तेजी से वजन घटाना चाहती हैं, तो दिन में दो बार पिएं आंवले की चाय, यहां जानिए इसके फायदे

एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्दी ड्रिंक या फ़ूड भी वजन घटाने में मदद करते हैं। हेल्दी ड्रिंक यदि टेस्टी टी हो तो वजन घटाना मजेदार भी हो जाता है। आंवला से तैयार चाय प्राकृतिक रूप से वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती है।
सभी चित्र देखे amla tea benefits
हाई फाइबर कंटेंट भूख को कम करते हैं। इस तरह से यह शरीर में जमा होने वाले फैट को कम कर देता है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 19 Apr 2024, 20:09 pm IST
  • 127
मेडिकली रिव्यूड

आंवला स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। आंवले का मुरब्बा तो आपने सर्दियों में खूब खाया होगा। अब तो गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए आंवले के जूस का भी प्रयोग करने लगी होंगी। यह तीखा-कड़वा फल पोषक तत्वों से भरपूर है। यह औषधीय गुणों वाला है। इसलिए इसका उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाओं और उपचारों में किया जाता है। क्या आप जानती हैं कि आंवले से आप चाय भी तैयार कर सकती हैं? यह नेचुरल टी वेट लॉस में भी आपकी मदद कर सकता है। इस चाय को तैयार करने की विधि (amla tea for weight loss) जानने से पहले आंवला किन विटामिन और मिनरल से भरपूर है, जान लेते हैं।

विटामिन और मिनरल से भरपूर (Amla nutrients)

आधा कप आंवला में 33 कैलोरी, 1 ग्राम से कम प्रोटीन, 1 ग्राम से कम फैट, 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 3 ग्राम फाइबर, 0 ग्राम चीनी होती है। आंवला में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन सी, विटामिन ई, के अलावा कैल्शियम और आयरन भी होते हैं। फिनोल, डाइटरी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का यह समृद्ध स्रोत है।

कैसे कम करता है वजन (how does amla help in weight loss)

आंवला में हाई फाइबर सामग्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये दोनों गुण वजन घटाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। आंवला शरीर को डिटॉक्सीफाई करने, बोवेल मूवमेंट में मदद करने के लिए जाना जाता है। यह ब्लड शुगर को नियंत्रित कर सकता है। यह मेटाबोलिज्म को बढ़ा देता है। हाई फाइबर कंटेंट भूख को कम करते हैं। इस तरह से यह शरीर में जमा होने वाले फैट को कम कर देता है। साथ ही यह शरीर के एनर्जी लेवल को भी बढ़ा देता है।

amla wajan ghtata hai.
आंवला  के हाई फाइबर सामग्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण  वजन घटाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। चित्र : अडॉबी स्टॉक

वेट लॉस के अलावा कई और हैं फायदे (Amla benefits)

न्यूट्रिएंट जर्नल के अनुसार, आंवला बालों का झड़ना कम करता है। हेयर ग्रोथ को बढ़ा कर बालों के स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है। अमेरिका की पबमेड एजेंसी के अनुसार, आंवले में कैंसर रोधी गुण पाए गए हैं। यह कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद कर सकता है। आंवला लीवर की कार्यप्रणाली में सुधार कर सकता है। यह लीवर को होने वाले नुकसान से बचा सकता है।

पाचन तंत्र को मजबूती दे सकता है आंवला। सामान्य कोल्ड कफ से लड़ने में भी मदद करता है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है। इसमें सूजन रोधी गुण (Anti inflammatory Amla) होते हैं। गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए आंवला के अर्क को प्रभावी माना गया है।

वजन घटाने के लिए कैसे बनाएं आंवला चाय (How to make amla tea for weight loss)

आंवले की चाय बनाना बेहद आसान है। इसमें पांच मिनट से अधिक समय नहीं लगता है।

सामग्री (Amla tea Ingredients)

2 कप पानी, 1 चम्मच आंवला पाउडर या कूटा हुआ 1 ताज़ा आंवला, आधा चम्मच दालचीनी, एक चुटकी काली मिर्च, 1 स्पून हनी या गुड़ और चुटकी भर काला नमक। यदि आप डायबिटीज की मरीज हैं, तो हनी या गुड़ स्किप कर लें।

hairgr owth boost krta hai amla
आंवला कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद कर सकता है।  चित्र : शटरस्टॉक

कैसे करें तैयार (Amla tea recipe)

एक पॉट लें। उसमें पानी, सूखा आंवला पाउडर या कूटा हुआ आंवला, काली मिर्च और दालचीनी पाउडर डाल दें। इसे लो फ्लेम पर रख दें। मिश्रण को कुछ देर तक उबलने दें। उबलने पर इसे फ्लेम से उतार लें। इसे कप में छान लें। इसमें हनी या गुड़ पाउडर मिला दें। आंवला चाय तैयार है। तेजी से फैट बर्न (amla tea for fat burn) करना चाहती हैं, तो दिन में दो बार भी आंवले की चाय पीयी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :-  मशीन से पहले ये 8 संकेत बता देते हैं कि आप ओवरवेट हो रही हैं, कंट्रोल करना है तो तुरंत दें ध्यान

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 127
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख