मखाना (Fox Nuts) पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए इसकी खूब खपत होती है। पूरे देश में मखाने की खपत का 85 प्रतिशत मिथिला से आता है। इसलिए यहां उगने वाले मखाने को मिथिला मखाना (Mithila Makhaan) कहा जाता है। हाल में इसे केंद्र सरकार द्वारा जीओगरेफिकल इंडीकेशन (GI) भी दिया गया। मिथिलांचल में मखाने को दूध में भिगोकर या दूध के साथ भी खाया जाता है। इसके पीछे यह कारण बताया जाता है कि इससे शरीर और हड्डियों को मजबूती मिलती है। यदि आप नवरात्र में फास्ट रख रही हैं, तो मखाना और दूध की बिना शुगर वाली रेसिपी (without Sugar Makhana Milk Recipe) आजमा सकती हैं।
जर्नल ऑफ़ प्लांट न्यूट्रिशन में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार, मखाना कैल्शियम, प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें जिंक, मैग्नीशियम और आयरन भी होता है। मखाना एंटीऑक्सिडेंट और कुछ अमीनो एसिड की उपस्थिति के कारण रिंकल और एजिंग पर भी कारगर होता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ।
जब मखाने को दूध में भिगोकर कुछ घंटे के लिए रखा जाता है, तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है। इसलिए दूध में भिगोया मखाना बच्चों, युवा और बुजुर्गों को भी दिया जा सकता है। इंडियन जर्नल ऑफ़ आयुर्वेद रिसर्च के अनुसार, मखाना मेल सेक्सुअल हेल्थ के लिए भी बढ़िया है। यह शुक्राणु की क्वालिटी और मात्रा को भी बढ़ा देता है। मखाना दूध को दिन में दो बार भी लिया जा सकता है।
1 कप मखाना, 2 कप दूध
यदि आप वीगन डाइट लेती हैं, तो काऊ मिल्क (Cow Milk) के स्थान पर बादाम दूध (Almond Milk) या काजू दूध (Cashew Milk) का प्रयोग कर सकती हैं।
4-6 पीस, बादाम, 2-4 पीस काजू, 4 पीस खजूर, 6-7 पिश्ता के दाने। पानी में इन्हें कुछ घंटों के लिए भिगो दें। 1 टेबलस्पून किशमिश भी लें।
मखाना को हल्का घी में या बिना घी के भून लें। इसे मिक्सी में दरदरा पीस लें।
2 कप दूध जब उबलने लगे, तो इसमें मखाने और केसर स्ट्रेंड को डाल दें। 5 मिनट बाद किशमिश को छोड़ कर सभी ड्राई फ्रूट्स को कूटकर डाल दें। 1 मिनट चलाने के बाद किशमिश डाल कर फ्लेम बंद कर दें। इलायची पाउडर डालकर थोड़ी देर के लिए ढंक कर छोड़ दें। आपका हेल्दी और टेस्टी मखाना दूध रेसिपी तैयार है। खजूर और किशमिश रेसिपी में नेचुरल मीठापन ला देते हैं।
आम दिनों में भी सूखे भूने और पिसे मखाने के 1 चम्मच को दूध के साथ मिक्स कर परिवार के सभी लोग सेवन कर सकते हैं।
100 ग्राम मखाना लगभग 347 कैलोरी एनर्जी देता है। मखाने में करीब 9.7 ग्राम प्रोटीन और 14.5 ग्राम फाइबर होता है। यह कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस भी स्रोत है। यह वजन घटाने में मदद कर सकता है।
इसमें सैचुरेटेड फैट कम होता है। यह गुड फैट का स्रोत है। इसलिए यह मधुमेह रोगियों और हृदय रोगियों के लिए बहुत अच्छा स्नैक फूड है।
यह ग्लूटेन मुक्त भी है। ग्लूटेन से एलर्जी वाले के लिए यह फायदेमंद है। मखाने एंटी-एजिंग भोजन के रूप में भी काम आते हैं, क्योंकि इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं।
यह भी पढ़ें :- क्या आप भी बिना भूख के खाना खाती हैं? तो इन 4 स्वास्थ्य जोखिमों के लिए हमेशा रहें तैयार
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।