scorecardresearch

यूं लाएं कंट्रोलिंग पार्टनर के साथ रिश्तों में मधुरता

ऐसे बहुत से कारण है, जो पार्टनर को कंट्रोलिंग बनाने में मददगार साबित होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के व्यवहार को अपने प्रति बदलना चाहती हैं, तो इन स्टेप्स से ज़रूर होकर गुज़रें।
Updated On: 11 Jan 2023, 07:20 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
bossy partner se kaise deal karein
बॉसी पार्टनर की मांग दिनों दिन बढ़ने लगती है और उनकी बातों की अवहेलना करने पर वे गुस्सा दिखाते हैं। चित्र : शटर स्टॉक

दिन की शुरूआत के साथ ही खाने पीने से लेकर ऑफिस जाने तक हम अपने पार्टनर का पूरा ख्याल रखते हैं। उनकी हर छोटी बड़ी ज़रूरत पर हमारी नज़र हमेशा टिकी रहती है। कुछ ऐसा ही व्यवहार हमारे पार्टनर का भी हमारे प्रति रहता है। वे भी हर वक्त हमारी ज़रूरतों और इच्छाओं को लेकर चिंतित रहते हैं। मगर कई बार वहीं चिंता(Stress) हमारे लिए सिरदर्द(Headache) साबित होने लगती है। इसमें कोई दोराय नहीं कि हमारे पार्टर की हमारे जीवन में खास अहमियत है और वो हमारे हर फैसले में शामिल भी होते हैं। मगर फिर भी कई बार ज़रूरत से ज्यादा इंटर फेयरेंस(Interference) और कंट्रोलिंग व्यवहार रिश्ते(How to deal with controlling partner) की कड़ी को कमज़ोर करने लगते हैं। ऐसे में रिश्तों के मध्य मनमुटाव होना लाज़मी है।

अगर आपको ऐसा लगने लगे कि आपका पार्टनर भी आपको कंट्रोल(controlling relationship) करने की कोशिश कर रहा है, तो इसमें उनकी गलती निकालने से पहले खुद से कुछ सवाल ज़रूर पूछें। कि क्या आप कोई काम करने में समर्थ नहीं है या आप कोई फैसला लेने में हिचकती है।

आइए इस बारे में राजकीय मेडिकल कालेज हल्दवानी में मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत से जानते हैं कि ऐसे हालात में क्या किया जाए।

खुद पर कॉफिडेंस है ज़रूरी

अक्सर महिलाएं ऐसे बहुत से काम है, जिन्हें करने से कतराती हैं। कोई गाड़ी चलाने से हिचकती है, तो कोई फाइनेंस से संबधित कार्यों को पति पर डाल देती है। ऐसे में अब पार्टनर कई बार परेशानी महसूस करने लगते हैं। ऐसी सिचुएशन में उनका रवैया कंट्रोलिंग(controlling nature) होने लगता है। वे अपनी पत्नी को कमतर आंकने लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ हम भी पति को स्पेस देते चले जाते हैं। नतीजन उनका व्यवहार दिनों दिन कड़क होने लगता है और हम अपना आत्मविश्वास खोते चले जाते है। रिश्तों में अगर आप बराबरी का दर्जा वाकई चाहती हैं, तो खुद पर आत्मविश्वास बनाए रखें।

khud par aatm vishwas banayein rakhein
रिश्तों में अगर आप बराबरी का दर्जा वाकई चाहती हैं, तो खुद पर आत्मविश्वास बनाए रखें। चित्र शटर स्टॉक

पति को समझें

विशेषज्ञों के मुताबिक बहुत बार पार्टनर के कुछ कहने पर हम रिएकट करने लगते हैं। जो पूरी तरह से गलत है। अगर आपका जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ है, तो शांति से उन्हें सुने। साथ ही उस समस्या का उपाय निकालें। इसके अलावा उस कारण को जानने की कोशिश करें कि क्यों आपके पार्टनर के रैवये में बदलाव नज़र आने लगता है। जिससे पति का बर्ताव दिनों दिन बदल रहा है। इसके अलावा आपके विचारों में पॉज़िटिविटी का होना भी ज़रूरी है, जो आपको इस मुश्किल घड़ी से निकालने में हिम्मत देती है।

आउटिंग पर जाएं

डॉ युवराज पंत के मुताबिक अपने पार्टनर को समझने के लिए वीकेण्ड प्लान करें। क्यों कि कई बार तनाव भी कंट्रोलिंग बिहेवियर का कारण साबित हो सकता है। ऐसे में दो लोगों को समझने के लिए कुछ वक्त बातचीत करना और एक साथ समय बिताना जरूरी है। इस दौश्रान इस बात को समझने की कोशिश करें कि आपकी ऐसी कौन सी कमियां है, जिससे रिश्ते में दूरी आ रही है।

पार्टनर की मनमानी को न मानें

हर बात में खुद को बेहतर समझने की आदत पार्टनर में धीरे धीरे डिवेलप होती है। जो आगे चलकर ईगो और जिद्दीपन का रूप ले लेती है। ऐसे में पार्टनर को समय समय पर उनकी गलती का एहसास करवाएं। अगर वो किसी गलत बात के लिए जिद्द कर रहे है या दबाव बना रहे हैं। तो उन्हें सीधेतौर पर मना करना सीखें। ताकि उन्हें भी अपनी गलती का एहसास हो पाएं।

relationship problems
इस बात को समझने की कोशिश करें कि आपकी ऐसी कौन सी कमियां है, जिससे रिश्ते में दूरी आ रही है। चित्र शटरस्टॉक।

पलटकर जवाब न दें

आपका साथी जब भी आपसे रूड होकर बात करें। ऐसे में आप पलटकर जवाब देने से बचें। खुद को तनाव में लाने से बचें। हो सकता है कि आपका साथी किसी मानसिक परेशानी से गुजर रहा हो। ऐसे में उन्हें कुछ भी पलटकर कहने से बचें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

घर में खुशनुमा माहौल बनाए

घर में परेशानी और टेंशन को बढ़ाने की बजाय फूलों और नए परदों से घर को डेकोरेट करें। ताकि घर में बढ़ रही चिंताओं से बचा जा सके। साथ ही होम एनवायरमेंट एनर्जेटिक रहे।

ये भी पढ़े- वर्कप्लेस स्ट्रेस आपकी सेहत को भी पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए क्यों जरूरी है इसे मैनेज करना

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख