Gud ki chai: रिफाइंड शुगर की जगह चाय में मिलाएं गुड़, 5 कारणों से सर्दियों में फायदेमंद है गुड़ की चाय

अक्सर हम चाय में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल करते हैं, परंतु आपको यह मालूम होना चाहिए कि रिफाइंड शुगर सेहत के लिए कितनी हानिकारक हो सकती है। इसलिए सर्दी में चाय में पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ को शामिल करने की सलाह दी जाती है। इससे आपके शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं।
सभी चित्र देखे yaha jaane gud ki chai ke fayde.
यहां जानें ठंड में गुड़ की चाय के फायदे। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 5 Dec 2023, 11:00 am IST
  • 123
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 20 mins
Serves
Serves 1

विंटर सीजन और चाय का कॉम्बिनेशन सदियों से सबका पसंदीदा बना हुआ है। सर्दी के मौसम (winter season) में यदि किसी से पूछा जाए कि आप क्या पियेंगे, तो सबसे पहले जवाब आता है चाय। हालांकि, हम सभी को सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों तथा संक्रमण से लड़ने के लिए अपने शरीर को तैयार रखने की आवश्यकता होती है। इसमें जिसमें विंटर सुपरफूड्स (winter superfoods) हमारी मदद कर सकते हैं। इन्ही विंटर सुपरफूड्स में एक है “गुड़”। इसी गुड़ को चाय में मिलाकर आप अपनी नियमित चाय को और भी ज्यादा हेल्दी बना सकते हैं। जानना चाहती हैं कैसे, तो बस इसे अंत तक पढ़ती रहें।

पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ का सेवन, सर्दियों में खासतौर से फायदेमंद होता है। सालों से मेरे घर में गुड़ की चाय बनती आ रही है, खासकर सर्दी के मौसम में मेरी मां गुड़ की चाय बनाया करती हैं। तो क्यों न इसे आप भी आजमा कर देखें। इस सर्दी अपनी पसंदीदा चाय में गुड़ के साथ जोड़ें सेहत का तड़का (Gud ki chai)। तो चलिए जानते हैं गुड़ की चाय के फायदे (Jaggery benefits) साथ ही जानेंगे इन्हें बनाने का सही तरीका (Jaggery Tea)।

पहले जानें ठंड में गुड़ की चाय के फायदे (Jaggery benefits)

1. शरीर को गर्म रखती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है

गुड़ कई महत्वपूर्ण मिनरल्स और विटामिन जैसे आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस आदि से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व शरीर को गर्म रखने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। मजबूत इम्युनिटी शरीर को संक्रमण से बचाता है और बीमारियों के खतरे को भी कम कर देता है। इनका सेवन ठंड में आपके शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

chai ko bhut jayada na ubale
चाय को बहुत ज्यादा पकाने से भी बचना चाहिए। चित्र शटरस्टॉक।

2. सर्दी और फ्लू से प्रोटेक्ट करे

पब मेड सेंट्रल के अनुसार गुड़ शरीर में गर्मी पैदा करता है, इसके साथ ही बॉडी इम्युनिटी को भी बढ़ावा देता है। मजबूत इम्युनिटी सर्दी-खांसी का कारण बनने वाले कीटाणुओं के प्रभाव को कम कर देता है। यह आम सर्दी और फ्लू से लड़ने में मदद करता है।

3. ब्लड को प्यूरीफाई कर लिवर टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, गुड़ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। एंटीऑक्सीडेंट ब्लड को प्यूरीफाई कर लीवर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। वहीं इसके नियमित सेवन से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है। जब शरीर से बॉडी टॉक्सिंस पूरी तरह से बाहर निकल आते हैं, तो शरीर को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें : किसी भी प्रोटीन पाउडर से ज्यादा फायदेमंद है चने का सत्तू, जानिए इसके फायदे और सेवन का तरीका

4. वेट लॉस प्रमोट करे

गुड़ में मौजूद पोषक तत्व इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने में मदद करते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। चाय में मिठास घोलने के लिए रिफाइंड शुगर की जगह गुड़ का सेवन, कई रूपों में अधिक प्रभावी साबित हो सकता है और यह सेहत को भी बढ़ावा देता है।

weight loss ko badhawa deti hai chai.
वजन कम करने में मदद करती है गुड़ की चाय. चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. ऊर्जा शक्ति बनी रहती है

चीनी के विपरीत, गुड़ एक जटिल कार्बोहाइड्रेट है। इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे टूटता है और तुरंत रक्तप्रवाह में अवशोषित नहीं होता है। ऐसे में यह शरीर में धीरे-धीरे ऊर्जा जारी करता है और शरीर को लंबे समय तक एनर्जेटिक रहने में मदद करता है।

क्या अकसर फट जाती है गुड़ वाली चाय?

गुड़ की चाय बनाते समय कभी-कभी दूध फट जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गुड़ को प्रोसेस करने के लिए कई बार केमिकल्स का उपयोग किया जाता है। इसीलिए जब आप गुड़ को दूध के साथ उबालते हैं, तो गुड़ में मौजूद केमिकल्स दूध के साथ रिएक्ट करते हैं और चाय फट जाती है।

इसे रोकने के लिए ऑर्गेनिक यानी की जैविक या अच्छी गुणवत्ता वाले गुड़ का उपयोग करें। या फिर आप गुड़ के साथ पिसे हुए मसाले और चायपत्ती भी मिला सकते हैं। इसे कुछ मिनट तक उबालें और फिर दूध डालें। इस तरह दूध फटेगा नहीं।

jaggery ki recipe try kren
यहां हैं गुड़ की कुछ खास रेसिपी। चित्र : एडॉबीस्टॉक

नोट कीजिए गुड़ की चाय बनाने का सही तरीका (Jaggery Tea recipe)

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए: दूध, पानी, चाय पत्ती, काली मिर्च, छोटी इलायची, सौंफ और कसा हुआ गुड़।

इस तरह तैयार करें गुड़ की चाय (Gud ki chai recipe)

सबसे पहले काली मिर्च, हरी इलायची और सौंफ को अच्छी तरह से कूट लें।

अब पैन में पानी डालें और इसे गैस पर चढ़ाएं। जब इसमें उबाल आ जाए, तो चाय की पत्ती और सभी मसालों को इसमें डाल दें।

धीमी आंच पर पानी में दो से तीन मिनट तक अच्छी तरह से उबाल आने दें।

जब पानी उबल जाए तो इसमें मात्र अनुसार दूध डालें, और इन्हें भी दो से तीन मिनट तक अच्छी तरह से उबाले।

आखिर में चाय में कसा हुआ गुड़ डालें, और इसे चाय में अच्छी तरह से मिला लें। जब यह मिक्स हो जाए तो गैस को बंद कर दें।

चाय तैयार है, इसे छाने और गरमा गरम एंजॉय करें।

यह भी पढ़ें : किसी भी प्रोटीन पाउडर से ज्यादा फायदेमंद है चने का सत्तू, जानिए इसके फायदे और सेवन का तरीका

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख