प्रोफेशनल फ्रंट पर डिमोटिवेटेड फील करने लगी हैं, तो इन 5 टिप्स के साथ करें खुद को फिर से मोटिवेट

वर्कप्लेस पर लोगों का बॉसी व्यवहार कई बार हमारे मन को झंझोड़ के रख देता है।जानते हैं एक्सपर्ट से कि पर्फेशनल लाइफ में मोटिवेटिड फील करने के लिए किन टिप्स को करें फॉलो।
Self motivated rehne ke liye yeh tips follow karein
जानते हैं एक्सपर्ट से कि पर्फेशनल लाइफ में मोटिवेटिड फील करने के लिए किन टिप्स को करें फॉलो (self motivation tips)। चित्र : अडोबीस्टाॅक
ज्योति सोही Updated: 31 Oct 2023, 07:01 pm IST
  • 141

क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि जब कोई आपसे किसी कार्य के लिए आग्रह करता है और आप न नहीं कर पाते हैं। अगर हां तो ये लेख आप ज़रूर पढ़ें। दरअसल, हमारे आसपास एक बड़ी जमात ऐसे लोगों की है, जो चुपचाप हर काम को बिना मना किए करते चले जाते हैं। क्यों कि किसी काम के लिए न कहना उतना मुश्किल नहीं होता है, जितना मुश्किल उसके बाद की सिचुएशन को झेलना बन जाता है। जानते हैं एक्सपर्ट से कि पर्फेशनल लाइफ में मोटिवेटिड फील करने के लिए किन टिप्स को करें फॉलो (self motivation tips)।

व्यवहार में दृढ़ता का होना ज़रूरी

इस बारे में बातचीत करते हुए मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि हर जगह खुद को साबित करने के लिए मोटिवेटिड रहना ज़रूरी है। चाहे रिलेशनशिप हो या वर्कप्लेस हर जगह अप एंड डाउन का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति का मज़बूती से सामना करने के लिए खुद पर दृढ़ विश्वास होना ज़रूरी है। एक्सपर्ट का कहना है कि अपने व्यवहार को संतुलित बनाकर रखें। इससे आपकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत का परिचय मिलता है। इसके अलावा कुछ खास बातों का ख्याल रखना भी ज़रूरी है।

मोटिवेशन में मदद करेंगे ये 5 टिप्स (Self motivational tips)

1. अपने बॉस खुद बनें

अन्य लोगों का बॉसी व्यवहार कई बार हमारे मन को झंझोड़ के रख देता है। कई बार मन किसी काम को करने की इजाजत नही देता। मगर फिर भी हम उस काम को करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसे में हर बार मन को मारने की बजाय अपने कंफर्ट को प्रायोरिटी (priority) दें। आगे बढ़े और न कहने की हिम्मत दिखाएं। इससे आप जीवन में हल्कापन महसूस कर पाएंगे और यही व्यवहार आपको प्रगति की ओर लेकर चल सकता है।

boss ke saath santulit vyawhaar kren
यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में सफल होना चाहती हैं, तो आपका व्यवहार बॉस के प्रति संतुलित होना चाहिए। चित्र : एडोबी स्टॉक

2. काम के प्रति ईमानदारी है ज़रूरी

जो भी काम करें पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ करें। इससे आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। अगर आप ईमानदार है तो आपका कार्य पूर्ण रूप से अन्य लोगों की ओर से भी अवश्य सराहा जाएगा। ऐसे में मन में बसा डर अपने आप खत्म हो जाता है। दरअसल, जीवन भी एक खेल है। अगर आप अपने जीवन की बॉल दूसरों के हाथ में थमाते रहेंगे, तो वो आपको मन मुताबिक इधर से उधर उछालने में आपका समय बर्बाद करेंगे।

3. कॉन्फिडेंस बनाए रखें

कभी कभार तयशुदा प्लान हमें सीमाओं में बांध देते हैं। अधूरे मन से हम उन कार्यां को कर तो देते है। मगर आपका 100 प्रतिशत नहीं दे पाते हैं। इससे काम की क्वालिटी भी कम होती है और रिश्तों में खींचतान भी बढ़ने लगती है। ऐसे में भले ही व्यक्ति आपको नकचढ़ा मानने लगे। मगर आप अपनी जगह पर पूरी तरह से सही होते हैं। खुद को सही साबित करने और अपने फैसलें खुद लेने के लिए अपने अंदर कॉफिडेंस (confidence) पैदा करें।

4. हेल्दी डिस्कशन से करें समस्या हल

अगर आपको ऑफिस या घर में कुछ खोने का संकेत मिलता है, तो उस बारे में चिंतित होने की जगह उन चीजों पर चर्चा करें। उस समस्या के हल को निकालने के लिए बहुत ज्यादा दूसरों की राय न लें। लोगों की सुनी सुनाई बातें कई बार चिंताओं को बढ़ाने लगती है। अपना डिसीज़न खुद लें और अपनी समस्याओं को दूसरों के समक्ष रखने से न हिचकिचाएं। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकालने की कोशिश करें।

Kisi bhi pareshani ko discussion se dur karein
अगर आपको ऑफिस या घर में कुछ खोने का संकेत मिलता है, तो उस बारे में चिंतित होने की जगह उन चीजों पर चर्चा करें। । चित्र: शटरस्टॉक

5. न कहने की क्षमता होनी चाहिए

अगर किसी काम करने के लिए आप तैयार नहीं है, तो उसे न कहने की हिम्मत रखना ज़रूरी है। कई बार अनेक कारणों से आप पर एक एक कर कई काम थोप दिए जाते हैं। इससे आपकी कोई योजनाएं बिगड़ने लगती हैं। प्लान कैंसल होने लगते हैं। अपनी मेंटल हेल्थ को मज़बूत बनाए रखने के लिए कई बार न कहना भी ज़रूरी लगने लगता है।

ये भी पढ़ें- टैपिंग आपको तनाव, एंग्जाइटी और बर्नआउट से भी राहत दे सकती है, जानिए इसका सही तरीका

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख