हेल्दी मॉम ही दे सकती है हेल्दी बेबी को जन्म, डाइट में रखें इन 6 चीजों का ध्यान

प्रेगनेंसी से पहले सभी पोषक तत्वों को आहार में शामिल करके शरीर को स्वस्थ और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। जानते हैं कंसीव करने से पहले आहार में करें कौन से ज़रूरी बदलाव
Conceive krne se pehle iss tarah rakhein khaanpan ka khayal
कंसीव करने से पहले आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन रिच फूड होल ग्रेन, लेग्यूम्स और फॉलिक रिच फूड शामिल करें। चित्र : शटर स्टॉक
ज्योति सोही Published: 11 May 2024, 05:00 pm IST
  • 140

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। ऐसे में कंसीव करने से पहले शरीर को स्टेज के लिए प्रिपेयर करना आवश्यक है। अक्सर लोग सब्जियों और फलों को खाने से जी चुराते हुए नज़र आते हैं। मगर प्रेगनेंसी से पहले इन सभी पोषक तत्वों से को आहार में शामिल करके शरीर को स्वस्थ और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। अपनी फैमिली प्लानिंग को कॉम्प्लिकेशन से मुक्त रखना चाहती हैं, तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना आवश्यक है। जानते हैं कंसीव करने से पहले आहार में करें कौन से ज़रूरी बदलाव।

इस बारे में डायटीशिन मनीषा गोयल बताती हैं कि कंसीव करने से पहले अपने बॉडी वेट को मेंटेन करना आवश्यक है। आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन रिच फूड होल ग्रेन, लेग्यूम्स और फॉलिक रिच फूड शामिल करें। इसके अलावा दिनभर में कुछ वक्त वॉक के लिए निकालें। साथ ही जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड को अवॉइड करें। खुद को मेंटली हेल्दी रखने के लिए तनाव और एंग्ज़ाइटी से दूरी बनाकर रखें।

जानते हैं कंसीव करने से पहले रखें किन बातों का ख्याल

1. फोलेट रिच फूड लें

बच्चे को बर्थ डिफेक्टस से बचाने के लिए फॉलिक सप्लीमेंट के अलावा फॉलिक रिच फूड भी आहार में शामिल कर लें। इसके लिए आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां, खट्टे फल, बीन्स, होल ग्रेन और दालों को शामिल करें। सीडीसी के रिसर्च के अनुसार प्रेगनेंसी प्लान करने से 1 से 2 महीना पहले फॉलिक एसिड को अपने आहार में शामिल करें।

Healthy pregnancy ke liye nutrition ka khyal rakhna zaruri hai
बच्चे को बर्थ डिफेक्टस से बचाने के लिए फॉलिक सप्लीमेंट के अलावा फॉलिक रिच फूड भी आहार में शामिल कर लें। चित्र : शटरस्टॉक

2. एसिडिक बेवरेजिज़ से बचें

वे पेय पदार्थ, जिनमें अतिरिक्त शुगर एडिड होती है, उन्हें पीने से बचें। इससे शरीर में फैट्स बढ़ने लगते हैं, जो फर्टिलिटी को भी प्रभावित करता है। ऐसे में नेचुरल हेल्दी तरल पदार्थ पीएं, जिससे रिप्रोडक्टिव हेल्थ बूस्ट होने लगती है और एग की क्वालिटी भी बढ़ती है।

3. वर्कआउट करें

प्रेगनेंसी को प्लान करने से पहले शरीर को एक्टिव रखना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए दिनभर में कुछ वक्त व्यायाम के लिए निकालें। ध्यान रखें कि इस दौरान लंबे वक्त तक एक्सरसाइज़ करने से बचें। नियमित व्यायाम शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिसका प्रभाव फर्टिलिटी पर भी नज़र आने लगता है।

4. हाइड्रेट रहें

नियमित रूप से पानी पीने से शरीर में मौजूद टाक्सिंस को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। इससे शरीर में संक्रमण का जोखिम कम हो जाता है, जिससे प्रजनन क्षमता बढ़ने लगती है। दरअसल, भरपूर मात्रा में पानी पीने से ओवरीज़ हेल्दी रहती है और वेजाइनल हेल्थ उचित बनी रहती है।

Hydrate rehne ke fayde
नियमित रूप से पानी पीने से शरीर में मौजूद टाक्सिंस को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. हाई प्रोटीन डाइट लें

प्रोटीन बेस्ड फूड का सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। आहार में प्लांट बेस्ट प्रोटीन रिच फूड को शामिल करने से फर्टीलिटी बढ़ने लगती है। इसके लिए डाइट में नट्स, सीड्स, पनीर और बीन्स को शामिल करे। इससे मसल्स को मज़बूती मिलती है और शरीर में एनर्जी का स्तर भी बना रहता है।

6. शुगर इनटेक कम करें

प्रोसेस्ड फूड और शुगरी पेय पदार्थों से ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। इससे ओव्यूलेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाने और शुगर क्रेविंग से बचने के लिए फलों का सेवन करें। इससे शरीर का विटामिन और मिनरल्स की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस शरीर को फ्री रेडिकल्स के खतरे से बचाने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें-  कंसीव करने की कोशिश कर रहीं हैं, तो इन 5 एक्सरसाइज को जरूर करें अपने डेली रुटीन में शामिल

 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख