scorecardresearch

अश्वगंधा को इन 3 स्वादिष्ट तरीकों से करें डेली डाइट में शामिल, मिलेंगे कमाल के फायदे

अश्वगंधा का नाम किसी भी आयुर्वेदिक दवाई के रूप में सुनने को मिलता है। यह आपके स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद माना गया है। तो आइए जानते हैं कि बेहतर लाभ के लिए कैसे किया जाए अश्वगंधा का इस्तेमाल।
Published On: 3 Feb 2023, 11:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
aswagandha ke fayade
अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी के साथ एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

आयुर्वेद में अश्वगंधा को काफी ऊंचा दर्जा मिला है। सालों से आयुर्वेद में बताई गई इस जड़ी बूटी का लोग उपयोग करते हुए आ रहे है। अश्वगंधा को बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन सिर्फ बालों के लिए ही नहीं अश्वगंधा सेहत की कई चीजों के लिए फायदेमंद है। अश्वगंधा से कई तरह की बिमारियों को भी दूर किया जा सकता है। ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर अश्वगंधा को अगर आप पानी या दूध के साथ नहीं लेना चाहतीं, तो हमारे पास आपके लिए तीन यूनीक आइडिया (how to include ashwagandha in diet) हैं। जी हां, यहां हैं ऐसी 3 रेसिपीज (Ashwagandha recipes) जिन्हें आप अश्वगंधा के इस्तेमाल से बना सकती हैं।

जानिए क्यों इतना खास है अश्वगंधा

अश्वगंधा पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। आयुर्वेद में अश्वगंधा से कई औषधियां बनाई जाती है। अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी के साथ एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। अश्वगंधा से कैंसर, तनाव, चिंता, पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने से लेकर गठिया, अस्थमा, ब्लड प्रेशर से राहत पाई जा सकती है। पर इसके लिए सिर्फ पानी या दूध का ही ऑप्शन नहीं हैं। आप कई और तरीकों से भी अश्वगंधा (how to include ashwagandha in diet) को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- फलों के सेवन में कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये 4 गलतियां? आज ही से जान लें फलों को आहार में शामिल करने का सही तरीका

आप और आपके पूरे परिवार के लिए फायदेमंद है अश्वगंधा का सेवन

1 कैंसर से बचाव कर सकता है

अश्वगंधा शरीर में रिएक्टिव ऑक्सीजन प्रजातियों को बनाता है, जो किमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट से आपको बचाते है। साथ ही ऐसे सेल को बनने से रोकता है जो कैंसर की कारण बन सकते है।

2 कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है

हार्ट हेल्थ के लिए ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का संतुलित होना बहुत आवश्यक है। अश्वगंधा की जड़ों में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो हार्ट संबंधी संमस्याओं और ब्लड कोलेस्ट्रॉल को संतुलित करने में मदद करते है।

3 डायबिटीज में भी है फायदेमंद

अश्वगंधा की जड़ और पत्तियों में फ्लेवोनॉयड होता है जो डायबिटीज की समस्या को कम करता है। अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी डायबिटीज और एंटी हाइपरलिपिडेमिक गुण शरीर में ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखते है।

4 स्पर्म काउंट बढ़ाता है

पुरुषों के स्पर्म काउंट को बढ़ाने के लिए अश्वगंधा मददगार साबित हो सकता है। अश्वगंधा से पुरुषों में लंबे समय तक स्पर्म की प्रजनन क्षमता बनाए रखने में मदद मिलती है।

अश्वगंधा को इन मजेदार रेसिपी के साथ अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

ये भी पढ़ें- कोरियन ग्लास स्किन चाहिए तो अपनी डाइट में शामिल करें बीटरूट और एप्पल स्मूदी, रेसिपी हम बता देते हैं

इन 3 अनोखे अंदाज में आप भी कर सकती हैं अश्वगंधा को अपनी डाइट में शामिल

1 अश्वगंधा ट्रफल्स (Ashwagandha Truffles)

सामाग्री

10 खजूर, सूखे और बीज वाले
2 चम्मच अश्वगंधा पाउडर
1/2 कप डार्क या सेमी-स्वीट चॉकलेट चिप्स
1 चम्मच नारियल का तेल
टॉपिंग के लिए सफेद तिल

ऐसे बनाएं अश्वगंधा ट्रफल्स

एक ब्लेंडर में खजूर और अश्वगंधा को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।

अब छोटी-छोटी बॉल्स में रोल करें। यदि बहुत चिपचिपा है, तो 10 मिनट के लिए रेफ्रिजरेट करें।

इस बीच, मध्यम आंच पर एक छोटे पैन में चॉकलेट चिप्स और नारियल का तेल गरम करें।

रेफ्रिजरेट से निकालकर डेट बॉल्स को चॉकलेट में कोट करें।

बॉल्स को बेकिंग शीट पर रखें और तिल के बीज छिड़कें।

चॉकलेट को ठंडा करने और सेट करने के लिए रेफ्रिजरेट या फ्रीज़ करें।

2 अश्वगंधा बादाम का बटर (Ashwagandha Almond butter)

इसके लिए आपको चाहिए

कच्चे बादाम 2 कप
अश्वगंधा पाउडर 2 चम्मच
1 चम्मच घी या नारियल का तेल

ऐसे बनाए अश्वगंधा बादाम का बटर

एक ब्लैंडर में बादाम और अश्वगंधा पाउडर डालें। दोनों को ब्लैंड करना शुरू करें। एक चिकना पेस्ट बनने तक ब्लैंड करें। इसमें 10–30 मिनट लग सकते हैं।

अगर बादाम सूखे लग रहे हैं या मिल नहीं रहे हैं, तो थोड़ा सा घी या नारियल का तेल डाल सकते हैं। एक एयरटाइट कंटेनर में रेफ्रिजरेट करें।

3 अश्वगंधा की चाय (Ashwagandha Tea)

सामाग्री

दूध 1/2 कप

पानी 1/2 कप

1 चम्मच ऑर्गेनिक अश्वगंधा पाउडर (5 ग्राम)

थोड़ा शहद मिठास के लिए

ऐसे बनाएं अश्वगंधा की चाय

दूध, पानी और अश्वगंधा पाउडर को एक साथ मिलाकर गुनगुना होने तक गर्म करें। चाय के गुनगुना रहने पर इलायची डालें और इसे दिन में दो बार पियें। अगर मीठा पसंद है तो इसमें थोड़ा सा शहद मिला सकते है।

ये भी पढ़ें- क्या आपने चखा है बीटरूट रसम का स्वाद? मेरी मम्मी की फेवरिट हैं ये 2 स्पेशल बीटरूट रेसिपीज

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख