आपके एक्सपेरिमेंट कहीं स्मूदी को अनहेल्दी तो नहीं बना रहे? जानिए स्मूदी के 5 अनहेल्दी कॉम्बिनेशन

कई बार हम स्मूदी बनाते वक़्त कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन तैयार कर लेते हैं, जो हमे फायदे प्रदान करने की जगह हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकती हैं।
smoothies se PCOS ki samasya hogi hal
स्मूदीज़ को डाइट में शामिल करके हो सकती हैं पीसीओएस की समस्या से मुक्त। चित्र अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 13 Jun 2023, 11:00 am IST
  • 111

अमूमन लोग स्मूदी को जरुरी पोषण और ऊर्जा प्रदान करने के लिए पीते हैं। यह बड़ों से लेकर बच्चों को भी बेहद पसंद होती है। हेल्दी सामग्रियों से बनी एक कप स्मूदी आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखती है और तमाम रूपों में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है। परन्तु कई बार हम स्मूदी बनाते वक़्त कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन तैयार कर लेते हैं, जो हमे फायदे प्रदान करने की जगह हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकती हैं।

आयुर्वेदिक हेल्थ कोच और लाइफ हेल्थकेयर सेंटर और एकेडमी फॉर आयुर्वेदिक लाइफसाइंसेज की संस्थापक डिंपल जांगडा ने स्मूदी में सुरक्षित संयोजनों के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं स्मूदी के कौन-कौन से कॉम्बिनेशन (bad smoothie combinations) हमे नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

इन स्मूदी कॉम्बिनेशन से रखें परहेज

1. दूध और खट्टे फल

जब आप दूध के साथ खट्टे फल जैसे की संतरा अंगूर इत्यादि को मिलती हैं तो दूध के फटने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में यह पेट में जाकर पाचन सम्बन्धी समस्याएं जैसे की एसिडिटी और हार्टबर्न का कारण बन सकता है।

smoothie drink to avoid
इस स्प्रिंग रिफ्रेश स्मूदी के कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें। चित्र : शटरस्टॉक

2. स्वीट योगर्ट और आइस क्रीम

इन दोनों में ही पहले से पर्याप्त मात्रा में शुगर मौजूद होता है ऐसे में इनका कॉम्बिनेशन आपकी स्मूदी को बेहद हानिकारक बना देता है। इनका कॉम्बिनेशन पाचन क्रिया को प्रभावित करते हुए वेट गेन का कारण बन सकता है। साथ ही यह ब्लड शुगर लेवल को भी बढ़ा देता है।

3. फल और सब्जी

सब्जियों को स्मूदी में फलों के साथ नहीं मिलाना चाहिए, क्योंकि वे टॉक्सिक गैसें बनाते हैं जो पाचन संबंधी समस्याओं और त्वचा विकार जैसे सोरायसिस, एक्जिमा,एक्ने, को ट्रिगर कर सकते हैं।

4. एक साथ न मिलाएं फाइबर रिच फूड्स

फाइबर पाचन के लिए आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है, परन्तु किसी भी चीज की अधिकता आपके लिए हानिकारक हो सकती है। ठीक इसी प्रकार यदि आप तमाम फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को एक साथ अपनी स्मूदी में ब्लेंड करती हैं, तो सचेत हो जाएं क्युकी यह पाचन संबधी समस्याएं जैसे की ब्लोटिंग का कारण बन सकता है।

बादाम का दूध टेस्‍टी भी है और हेल्‍दी भी। चित्र : शटरस्टॉक
बादाम का दूध टेस्‍टी भी है और हेल्‍दी भी। चित्र : शटरस्टॉक

5. प्रोसेस्ड प्रोटीन पाउडर

बाजार में मौजूद अधिकतर प्रोटीन पाउडर प्रोसेस्ड होते हैं और इनमें शुगर और फ्लेवर्स ऐड होते हैं। ऐसे में यह फायदेमंद होने की जगह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इनसे जितना हो सके परहेज रखने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें : कूलिंग एक्सपीरिएंस के लिए योगर्ट से बनाएं ये 3 मजेदार रेसिपीज, वेट लॉस भी होगा आसान

जानें स्मूदी में फलों को शामिल करने का तरीका

एक बार में एक ही फल या समान फलों को ही एक साथ कम्बाइन करें।

कसैले फल जैसे सेब, नाशपाती, जामुन, चेरी, स्ट्रॉबेरी, या खट्टे फल जैसे कीनू, संतरा, अंगूर, नींबू, या मीठे फल जैसे आम, सीताफल आदि को एक साथ भूलकर भी कम्बाइन न करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

गर्मियों के दौरान आप सिंगल फ्रूट जूस भी ले सकती हैं।

वेजिटेबल और फ्रूट स्मूदी को अलग अलग बनाएं।

फलों के साथ दूध को ब्लेंड न करें।

weight loss smoothies
हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकती हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यहां हैं कुछ सुरक्षित स्मूदी कॉम्बिनेशन

फल और वीगन मिल्क/नट्स मिल्क
फल और ड्राई फ्रूट्स
सब्जियां, दही और मसाले जैसे दालचीनी
सब्जियां, अनाज और मसाले
दूध और ड्राई फ्रूट्स
दही, ड्राई फ्रूट्स और मसाले

यह भी पढ़ें : हर रोज़ सुबह खाली पेट चबाएं कड़ी पत्ता, आपकी सेहत को होंगे ये बेमिसाल फायदे

  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख