Whey Water Benefits : छेना का पानी है प्रोटीन का समृद्ध स्रोत, जानिए इसे कैसे करना है डाइट में शामिल

छेना निकालने के बाद बचे हुए पानी को हम सभी अक्सर फेंक देते हैं, परंतु यह सेहत के लिए बेहद पौष्टिक हो सकते हैं। जानें इसे कैसे करना है डाइट में शामिल।
yahan jaane chhena water ke benefits
जानें सेहत के लिए छेना का पानी पीने के फायदे।चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 23 Oct 2023, 07:05 pm IST
  • 120

बहुत से लोग पनीर बनाने के लिए या मिठाई तैयार करने के लिए कर घर पर दूध से छेना निकालते हैं। बाजार में मिलने वाले मिल्क प्रोडक्ट्स पूरी तरफ फ्रेश नहीं होते, इसलिए बहुत से लोग इन्हें घर पर तैयार करना उचित समझते हैं। छेना निकालने के बाद बचे हुए पानी को हम सभी अक्सर फेंक देते हैं, परंतु यह सेहत के लिए बेहद पौष्टिक हो सकते हैं।

मेरी मां हमेशा से छेने के पानी को किसी न किसी रूप में व्यंजनों को बनाने में इस्तेमाल करती चली आ रही हैं। पहले मुझे भी यह अटपटा सा लगता था परंतु इस पर शोध करने के बाद मुझे मालूम हुआ की यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।

तो आज हेल्थ शॉट्स के माध्यम से मैं आपको बताऊंगी की छैने का पानी आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद (chhena water benefits) हो सकता है, वहीं आप इसे किस तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भूल कर भी छेने का पानी नहीं फेकेंगी।

पहले जानें सेहत के लिए छेना का पानी पीने के फायदे (chhena water benefits)

1. वेट लॉस में मदद करे

छेना के पानी के सेवन से मेटाबॉलिक रेट को इंप्रूव करने में मदद मिलती है। वहीं मेटाबॉलिज्म के बढ़ते ही बॉडी में फैट बर्निंग कैपेसिटी भी बढ़ जाती है, जिससे कि वेट लॉस जर्नी अधिक आसान हो सकती है। आप इसे अपनी नियमित डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।

Weight loss mei hai faydemand
मांसपेशियों के हेल्दी ग्रोथ में मदद करती हैं, साथ ही इससे मसल्स स्ट्रेंथ भी बढ़ता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. मांसपेशियों की सेहत को बढ़ावा दे

छेने के पानी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। वहीं यदि आप प्रोटीन के हेल्दी खाद्य स्रोत की तलाश कर रही हैं, तो यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अच्छी बात यह है कि इसमें कैलोरी, फैट और कार्बोहाइड्रेट की सीमित मात्रा मौजूद होती है। शरीर में प्रोटीन की उचित मात्रा मांसपेशियों के हेल्दी ग्रोथ में मदद करती हैं, साथ ही इससे मसल्स स्ट्रेंथ भी बढ़ता है।

3. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है

छेने के पानी का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है। जब हम हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं तो यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को अचानक से बढ़ने से रोकता है। वहीं यह इन्सुलिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जिससे कि ब्लड ग्लूकोस का स्तर सामान्य रहता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए छेने का पानी एक अच्छा विकल्प है।

4. इम्यूनिटी बूस्ट करे

छेने का पानी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है, साथ ही साथ यह विटामिन सी और विटामिन ई का एक बेहतरीन स्रोत है। प्रोटीन, विटामिन डी जैसे पोषक तत्व इम्यूनिटी पर सकारात्मक असर डालते हैं और एंटीमाइक्रोबॉयल एक्टिविटी परफॉर्म करते हैं, जिससे की इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अब जानें इन्हें डाइट में किस तरह करना है शामिल

1. रोटी का आटा तैयार करने में इस्तेमाल करें

पनीर या चीनी निकालने के बाद पानी बच जाता है, तो उसे नियमित रूप से चपाती बनाने वाले आटे के डो को तैयार करने में इस्तेमाल करें। यह आपकी रोटी में प्रोटीन सहित अन्य पोषक तत्वों की गुणवत्ता को ऐड कर देगा।

यह भी पढ़ें : Post weight loss hunger : वेट लॉस के बाद बढ़ गई है भूख, तो इन 10 टिप्स से करें कंट्रोल

2. नियमित सब्जी की ग्रेवी में ऐड करें

आप नियमित रूप से बनने वाली सब्जी में ग्रेवी ऐड करने के लिए पानी की जगह छेने के पानी को इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं यदि अपने सब्जी बनाने के लिए पनीर निकाला है, तो बचे हुए पानी से इसमें ग्रेवी ऐड कर सकती हैं।

Jaane sehat ke liye chena ka paani peene ke fayde.
डायबिटीज के मरीजों के लिए छेने का पानी एक अच्छा विकल्प है। चित्र अडोबी स्टॉक

3. चावल स्टीम करने के लिए इस्तेमाल करें

पनीर यानी कि छेने के बचे हुए पानी को चावल स्टीम करने के लिए उपयोग होने वाले सामान्य पानी की जगह इस्तेमाल करें। इससे आपके चावल में प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, साथ ही विटामिन ए और डी जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता भी ऐड हो जाती है।

4. बाल एवं त्वचा पर भी कर सकती हैं इसका इस्तेमाल

प्रोटीन से भरपूर छेने के पानी से अपने बाल को वॉश कर सकती हैं। पहले शैंपू कर लें और इसे अपने स्कैल्प एवं बालों पर अप्लाई करें। लगभग 10 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें, फिर सामान्य पानी से बाल धो लें। यह बालों को शाइनी और मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके अलावा आप इसे अपनी त्वचा पर भी अप्लाई कर सकती हैं, यह स्किन में मॉइश्चर बनाए रखने के साथ इसे टोन करता है और पीएच बैलेंस को भी मेंटेन रखता है।

यह भी पढ़ें : गुलाबी ठण्ड में अंजीर से बनाएं त्योहारों के मौसम को और भी स्पेशल, जानें रेसिपी तैयार करने की विधि

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख