scorecardresearch

रिश्ते में बढ़ रही हैं दूरिया, रिलेशनशिप को दोबारा से मज़बूत बनाने के लिए इन 5 टिप्स की लें मदद

रिश्ते में कई कारणों से बढ़ने वाली दूरियों को कम करने के लिए आपसी प्यार, लगाव और अंडरस्टैडिंग को बढ़ाना आवश्यक है। दोबारा से रीकनैक्ट होने के लिए एक साथ समय बिताएं और बातचीत करें। इससे व्यक्ति का जीवन खुशहाल रहता है।
Published On: 15 Apr 2025, 05:43 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Partner se reconnect hone ki tips
अगर आप पार्टनर के करीब आना चाहते हैं, तो एक दूसरे के साथ ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए।

अमूमन लंबे समय तक किसी रिलेशनशिप में रहने के बाद रिश्ते में कई बदलाव आने लगते है। दरअसल, समय के साथ बढ़ने वाला कम्यूनिकेशन गैप गलतफहमियों का कारण बन जाता है, जिससे रिश्ते में दूरियाँ नज़र आने लगती है। ऐसे में पार्टनर पर बेवजह शक करना, झूठ बोलना और समय न दे पाने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसके चलते अधिकतर कपल्स का रिश्ता टूटने की कगार पर पुंहच जाता है। अगर आप अपने रिश्ते को एक मौका और देकर दोबारा से जोड़ना चाहते हैं, तो जानें कुछ आसान टिप्स (tips to reconnect with partner)।

कपल्स के बीच दूरियाँ क्यों बढ़ने लगती हैं (How distance grows between couples)

विचारों में बढ़ने वाले मतभेद आपसी दूरियों का कारण साबित होते है। माइक्रो डिस्टेंसिंग के चलते भावनात्मक जुड़ाव कम होने लगता है। मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि रिश्ते में कई कारणों से बढ़ने वाली दूरियों को कम करने के लिए आपसी प्यार, लगाव और अंडरस्टैडिंग को बढ़ाना आवश्यक है। दोबारा से रीकनैक्ट (tips to reconnect with partner) होने के लिए एक साथ समय बिताएं और बातचीत करें। इससे व्यक्ति का जीवन खुशहाल रहता है।

अगर आप पार्टनर के करीब आना चाहते हैं, तो एक दूसरे के साथ ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए। जर्नल ऑफ मैरिज एंड फैमिली की रिपोर्ट के अनुसार लोग अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ बिताए समय के दौरान अलग रहने के मुकाबले ज़्यादा खुशी और कम तनाव का अनुभव करते हैं।

Rishton mei galatfehmi kaise dur karein
कई बार अपने पार्टनर की हर चीज़ का ख्याल रखते हैं, मगर बावजूद इसके रिश्ता संतुलित नहीं हो पाता है। चित्र :एडॉबीस्टॉक

रिश्तों में दरार आने के लक्षण (Signs of gap in relationship)

  • एक दूसरे के साथ कोई भी वाक्या या रोमांचक घटनाक्रम साझा करने से कतराना और पार्टनर से ज्यादा दोस्तों को महत्व देना।
  • फोन या सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताना और इमोशनल अंडरस्टैडिंग का धीरे धीरे कम हो जाना।
  • हर कार्य के लिए पार्टनर को जिम्मदार समझना और उन्हें नीचा दिखाने के लिए उनकी कमियों को लगातार खोजते रहना।
  • अपने आप में मसरूफ रहना और पार्टनर के साथ समय बिताने से कतराना। साथ ही अपने साथी से दूरी बनाकर रखना

इन टिप्स की मदद से पार्टनर एक दूसरे के करीब आ सकते हैं (Tips to reconnect with your partner)

1. बातचीत है ज़रूरी

एक दूसरे के लिए समय निकालें, जिसमें केवल अपने रिश्ते और जीवन पर फोकस करें। सुबह की चाय एक साथ पीएं और रात में डिनर टेबल पर भी एक दूसरे का इंतज़ार करें। इससे आपसी समझ बढ़ने लगती है और विचारों में आने वाले मतभेद को कम (tips to reconnect with partner) किया जा सकता है। साथ ही उनके व्यक्तित्व और जीवन के दृष्टिकोण के नए आयामों को उजागर करने में मदद मिलती है।

2. आउटिगं पर जाएं

कपल गोल्स को पूरा करने के लिए समय निकालकर एक साथ आउटिंग पर जाने का प्लान तैयार करें। इससे एक दूसरे के लिए वक्त मिल सकता है और आपसी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। अपने अनुभवों को पार्टनर से साझा करें और खुशी के पल एजॉय करें।

Outing par jayein
दोबारा से रीकनैक्ट होने के लिए एक साथ समय बिताएं और बातचीत करें। इससे व्यक्ति का जीवन खुशहाल रहता है।

3. मोटिवेट करें

अपने पार्टनर को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही हर दम उसके जीवन में होने वाली छोटी छोटी गलतियों पर फोकस करने से बचें। चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ पार्टनर का सपोर्ट करें और उन्हे आगे बढ़ने में भी मदद करें। इससे व्यक्ति का जीवन खुशहाल और तनाव से मुक्त होने लगता है। साथ ही पार्टनर से रीकनक्ट होने में भी मदद मिलती है।

4. गैजेट से दूरी बनाकर रखें

रिश्ते को मज़बूत (tips to reconnect with partner) बनाने के लिए गैजेट्स से दूरी बनाकर रखें और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें। मोबाइल से दूरी बनाकर अपना समय कुकिंग, आउटडोर या इनडोर एक्टीविटीज़ और वर्कआउट के लिए निकालें। जहां एक दूसरे की मदद करें और उन्हें मोटिवेट भी करें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
Healthy relationship ke fayde
एक दूसरे की पसंद नापसंद को जानकर और सहमति बनाए रखने से रिश्ता मज़बूत बनता है।

5. खामिया खोजना बंद करें

हर छोटे बड़े काम में गलतियों का होना सामान्य है। ऐसे में पार्टनर की गलती को बढ़ा चढ़ाकर अन्य लोगों के समक्ष रखने से रिश्ते में दरार आने लगती है। लाइफ में संतुलन को बनाए रखने के लिए एक दूसरे को छोटे छोटे कार्यों के लिए एप्रीशिएट करें। इससे आपसी प्यार और विश्वास मज़बूत (tips to reconnect with partner) होने लगता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख