scorecardresearch

हाई प्रोटीन वीगन फूड है सोया मिल्क, इस रेसिपी के साथ आप इसे घर पर भी कर सकती हैं तैयार

लेग्यूम्स से तैयार होने वाले सोया मिल्क से शरीर को प्रोटीन की प्रचुर मात्रा में प्राप्ति होती है। अगर आप डाइट में सोया मिल्क शामिल करना चाहती हैं, तो जरूरी नहीं कि हर रोज़ खरीदा जाए। जानते हैं सोया मिल्क की रेसिपी
Updated On: 14 May 2024, 01:24 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Jaanein soymilk ke fayde
सोया मिल्क में पोटेशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 4

इन दिनों ज्यादातर लोग एनिमल बेस्ड मिल्क की जगह प्लांट बेस्ड मिल्क को आहार में शामिल कर रहे हैं। यह बढ़ते हुए वीगन ट्रेंड का एक हिस्सा है। इन्हीं प्लांट बेस्ड मिल्क में से एक है सोया मिल्क। लेग्यूम्स से तैयार होने वाले इस मिल्क से शरीर को प्रोटीन की प्रचुर मात्रा में प्राप्ति होती है। इन दिनों यह खूब पॉपुलर हो रहा है। अगर आप भी अपनी डाइट में सोया मिल्क शामिल करना चाहती हैं, तो जरूरी नहीं कि उसे हर रोज़ खरीदा जाए। आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं सोया मिल्क बनाने (How to make soy milk at home) की रेसिपी और इसके फायदे (Soy milk benefits)।

क्यों इतना पॉपुलर हो रहा है सोया मिल्क ?

सोया मिल्क के बारे में बात करते हुए डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं, “सोया मिल्क में पोटेशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है। इस लो फैट मिल्क से शरीर को विटामिन, मिनरल, प्रोटीन, कैल्शियम और पोटेशियम की प्रचुर मात्रा मिलती है। इस प्लांट बेस्ड मिल्क से शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। साथ ही मसल्स को भी मज़बूती मिलती है। इसके अलावा सोया मिल्क में पाई जाने वाली सेपोनिन की मात्रा शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से दूर रखने में मदद करती है। इससे शरीर में ब्लड प्रेशर का स्तर नियमित बना रहता है।”

Soyabean se kaise karein milk tayaar
सोया मिल्क में पाई जाने वाली सेपोनिन की मात्रा शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से दूर रखने में मदद करती है। चित्र : शटरस्टॉक

जानते हैं सोया मिल्क के फायदे (Soymilk benefits)

1. कोलेस्ट्रॉल लेवल में करे सुधार

शरीर में हाई कोलेस्ट्रोल की मात्रा हृदय संबधी समस्याओं के खतरे को बढ़ा देती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार वे लोग जो नियमित रूप से 4 से 8 सप्ताह तक 1 से 4 कप सोया मिल्क का सेवन करते हैं, उनमें हृदय रोगों को खतास कम हो जाता है। सोया मिल्क में प्रोटीन और आइसोफलेवोन्स की मात्रा शरीर में गुड कोलेस्ट्रोल के स्तर को बढ़ाता है। साथ ही ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है।

2. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है

बार बार बढ़ने वाले ब्ल्ड प्रेशर से हृदय रोगों का खतरा बढ़ने लगता है। एनआईएच की रिसर्च के अनुसार सोया मिल्क में मौजूद आइसोफ्लेवोन की मात्रा से शरीर में ब्ल्ड प्रेशर को लो रखने में मदद मिलती है। दरअसल, आइसोफ्लेवोन की मदद से ब्लड वेसल्स के कार्य को नियमित बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा वेटलॉस में भी मदद मिलती है।

Soya milk kefayde
सोया मिल्क में मौजूद आइसोफ्लेवोन की मात्रा से शरीर में ब्ल्ड प्रेशर को लो रखने में मदद मिलती है। चित्र: शटरस्टॉक

3. वेट मैनेजमेंट में मददगार

इसमें मौजूद प्रोटीन की मात्रा से मसल्स बिल्डिंग में मदद मिलती है। साथ ही एपिटाइट को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे शरीर में जमा होने वाली कैलोरीज को कम करके हेल्दी वेटगेन में मदद मिलती है। सोया मिल्क में पाए जाने वाले आइसोफ्लेवोन बॉडी वेट को रेगुलेट करने में मदद करते हैं।

4. मेनोपॉज में भी है फायदेमंद

सोया मिल्क का सेवन करने से हार्मोन में बढ़ने वाले असंतुलन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इससे रजोनिवृत्ति के दौरान होने वाली थकान, डिप्रेशन, हॉट फ्लशिज़ और मांसपेशियों में ऐंठन से बचा जा सकता

soyabean se kaise banayein milk
सोया मिल्क का सेवन करने से हार्मोन में बढ़ने वाले असंतुलन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। चित्र : शटरस्टॉक

यहां है सोया मिल्क बनाने का तरीका (How to make soy milk at home)

सोया मिल्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कप सोया बीन्स को लेकर धो लें और ओवरनाइट सोक होने के लिए बड़े बर्तन में डालकर रखें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अब 8 से 10 घंटे तक सोक होने के बाद सोया बीन्स का छिलका मुलायम होने लगता है। पानी को गिराकर उसे 3 से 4 बार धोएं।

छिलके को उतारकर दोबारा से अच्छी तरह धोएं और उसे ब्लैण्डर में डालें। साथ में दो कप पानी भी एड कर दें।

कुछ देर ब्लैंण्ड करने के बाद तैयार तरल पदार्थ को कपड़े से छानकर अलग कर लें। वहीं पैन को गैस पर धीमी ओच पर रखें।

तैयार तरल पदार्थ को पैन में डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं और बीच बीच में हिलाते भी रहें।

पकने के बार प्लांट बेस्ड सोया मिल्क को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर गिलास में डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़ें- रागी की गुडनेस को एड करके ट्राई करें रागी ओट्स ढ़ोकला की ये रेसिपी, जानें इसके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख