जामुनी रंग के ये 6 सुपरफूड्स ला सकते हैं आपकी त्वचा में निखार, जानिए इनके फायदे

त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए आहार में किए गए बदलाव इस समस्या को हल कर सकते हैं। बैंगनी फल और सब्जियां त्वचा को प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं। जानते हैं वो बैंगनी फल और सब्जियां, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में हैं मददगार
Jaanein purple food ke fayde
जामुनी रंग के फलों से त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचा जा सकता है, जिसस एजिंग को डिले करने में मदद मिलती है।चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 12 May 2024, 09:30 am IST
Dr. Aditi Sharma
मेडिकली रिव्यूड

स्किन को ग्लोईंग और मुलायम बनाने के लिए त्वचा पर कई प्रकार के प्रोडक्टस और होम रेमिडीज़ का प्रयोग किया जाता है। मगर स्किन संबधी समस्याओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए आहार में किए गए कुछ सामान्य बदलाव इस समस्या को हल कर सकते हैं। बैंगनी रंग के फल और सब्जियां ओवरऑल हेल्थ के अलावा त्वचा को प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं। जानते हैं वो बैंगनी फल और सब्जियां, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में हैं मददगार।

जामुनी फल और सब्जियां क्यों है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

इस बारे में डायटीशिन डॉ अदिति शर्मा बताती हैं कि जामुनी रंग के फलों और सब्जियों में मुख्य रूप एंटीऑक्सीडेंटस की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचा जा सकता है, जिसस एजिंग को डिले करने में मदद मिलती है। इनमें मौजूद विटामिन ए की मात्रा त्वचा पर उम्र से पहले दिखने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या को हल कर देती है। एक्सपर्ट के अनुसार बैंगनी फलों और सब्जियों में एंथोसायनिन पाया जाताहैं, जो एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। इनके सेवन से सेलुलर डैमेज को रोकने और सेल्फ रिपेयर में मदद मिलती हैं।

Baingni phalon ke fayde
बैंगनी फलों और सब्जियों में एंथोसायनिन पाया जाताहैं, जो एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। इनके सेवन से सेलुलर डैमेज को रोकने और सेल्फ रिपेयर में मदद मिलती हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

किन जामुनी फलों के सेवन से पाएं यूथफुल और ग्लोईग स्किन

1. बीटरूट त्वचा को बनाए यूथफुल

बीटरूट में एंटी एंजिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। इसके सेवन से त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से मुक्ति मिलती है और विटामिन और मिनरल की कीम पूरी होती है। इसमें मौजूद अल्फा लिपोइक एसिड स्किन को फ्री रेडिकल्स बचाकर यूथफुल बनाए रखने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से एक्ने और पिगमेंटेशन की समस्या भी हल होने लगती है। इसे सैलेड, जूस और स्मूदी की फॉर्म में अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

2. बैंगन स्किन सेल्स को करे रिपेयर

एगप्लांट यानि बैंगन में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस और मैंगनीज़ की मात्रा ओवरऑल हेल्थ के अलावा स्किन को भी फायदा पहुंचाता है। इसमें मौजूद विटिमिन और मिनरल त्वचा को रूखेपन, एजिंग और डार्क स्पॉटस से बचाने में मदद करते हैं। बैंगन में पाई जाने वाली नेसुनिन की मात्रा स्किन सेल्स को प्रोटेक्ट करने और रिपेयर करने में मदद करता है। इससे स्किन डलनेस दूर होने लगती है।

aapki twacha k eliye faydemand hain baengan
बैंगन में पाई जाने वाली नेसुनिन की मात्रा स्किन सेल्स को प्रोटेक्ट करने और रिपेयर करने में मदद करता है। चित्र : शटरस्टॉक

3. गाजर स्किन टैक्सचर में लाए सुधार

गहरी जामुनी और काली गाजर में बीटा कैरोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसके सेवन से सन एक्सपोज़र से त्वचा पर बढ़ने वाली जलन, खुजली और रैशेज से राहत मिलती है। इसके सेवन से स्किन टैक्सचर में सुधार आता है और एंटीऑक्सीडेंटस की उच्च मात्रा से त्वचा पर बैक्टीरियल इंफेक्शन का प्रभाव कम होने लगता है। त्वचा का मुलायम बनाने के लिए इसे आहार में अवश्य शामिल करें।

4. आलूबुखारा विटामिन सी से भरपूर

आलूबुखारे में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इससे त्वचा पर बढ़ने वाले दाग धब्बों और एक्ने की समस्या दूर होने लगती है। इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे त्वचा झाईयों और झुर्रियों से दूर रहती है। साथ ही त्वचा का लचीलापन बना रहता है।

Aloo bukhara ke fayde
आलूबुखारे में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इससे त्वचा पर बढ़ने वाले दाग धब्बों और एक्ने की समस्या दूर होने लगती है। चित्र : शटरस्टॉक

5. जामुन

जामुन में पॉलीफेनोल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। ये न केवल त्वचा को ग्लोंइग बनाने में फायदेमंद हैं बल्कि ये एक मूड बूस्टर फल भी है। इसके नियमित सेवन से विटामिन सी, फोलेट और मैगनीशियम की प्राप्ति होती है। जामुन का सेवन करने से त्वचा फ्री रेडिकल्स के खतरे से बचा रहता है। इससे स्किन संबधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

6. काले अंगूर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार काले अंगूर में एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इसके सेवन से मुँहासों की समया हल हो जाती है। इसके अलावा त्वचा को सनबर्न, वॉटर रिटेंशन और हाइपरपिग्मेंटेशन से राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें- खजूर का गुड़ सुलझा सकता है हेयरफॉल की समस्या, नोट करें इस्तेमाल का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख