ये 3 हाई प्रोटीन डिप्स बनाएंगे शाम के नाश्ते को और भी हेल्दी, नोट कीजिए ईजी रेसिपी

प्रोटीन की मदद से मसल्स बिल्ड होते है और वेटलॉस में कारगर साबित होता है। चलिए रसोईघर में और तैयार करें स्नैक्स को हेल्दी और टेस्टी बनाने वाली 3 प्रोटीन डिप रेसिपीज़ (3 Protein rich dip recipes)।
सभी चित्र देखे Protein rich dip ke fayde jaanein
प्रोटीन रिच डिप की मदद से सेहत के साथ स्वाद को बढ़ाने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 6 Mar 2024, 17:41 pm IST
  • 140
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 9 mins
Total Time
Total Time 20 mins
Serves
Serves 4

दौड़भाग से भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ और हेल्दी बनाए रखने में प्रोटीन बेहद कारगर साबित होता है। ऐसे में इसे आहार में सम्मिलित करने से शरीर को पोषण की नियमित मात्रा प्राप्त होती है। दरअसल, प्रोटीन रिच डिप से सेहत के साथ स्वाद को बढ़ाने में मदद मिलती है। पुरूषों के साथ महिलाओं का भी इस बॉडी बिल्डिंग पोषक तत्व की आवश्यकता होती है। इस नूट्रीएंट की मदद से मसल्स बिल्ड होते है और वेटलॉस में कारगर साबित होता है। चलिए रसोईघर में और तैयार करें स्नैक्स को हेल्दी और टेस्टी बनाने वाली 3 प्रोटीन डिप रेसिपीज़ (3 Protein rich dip recipes)।

प्रोटीन क्यों है आवश्यक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार प्रोटीन को आहार में शामिल करने से शरीर में हंगर हार्मोन घ्रेलिन कम होने लगता है और पेपटाइड वाए वाए हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। इसके चलते शरीर में बार बार भूख लगने की समस्या से बचा जा सकता है। इसके सेवन से मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है और मेनोपॉज के दौरान ओस्टियोपिरोसिस के खतरे से भी बचा जा सकता है।

जानते हैं 3 प्रोटीन डिप बनाने की रेसिपीज़

1. जिंजर स्पिनेच डिप (Ginger spinach dip)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पालक 1 कप
योगर्ट 1 कप
पनीर 1 कप
अदरक 2 इंच
फ्रेश क्रीम 1/2 कप
लेमन जूस 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार

जानें इसे तैयार करने की रेसिपी

1. इस रेसिपी को तैयार करने के लिए सबसे पहले पैन में 1चम्मच ऑयल डालें और अब ग्रेट किए हुए अदरक को डाल दें।

2. अदरक को हिलाएं और गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। दूसरी ओर पालक को 2 से 3 बार धोकर बारीक काट लें।

3. पैन में भुने हुए अदरक में 1कप कटा हुआ पालक डालकर हिलाएं और उसे कुछ देर तक धीमी आंच पर पकने दें।

4. अब एक ब्लैण्डर में 1 कप पनीर, योगर्ट और क्रीम डालकर ब्लैण्ड कर दें। इसके बाद सेमी कुक पालक को आधी मात्रा में मिश्रण के साथ मिलाएं।

5. तैयार हो चुकी डिप में लेमन जूस और नमक डालें और हिलाएं। अब बचा हुआ पालक डिप के अंदर मिक्स कर दें।

6. इसे किसी भी प्रकार के स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं। इसके अलावा टॉपिंग के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Protein rich dip kaise karein tayaar
प्रोटीन को आहार में शामिल करने से शरीर में हंगर हार्मोन घ्रेलिन कम होने लगता है। चित्र : अडोबीस्टॉक

2. चिली क्रीम चीज़ डिप (Chili cream cheese dip)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

ऑलिव ऑयल 1 चम्मच
पनीर 1/2 कप
योगट 1 कप
क्रीम 1/2 कप
सूखी लाल मिर्च 5 से 6
लेमन जूस
नमक स्वादानुसार

1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले सूखी लाल मिर्च को 3 से 4 घंटे के लिए सोक करके रख दें। इससे मिर्च का फ्लेवर बढ़ जाता है।

2. अब ब्लैण्डर में पनीर, योगर्ट, क्रीम और ऑलिव ऑयल डालकर कुछ देर तक ब्लैण्ड करें और एक क्रीम टैक्सचर तैयार कर लें।

3. तैयार मिश्रण में स्वादानुसार नमक और नींबू का रस मिला सकते हैं। 1 नींबू का रस डिप के टेस्ट को टैन्गी बना देता है।

4. डिप के तीखेपन को कम करने के लिए में मिश्रण में पनीर की मात्रा को भी बढ़ाया जा सकता है।

5. इसे तैयार होने के बाद नाचोज़ और टोस्ट के साथ सर्व कर सकते हैं। इसे खाने से बच्चों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है।

Dip kaise karein tayaar
मजेदार डिप के सेवन से मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है और मेनोपॉज के दौरान ओस्टियोपिरोसिस के खतरे से भी बचा जा सकता है। चित्र : अडोबीस्टॉक

3. सिसेम गार्लिक डिप (Sesame garlic dip)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

तिल 1 कप
खसखस 1/2 कप
लहसुन की कलियां 3 से 4
हरी मिर्च 2
ऑलिव ऑयल 2 चम्मच
कटे हुए बादाम 2 चम्मच
कटे हुए अखरोट 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार

1. इसे बनाने के लिए 1/2 कप तिल लेकर उन्हें 1 कप पानी में सोक करके 30 मिनट तक रख दें।

2. पानी का अलग करके तिल को ब्लैण्ड में डालें और उससे आधी मात्रा में खसखस लें और एक मिश्रण तैयार कर लें।

3. अब इसमें 2 हरी मिर्च, लहसुन की कलियां और 1 चम्मच अखरोट और 1 चम्मच कटे हुए बादाम डालें।

4. इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाएं। सभी चीजों को एक साथ ब्लैण्ड करके एक डिप तैयार कर लें।

5. क्रीमी टैक्सचर के लिए इसमें एवोकाडो भी एड कर सकते हैं। तैयार होने के बाद नमक और नींबू का रस मिला लें।

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के उपवास में ले सकते हैं इन 3 स्वादिष्ट और हेल्दी फलाहारी कटलेट का आनंद

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख