कम 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

आपके बीज ज्यादातर तरल सोख लें, उन्हें समय-समय पर हिलाते रहें।

इस बीच, 3 कीवी को एक छोटे ब्लेंडर में डालें और एक चिकनी प्यूरी बनाएं। बची हुई कीवी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

क्रीमी बेस के ऊपर कीवी प्यूरी, कटी हुई कीवी, ब्लूबेरी और टोस्टेड नारियल के टुकड़े डालकर अपने कीवी चिया पुडिंग को तैयार कर लें।

Apni diet mein add kare kiwi
अपनी डाइट में शामिल करें कीवी। चित्र:शटरस्टॉक

2 कीवी का जैम

जैम बनाने के लिए आपको चाहिए

5 कीवी, छिली और मसली हुई

अनानास का रस ¾ कप

ताजा नींबू का रस 2 चम्मच

1सेब, बिना छिले और आधे कटे हुए

1 कप गुड़

ऐसे बनाएं कीवी का जैम

कीवी को छील लें। गूदे को मोटे तौर पर चार भागों में काट लें, फिर इन्हे और छोटा कर लें।

कीवी को एक मध्यम भारी सॉस पैन में रखें। गुड़, नींबू का रस और पानी छिड़कें और धीमी आंच पर रखें। गुड़ घुलने तक हिलाएं, फिर धीमी आंच पर पकाएं ।

पकने के बाद आप इसे आलू मैशर से मैश कर सकती है। इससे बीज निकालना आसान होगा।

जब ये तैयार हो जाए, तो आंच से उतार लें और इसे कुछ मिनटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसे एक जार में पैक करके फ्रिज में रख सकते है।

ये भी पढ़े- Too much mangoes : हेल्दी हैं आम मगर ज्यादा खाने से उठाने पड़ सकते हैं ये 5 नुकसान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख