स्वाद और सेहत का खजाना है ‘चिकपी सैलेड’, जाने इसकी रेसिपी और स्वास्थ्य लाभ

स्वाद का हमारे जीवन में बहुत मूल्य हैं। लेकिन स्वाद को ढूंढते-ढूंढते हम सेहत को कहीं भूल आते हैं। मगर चिंता न करें, क्योंकि यहां हम एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो स्वाद को बरकरार रखते हुए स्वास्थ्य को भी 'बूस्ट' करेगी।
chickpea salad ke fayde
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर काबुली चने का सेवन करने से डाइजेशन स्लो होने लगता है, जिससे देर तक भूख नही लगती है। चित्र-अडोबीस्टॉक
Published On: 1 Nov 2023, 03:25 pm IST
  • 145
Preparation Time
Preparation Time 5 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 20 mins
Serves
Serves 3

अस्वस्थ और पैकेज्ड फूड की दुनिया में अच्छे स्वास्थ्य की तरफ बढ़ने के लिए अच्छा आहार लेना पहला और महत्वपूर्ण कदम है। स्वस्थ आहार लेने से शरीर में होने वाली तमाम प्रक्रियाओं को गति मिलती है, जिसके कारण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बने रहते हैं। इन तमाम चीज़ों में फलों और सब्जियों के साथ अनाज को भी रखा जाता है। ऐसा ही एक सुपरफूड है काबुली चना (Chickpea)। अगर आप भी ‘काबुली चने’ की पौष्टिकता का लाभ लेना चाहतीं हैं, तो इस ‘चिकपी सैलेड रेसिपी’ (Chickpea salad recipe) को जरूर ट्राई करें।

उससे पहले जानिए ‘चिकपी सैलेड’ के फायदे

चिकपी सैलेड का मुख्य इंग्रीडिएंट ‘काबुली चना’ होता है। काबुली चना स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में फायदेमंद हैं। इसके फायदे बताते हुए डाइटीशियन डॉ. उषाकिरण सिसोदिया बतातीं हैं कि यह एक पौष्टिक और आरोग्यकर खाद्य हैं और इसके सेवन से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं। वहीं, काबुली चने में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर को पौष्टिक तत्व प्रदान करते हैं।

chickpeas
कम कैलोरी होने के कारण काबुली चने वजन घटाने में कारगर है। चित्र: शटरस्टॉक

1 वजन नियंत्रण के लिए फायदेमंद (Chickpea to lose weight): 

काबुली चने को अपनी डाइट में शामिल करने से यह आपको भरपूरता का अहसास कराते हैं। साथ ही इसके कारण आपको भूख कम लगती है और यह वजन को नियंत्रित रखने में मदद कर सकते हैं।

2 डायबिटीज का नियंत्रण  (chickpea to control diabetes): 

काबुली चने का नियमित सेवन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिसके कारण यह डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।

3 हृदय स्वास्थ्य को बेहतर करता है (chickpea to boost heart health):

काबुली चने में पोटेशियम और फाइबर होते हैं, जो दिल के स्वास्थ्य को सुधारते हैं और हृदयरोग को कई गुना तक कम करने में मदद करते है।

4 डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए फायदेमंद (Chickpea for digestion): 

काबुली चने में फाइबर होता है, जो पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और कब्ज की स्थिति को कम करती हैं

डॉ सिसोदिया बतातीं हैं कि काबुली चने को अपने आहार में शामिल करने से आपकी सेहत को अनेक तरह के फायदे हो सकते हैं, लेकिन इसे संतुलित रूप से खाना व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
kya hai metabolism
डायजेस्टिव हेल्थ को अच्छा रखने के लिए फायदेमंद है ‘चिकपी सैलेड’। चित्र : शटरस्टॉक

जानें कैसे बना सकतीं हैं ‘चिकपी सैलेड’ (How to make Chickpea salad at home) 

चिकपी सैलेड एक बेहद आसान और पौष्टिक विकल्प है। इसमें काबुली चने के साथ आप कुछ सब्जियां मिला कर इसे और अधिक पौष्टिक बना सकती है। ‘चिकपी सैलेड’ बनाने के लिए आपको चाहिए :

-1 कप काबुली चने (chickpeas)
-1 कटोरी कटी हुई सब्जियां (टमाटर, ककड़ी, शिमला मिर्च, प्याज, हरा धनिया, पुदीना, आदि)
-1 लहसुन की कली
-1 नींबू का रस
-नमक और काली मिर्च स्वाद के अनुसार

इस तरह तैयार करें काबुली चने का सलाद (Chickpeas salad recipe)

चिकपी सैलेड बनाने के लिए सबसे पहले, काबुली चनों को अच्छी तरह से धो लें और उन्हें उबालकर पका लें।

इसके बाद चने को अच्छी तरह से साफ कर के एक मिक्सिंग बाउल में डालें। इसके बाद कटी हुई सब्जियों को चनों के साथ मिला दें।
अब इसमें लहसुन की कली, नींबू का रस, नमक, और काली मिर्च डालकर मिला दें।

सबसे अंत में, हरा धनिया और पुदीना छिलकर मिलाकर सैलेड को ठंडा करें और परोसें। आप चाहे तो इसे बिना ठंडा करें भी खा सकती हैं।

आपका चिकपी सैलेड तैयार हैं। अब आप यह स्वादिष्ट और पौष्टिक चिकपी सैलेड अपनी पसंदीदा चीज़ के साथ भी खा सकतीं हैं या इसे ऐसे ही स्नैक्स के रूप में भी खा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: हेयरफॉल से लेकर डायबिटीज़ कण्ट्रोल तक, जानिए भीगे हुए अलसी के बीज के सेहत लाभ

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
कार्तिकेय हस्तिनापुरी
कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है।

अगला लेख