चिल्ड गुलकंद मिल्कशेक कर देगा गर्मी की छुट्टी, नोट कीजिए इसकी आसान रेसिपी और फायदे

शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स को हेल्दी ड्रिंक्स से रिप्लेस करने से शरीर हेल्दी बना रहता है और पोषण की भी प्राप्ति होती है। जानते हैं गर्मी में शरीर को तरोताज़ा रखने वाले गुलकंद शेक की रेसिपी
Gulkand shake ke fayde
गुलकंद में पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा महिलाओं में हार्मोन असंतुलन को उचित रूप से बनाए रखने में मदद करती है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 1 May 2024, 08:00 am IST
  • 140
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 4

चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए लोग अक्सर एसिडिक बेवरेजिज़ और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। इससे प्यास तो बुझ जाती है, मगर शरीर को ब्लोटिंग, वेटगेन और लो एपिटाइट समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स को हेल्दी ड्रिंक्स से रिप्लेस करने से शरीर हेल्दी बना रहता है और पोषण की भी प्राप्ति होती है। जानते हैं गर्मी में शरीर को तरोताज़ा रखने वाले गुलकंद शेक की रेसिपी (Gulkand shake recipe) और उसके कुछ फायदे भी।

आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं गुलकंद शेक में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

1. डाइजेशन इंप्रूव करता है गुलकंद (Gulkand)

गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार गुलकंद कूलिंग प्रॉपर्टी से भरपूर है। इससे पाचन संबधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है और तनाव को दूर करने में भी मदद मिलती है। इसमें मौजूद फ्लेवनॉइड्स की मात्रा मसल्स पेन और ज्वांइट पेन को दूर करने में मदद करती है। गुलकंद में पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा महिलाओं में हार्मोन असंतुलन को उचित रूप से बनाए रखने में मदद करती है।

Jaanein gulkand ke swasthya laabh
गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार गुलंकद कूलिंग प्रॉपर्टी से भरपूर है। इससे पाचन संबधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. संपूर्ण पोषण देता है दूध (Milk)

दूध का सेवन करने से शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन व मिनरल की प्राप्ति होती है। गर्मी में अधिकतर लोगों को लो एपिटाइट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दूध का सेवन शरीर को पोषण से भरपूर बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद अमीनो एसिड मसल्स को बिल्ड करने में भी मदद करता है।

3. बादाम है एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर (Almonds)

पोषण से भरपूर बादाम का सेवन करने से शरीर में विटामिन ई, प्रोटीन और फाइबर की कमी पूरी होती है। इसके सेवन से शरीर को मोनोसेचुरेटिड फैट्स की प्राप्ति होती है। इसमें पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से दूर रखने में मदद करती है।

Badam ke fayde jaanein
पोषण से भरपूर बादाम का सेवन करने से शरीर में विटामिन ई, प्रोटीन और फाइबर की कमी पूरी होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. काजू में है बायोएक्टिव कंपाउड (Cashews)

काजू इंस्टैंट एनर्जी का मुख्य स्त्रोत हैं। इसे आहार में शामिल करने से शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन बी 6, मैंगनीज, फासफोरस और ओमेगा 6 फैटी एसिड पाया जाता है। इसके अलावा काजू में बायोएक्टिव कंपाउड भी पाए जाते हैं। इसके सेवन से सेरोटोनिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे तनाव से मुक्ति मिलती है और मूड स्विंग की समस्या से भी बचा जा सकता है।

5. पिस्ता से इम्यून सिस्टम को बनाएं मज़बूत (Pistachio)

आहार में पिस्ता शामिल करने से प्रोटीन और फाइबर की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल और पोटेशियम की मात्रा शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद करती है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम को मज़बूती मिलने लगती है। पिस्ता दकी गिनती सबसे कम कैलोरी वाले नट्स में की जाती है। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स की मात्रा वजन को नियंत्रित करने में मदद करती है।

Gulkand shake kaise karein tayaar
शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स को हेल्दी ड्रिंक्स से रिप्लेस करने से शरीर हेल्दी बना रहता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

नोट कीजिए गुलकंद शेक रेसिपी (Gulkand shake recipe)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

दूध 2 कप
गुलबंद 1 चम्मच
रोज़ सिरप 1/2 चम्मच
छोटी इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
कटे हुए बादाम 1चम्मच
कटे हुए काजू 1चम्मच
कटा हुआ पिस्ता 1 चम्मच

गुलकंद शेक बनाने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

इसे बनाने के लिए 1 कप दूध को फ्रीज होने के लिए रख दें। 3 से 4 घंटे फ्रीज़ होने के बाद उसे ब्लैण्डर में डाले।

अब जार में फ्रीज़ मिल्क को निकालें और उसमें 1 कप ठंडा दूध भी मिलाए और 1 चम्मच गुलकंद डालकर ब्लैंण्ड करें।

इसे ब्लैण्ड करने के बाद इसमें रोज़ सिरप, इलायची पाउडर और आइस क्यूब्स को एड करके कुछ देर तक शेक करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

तैयार शेक को गिलास में निकालकर उस पर कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता को डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़ें- मैंगो सागो समर ड्रिंक से करें दिन की शुरूआत, स्वाद के साथ लें सेहत का भी लाभ

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख