scorecardresearch

Chironji Benefits : स्किन संबधी समस्याओं से लेकर इम्यून सिस्टम के लिए भी काम करती है चिरौंजी, अध्ययन कर रहे हैं दावा

चिरौंजी के दानों को तेल और पाउडर की फॉर्म में इस्तेमाल किया जाता है। शरीर को बेमिसाल फायदे पहुंचाने वाली चिरौंजी की तासीर ठण्डी होती है। जानते हैं इसके अन्य गुण।
Published On: 17 Jun 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
chironji ke fayde
शरीर को बेमिसाल फायदे पहुंचाने वाली चिरौंजी की तासीर ठण्डी होती है। जानते हैं इसके अन्य गुण और इस्तेमाल का तारीका भी। चित्र- अडोबी स्टॉक

सूखे मेवे के तौर पर प्रयोग किए जाने वाले चिरौंजी के छोटे दाने कई बड़े गुणों से भरपूर है। चिरौंजी का सेवन करने से शरीर कई प्रकार की समस्याओं से मुक्त रहता है। शरीर में मज़बूती पैदा करने वाले इस पौधे के बीजों के अलावा इसकी पत्तियां, जड़ और तना भी बेहद लाभकारी है। इसे दानों के तौर पर प्रयोग करने के अलावा तेल और पाउडर की फॉर्म में भी इस्तेमाल किया जाता है। शरीर को बेमिसाल फायदे पहुंचाने वाली चिरौंजी की तासीर ठण्डी होती है। जानते हैं इसके अन्य गुण (Chironji benefits) और इस्तेमाल का तरीका भी।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ करेंट माइक्रोबायोलॉजी एंड एप्लाइड सर्विसेज़ के मुताबिक चिरौंजी में 52 फीसदी तेल की मात्रा पाई जाती है। इसे जैतून और बादाम की तेल के स्थान पर विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसका प्रयोग औषधी के तौर पर भी किया जाता है। इसमें 20 से 30 फीसदी तक प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है। इसका प्रयोग स्किन संबधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है। भारत में इसकी बड़ी मात्रा में पैदावार होती है।

चिरौंजी एक सुपरफूड

इस बारे में मणिपाल हास्पिटल गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा का कहना है कि स्वीट डिश में आमतौर पर गार्निशिंग के लिए प्रयोग की जाने वाली चिरौंजी एक सुपरफूड हैं। इसमें मौजूद गुण शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने के साथ शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को भी डिटॉक्स करने में कारगर है। डाइटरी फाइबर से समृद्ध चिरौंजी में लो कैलोरी पाई जाती है। प्रोटीन के रिच सोर्स चिरौंजी में आयरन और फोसफोरस भी पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन बी 1, 2 और सी से भरपूर चिरौंजी हमारे मसल्स को मज़बूत बनाने का काम करती है।

जानते हैं चिरौंजी से होने वाले कुछ खास फायदे

1. डायरिया में राहत देती है

एनसीबीआई के अनुसार चिरौंजी के पाडर का इस्तेमाल करने से पेट संबधी समस्याएं हल हो जाती है। पेट में सूजन, ब्लॉटिंग और दर्द की स्थिति में इसका सेवन बेहद फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो कब्ज की समस्या को दूर करता है। इसमें मौजूद एंटासिड प्रॉपर्टी पेट में एसिड बनने से रोकती है। इसके अलावा इनडाइजेशन, अल्सर व गैस्ट्र्रिटिस जैसी परेशानी को दूर भगाता है।

Chironji ke fayde
विटामिन बी 1, 2 और सी से भरपूर चिरौंजी हमारे मसल्स को मज़बूत बनाने का काम करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. इम्यून सिस्टम को बनाए मज़बूत

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर चिरौंजी की मदद से हमारा शरीर संक्रमण से लड़ने की ताकत जुटा पाता है। इसमें मौजूद एंटी.बैक्टीरियल और एंटी.वायरल प्रापर्टीज सर्दी, जुकाम और गले में खराश जैसी दिक्कतों से हमें बचाती है। इसका सेवन आप किसी रेसिपी में एड करके या फिर दूध के साथ भी कर सकते हैं। इसे खाने से शरीर को मज़बूती मिलती है।

3. त्वचा संबधी समस्याएं करती है हल

चिरौंजी स्वास्थ्य के साथ साथ ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद है। चिरौंजी को पीसकर पाउडर बनाएं और उसमें गुलाब जल मिला दें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर झुर्रियों के साथ साथ झाइयों की समस्या भी हल हे जाती है। इसके अलावा चिरांजी के पाउडर में दूध और शहद मिलाएं और थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस घोल को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इससे चेहरे पर होने वाले मुंहासों की समस्या से राहत पाई जा सकती है।

Chironji ko kaise karein prayog
चिरौंजी को पीसकर पाउडर बनाएं और उसमें गुलाब जल मिला दें। इससे चेहरे पर होने वाले मुंहासों की समस्या से राहत पाई जा सकती है। चित्र : शटरस्टॉक

4 ब्लड प्यूरिफाई करे

अपने डिटॉक्सिफाइंग गुणों के कारण चिरौंजी का सेवन करने से ब्लड प्यूरिफाई होता है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ डिटॉक्स होने लगते हैं। इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और कई प्रकार की समस्याओं से भी बचा रहता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से हमारा शरीर संक्रमणों के जोखिम से बचा रहता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. वेटलॉस में मददगार

फाइबर से भरपूर होने के चलते इसे खाने से पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है। इसे आप रोस्ट करके या दूध में पाउडर की फॉर्म में मिलाकर पी सकते हैं। इसके अलावा मीठी रेसिपीज़ में इसका खासतौर से प्रयोग किया जाता है। दाल के दानों के समान दिखने वाली चिरौंजी का सेवन करने से शरीर में प्रोटीन और आयरन की कमी पूरी हो जाती है।

ये भी पढ़ें- हेल्दी स्नैकिंग के लिए इस बार ट्राई करें बाजरे से बने बर्गर की ये शानदार रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख