पारंपरिक व्यंजनों के साथ बनाएं होली को और भी खास, हम बता रहे हैं 3 होली व्यंजनों की हेल्दी रेसिपी

होली की मिठाइयों का जिक्र आते ही मुंह में पानी भर आता है। अगर आप भी होली पर कुछ खास पकाना चाहती हैं, तो इन हेल्दी रेसिपीज़ को ज़रूर करें ट्राई।
kaanji vada ki recipe karein try
पारंपरिक व्यंजनों के साथ बनाएं होली को खास। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 7 Mar 2023, 08:06 pm IST
  • 141

होली के त्योहार के आगमन के साथ ही घर में अलग अलग प्रकार के व्यंजनों को बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है। घर की सभी औरतें बच्चों और बुजुर्गों को ध्यान में रखकर कई प्रकार के व्यंजन तैयार करते हैं। होली के त्योहार (Holi festival) के मौके पर कइ तरह र्की रेसिपीज़ (Recipes) हम लोग बनाते हैं। बरसाना, मथुरा और वृंदावन में खासतौर से मनाए जाने वाले इस त्योहार की आमद पर कुछ ऐसी रिवायती रेसिपीज़ (Traditional recipes) भी बनती है, जिनके बगैर से त्योहार अधूरा माना जाता है (Holi traditional recipes)

1 कांजी वड़ा (Kaanji vada)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पानी एक जग
नमक दो से तीन चम्मच
काला नमक स्वादानुसार
पिसी हुई राई दो चम्मच
पिसी हुई सौंठ दो चम्मच
लाल मिर्च छोटा आधा चम्मच
उड़द की दाल एक कटोरी
हींग का पानी तीन से चार चम्मच

कांजी वड़ा बनाने की विधि

सबसे पहले एक जग में पानी लेकर उसमें नमक, लाल मिर्च, काला नमक, पिसी हुई राई और हींग का पानी।

पहले से हींग को भिगोकर रखा गया था और उसका पानी हम इसमें मिलाएंगे। इसके अलावा आप चाहें, तो इसमें कटी हुई काली गाजर मिला सकते हैं।

भिगी हुई उड़द की दाल का ग्राइड कर लें। इसमें हींग का पानी और पिसी हुई सौंठ मिला लें।

अब आप इस मिश्रण को फेंट लें। अब आप वड़ों को ऑलिव ऑयल या पीनट ऑयल में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

अब वड़ों को ठंडा होने के बाद कांजी में एड कर दें।

होली की इस खास रेसिपी को आप क्रशड बीटरूट और धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व कर सकते हैं।

chaat recipes
स्वाद और सेहत से भरपूर चाट रेसिपी. चित्र : शटरस्टॉक

2 धनिया आलू चाट (Dhania aloo chaat)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

उबले हुए आलू 3 से 4
धनिए पत्ती दो चम्मच
इमली की चटनी दो चम्मच
लाल मिर्च छोटा आधा चम्मच
जीरा पाउडर एक छोटा चम्मच
लेमन जूस दो चम्मच
नमक स्वादानुसार

इसे बनाने के लिए बेबी आलू लें और उन्हें धोकर उबाल लें। इसके बाद उसे गर्म पानी से निकालकर कुछ देर के लिए रख दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अब इन आलूओं के चार टुकडे़ कर लें और एक बड़े बर्तन में डाल लें। अब इसमें लेमन जूस,

इमली की चटनी, चाट मसाला और नमक मिला दें। सभी मसालों को डालने के बाद चाट को कुछ देर के लिए हिलाएं।

पूरी तरह से मिक्स होने के बाद इसमें कटी हुई धनिया पत्ती को डाल दें।

अगर आप कुरकुरी आलू की चाट खाना चाहती हैंं, तो आलू को सेमी बॉइल करने के बाद उसे एयरफ्रायर में फ्राई कर लें।

फ्राइड आलूओं में सभी सामग्री को मिला दें और उपर से कोरिएंडर लीव्स को मिलाकर सर्व कर दें।

Holi platter mei inn recipes ko karein try
होली प्लैटर में इन रेसिपीज़ को करें शामिल। चित्र अडोबी स्टॉक

3 अनरसे की गोलियां (Anrase ki goliyaan)

इन्हें बनाने के लिए हमें चाहिए

चावल एक कटोरी
देसी खांड एक कटोरी
दूध आधा कटोरी
घी दो चम्मच
तेल ग्रीसिंग के लिए

इसे तैयार करने के लिए चावलों को धोने के बाद दो दिन के लिए भिगोकर रख दें।

उसके बाद चावलों से पानी अलग करके चावलों को कुछ देरे के लिए स्टेनर में रख दें।

चावलों के सूखने के बाद उसे मिक्सी में डालकर चावल का आटा बना लें। अब इस आटे में पिसी खांड या ब्राउन शुगर एड कर दें।

इस मिश्रण में मिल्क और घी को मिक्स कर दें। इसके बाद इस सामग्री से अब डो तैयार कर लें।
डो से बॉल्स तैयार करें और गरम तेल में तल लें।

आप चाहे, तो एयरफ्रायर को ग्रीस करके अनरसे उसमें भी पकाएं जा सकते है।

सुनहरा होते ही इन्हें निकाल लें। अब अनरसे की गोलियों को सूखे मेवों को क्रश करके या फिर सफेद तिलों से गार्निश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- इमली से लेकर फालसा तक, हैंगओवर उतारने में मददगार हैं ये 7 आयुर्वेदिक पेय

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख