कड़ी पत्ता दक्षिण भारतीय व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने वाला औषधीय पौधा है। इसकी पत्तियां न केवल खाने में एक अलग स्वाद और खुशबू जोड़ देती हैं, बल्कि आपकी सेहत को भी बहुत सारे फायदे देती हैं। इसके औषधीय गुणों के कारण अब कड़ी पत्ते को अलग-अलग तरह से भी प्रयोग किया जाने लगा है। जिनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल बालों और डिटॉक्स वॉटर के रूप में किया जा रहा है। पर क्या आप जानती हैं कि कड़ी पत्ता को खाली पेट चबाने से भी आपको कई लाभ मिल सकते हैं। यहां हम ऐसे ही 4 कारण (health benefits of curry leaves on an empty stomach) खोज लाए हैं, जो बताते हैं कि खाली पेट कड़ी पत्ते का सेवन आपको क्यों करना चाहिए।
कानपुर के न्यूट्रीशन एंड हेल्थ सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर और पोषण विशेषण नमन कालरा कहते हैं, कड़ी पत्ते का सेवन आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसका सेवन डायबिटीज को कंट्रोल करने, स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है और बालों की ग्रोथ में भी मददगार साबित होता है। बेहतर लाभ के लिए आप इसे सुबह खाली पेट ले सकती हैं।
पोषक तत्व ताजा कड़ी पत्ता सूखा कड़ी पत्ता
प्रोटीन 6 ग्राम 12 ग्राम
फैट 18 ग्राम 64 ग्राम
आयरन .93 मिलीग्राम 12 मिलीग्राम
विटामिन सी 4 मिलीग्राम 4 मिलीग्राम
कैल्शियम 830 मिलीग्राम 2040 मिलीग्राम
नमन कहते हैं करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से भरा होता है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और बीमारी से उबारने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और बीमारी पहुंचाने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। इसका सेवन हर व्यक्ति को प्रतिदिन करना जरूरी है। सुबह खाली पेट 7 से 8 पत्तियों को चबाने के बाद एक ग्लास पानी पी लेना चाहिए।
पोषक विशेषज्ञ के अनुसार कड़ी पत्ते में पोषण तत्व अच्छी मात्रा में मौजूद रहते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ए आंखों के रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। जिससे दूर तक देखने की क्षमता भी बढ़ जाती है। करी पत्ता उम्र के साथ होने वाले आंखों की कमजोरी से भी बचाता है। यदि अपको आंख की रोशनी कम हो रही है, तो आपको खाना खाने के बाद कड़ी पत्ते का सेवन करना चाहिए। आप इसे सुबह खाली पेट शहद के साथ भी ले सकती हैं।
करी पत्तों में मौजूद कार्मिनेटिव गुण गैस और सूजन जैसे कारकों को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकते हैं। नमन बता रहे हैं इससे मॉर्निंग सिकनेस की समस्या में भी आराम मिलता है। यदि आपको मितली आती है, तो खाली पेट इसे चबाने से आपको राहत मिल सकती है। सुबह इसका सेवन मॉर्निंग सिकनेस और मितली को दूर करने में कारगर है।
विभिन्न अध्ययनों में यह सामने आया है कि कड़ी पत्ता में मौजूद घटक एंटीओबेसिटी और लिपिड कम करने करने वाले प्रभाव मोटापे से लड़ने में मदद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल रखते हैं। यह तरीका वजन को कंट्रोल करने में हेल्प कर सकता है। सुबह खाली पेट 5 से 6 पत्तियां चबाने के बाद हल्का गर्म पानी पीना फायदेमंद होगा।
ये भी पढ़े- सुबह उठते ही टांगों में महसूस होने लगती है ऐंठन, तो इन 3 योगासनों की मदद से मिलेगी राहत
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।