गर्मी में भी चाय नहीं छोड़ पातीं, तो ट्राई करें एप्पल आइस्ड टी, हम बता रहे हैं फायदे और बनाने का तरीका

जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाता है लोगों की चाय की खपत कम होती जाती है। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी सुबह की शुरुआत हर मौसम में सिर्फ चाय से ही होती है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो इस बार ये ठंडक पहुंचाने वाली चाय की रेसिपी ट्राई करें।
गर्मी को भगाने के लिए लोग कार्बोनेटिड सोडा ड्रिंक या कई बोतल बंद पेय पदार्थों का भी सहारा लेतें है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 8 May 2024, 16:41 pm IST
  • 134

गर्म मौसम में खुद को राहत पहुंचाने के लिए ज्यादातर लोग कूलिंग ड्रिंक्स की तलाश में रहते हैं। गर्मियों में घर पर बनने वाली कूलिंग ड्रिंक्स में सबसे पहले नींबू पानी का नाम आता है। मगर कुछ लोगों के लिए गर्मी, सर्दी, बरसात हर मौसम का पसंदीदा पेय सिर्फ चाय होती है। अगर आप भी चाय की शौकीन हैं मगर गर्म मौसम में आपको डिहाइड्रेट कर रहा है, तो हमारे पास आपके लिए एक कूलिंग चाय की रेसिपी (Iced tea recipe) है।

हरगिज न पिएं कार्बोनेटेडे ड्रिंक्स

गर्मी को भगाने के लिए लोग कार्बोनेटिड सोडा ड्रिंक या कई बोतल बंद पेय पदार्थों का भी सहारा लेतें है। ये सभी ड्रिंक्स हाई शुगर होती हैं। इसलिए आपको इनसे खुद को कूल या हाइड्रेट करना छोड़ देना चाहिए। ये ड्रिंक आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकती हैं, पाचन को खराब कर सकती हैं और वजन बढ़ने का भी कारण बन सकती हैं। इसलिए आपके लिए आज हम हेल्दी एप्पल आइसड टी की रेसिपी लाएं हो जो गर्मी से बचने में आपकी मदद कर सकती है।

सेहत के लिए फायदेमंद है एप्पल आइस्ड टी

यह एप्पल आइस्ड टी, ब्रु टी, ताजा सेब के टुकड़े और नींबू के रस से जाता है, जो एक फ्रेश समर ड्रिंक है। इसे बनाना काफी आसान होता है। जब सूरज तप रहा हो तो हाइड्रेटेड रहना बहुत ज़रूरी है, लेकिन कभी-कभी पानी पीना भी कारगर नहीं होता। इसलिए जब मौसम गर्म होता है तो आसान, स्वादिष्ट और प्यास बुझाने वाले ड्रिंक के लिए इस विकल्प को चुना जा सकता है।

दोपहर में हल्की भूख के दौरान आनंद लेने के लिए एप्पल आइस्ड टी एक बेहतरीन विकल्प है। यह दोपहर की नींद को दूर रखने में भी आपकी मदद कर सकता है, साथ ही आप इसे किसी भी हेल्दी स्नैक्स के साथ ले सकती है।

यह एप्पल आइस्ड टी, ब्रु टी, ताजा सेब के टुकड़े और नींबू के रस से जाता है, जो एक फ्रेश समर ड्रिंक है। चित्र- अडोबी स्टॉक

यहां हैं एप्पल आइस्ड टी के फायदे (Benefits of apple iced tea)

1 यह आपको हाइड्रेट करती है

गर्मियों में आपके शरीर से सबसे पहले पानी ही खोता है। इसलिए इस मौसम में डिहाइड्रेशन बहुत आम है। सभी तरल पदार्थ की तरह एप्पल आइस्ड टी आपके दैनिक तरल पदार्थ के सेवन में योगदान दे सकती है, जिससे आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती है।

2 एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है

एप्पल आइस्ड टी में पॉलीफेनॉल नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ये यौगिक आपकी कोशिकाओं को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं, जिससे हृदय रोग और कैंसर जैसी पुरानी बीमारियों के खतरे को रोकने में मदद मिलती है।

3 वजन कम करती है

बिना चीनी वाली एप्पल आइस्ड टी में कैलोरी कम होती है, जो इसे सोडा या फलों के रस जैसे मीठे पेय पदार्थों की तुलना में एक स्वस्थ विकल्प बनाती है। कम कैलोरी वाले पेय पदार्थों का सेवन कैलोरी सेवन को कम करके वजन प्रबंधन करने में आपकी मदद कर सकता है।

4 पाचनतंत्र को दुरुस्त करती है

सेब में डाइट्री फाइबर होता है, जो नियमित मल त्याग का समर्थन करके और गुड गट बैक्टीरिया को खिलाकर पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है। जबकि एप्पल आइस्ड टी पूरे सेब जितना फाइबर प्रदान नहीं कर सकती है, फिर भी यह आपके दैनिक फाइबर सेवन में मदद कर सकती है।

खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए जानते हैं कैसे तैयार होती है आइस्ड टी। चित्र- अडोबी स्टॉक

कैसे बनाएं एप्पल आइस्ड टी (Apple iced tea recipe)

एप्पल आइस्ड टी बनाने के लिए आपको चाहिए

गर्म पानी 1 कप
कटे हुए सेब के टुकड़े 1
दालचीनी का टुकड़ा
आधा नींबू
टी बैग 1
एक चम्मच शहद
बर्फ के टुकड़े

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ऐसे बनाएं एप्पल आइस्ड टी

  1. एक बर्तन में उबला हुआ गर्म पानी लें।
  2. उसमें कटे हुए सेब के टुकड़ों को मिला लें।
  3. इसके बाद इसमें दालचीनी का टुकड़ा, नींबू का रस, टी बैग, शदह को मिक्स करें।
  4. अब एक गिलास लें उसमें बर्फ के कुछ टुकड़ों को डालें। इसके बाद इसमें एप्पल आइस्ड टी को डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।
  5. आपकी इस एप्पल आइस्ड टी में बहुत अधिक चीनी भी नहीं है और इसमें केवल 15 कैलोरी है।

ये भी पढ़े- प्रोटीन इनटेक बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट्स क्यों लेने, जब हमारे पास हैं 6 हेल्दी हाई प्रोटीन स्नैक्स

  • 134
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख