Self love Affirmation: वेलेंटाइन्स डे से पहले इन 10 तरीकों से जताएं अपने प्रति प्यार और सम्मान

कोई और आपको प्यार और पैंपर करें, इसका इंतजार करने से ज्यादा बेहतर है कि आप अपने आप से प्यार करना सीख लें। इसमें ये सेल्फ लव अफर्मेशन्स टिप्स आपको पहले से ज्यादा पॉजिटिव बना सकते हैं।
Jaanein self love kaise badhaayein
जानते हैं वो सेल्फ लव अफर्मेशन्स जो किसी व्यक्ति के माइंडसेट को पॉजिटिव बना सकती हैं (self love Affirmations)। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 8 Feb 2024, 12:53 pm IST
  • 140
इनपुट फ्राॅम

इंसान जीवन में इस कदर व्यस्त हो चुका है कि उसके पास खुद को समझने और प्यार करने का वक्त ही नहीं बचा है। ऐसा इसलिए कि हम अपने महत्व को समझने का दारोमदार दूसरों पर डाल देते हैं और फिर उन्हीं के चश्मे से अपने व्यक्तित्व को निहारने लगते हैं। कोई अच्छा कह देता है, तो खुश हो जाते हैं। कोई खामियां निकालने लगता है, तो मायूसी से भरने लगते हैं। देख जाएं, तो ये प्रोसेस पूरी तरह से गलत है। खुद को दूसरों की नज़रों से देखने की बजाय अपने नज़रिए को बदलना ज़रूरी है। क्यों न इसकी शुरूआत वेलेंनटाइल डे से की जाएं, जहां कुछ सेल्फ.लव अफर्मेशन्स प्वाइंट्स की मदद से खुद को मेंटली बूस्ट करने में मदद मिलती है। साथ ही आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है। जानते हैं वो सेल्फ लव अफर्मेशन्स जो किसी व्यक्ति के माइंडसेट को पॉजिटिव बना सकती हैं (self love Affirmations)।

सेल्फ लव अफर्मेशन किसे कहा जाता है

इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत का कहना है कि ऐसे वाक्य या शब्द, जो किसी व्यक्ति की चिंताओं को दूर कर उसमें सेल्फ लव, केयर और साहस पैदा कर दें, उन्हें सेल्फ लव अफर्मेशन कहा जाता है। दिनों दिन बढ़ने वाला काम का तनाव आत्म संदेह, डिप्रेशन और एंग्ज़ाइटी का कारण बनने लगता है।

इससे उबरने के लिए वेलेंटाइन डे पर सेल्फ लव अफर्मेशन बेहद ज़रूरी है, जो किसी व्यक्ति में सकारात्मकता भरकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। फिर चाहें आप सिंगल हो या किसी रिलेशनशिप में ही क्यों न बंधे हों।

Self love kyu hai zaruri
इन सेल्फ लव अफर्मेशन से बनाएं अपने माइंडसेट को पॉज़िटिव। चित्र : शटरस्टॉक

इन सेल्फ लव अफर्मेशन से बनाएं अपने माइंडसेट को पॉज़िटिव

1 मैं बहुत खूबसूरत हूं

किसी के कहने का क्यों इंतज़ार करें। आप खुद को पॉज़िटिव रखने के लिए अपने आप से अपनी खूबसूरती का इजहार करें। इससे सेल्फ लव बढ़ने लगता है।

2 मुझे अपने आप पर भरोसा है

सेल्फ कॉफिडेंस की मदद से व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का भी आसानी से सामना कर लेता हो। इसके लिए खुद पर विश्वास रखना ज़रूरी है। अपना कॉफिडेंस बढ़ाने के लिए इस कथन को दोहराएं कि मुझे खुद पर विश्वास है।

3 मैं एक यूनीक पर्सनेलिटी हूं

अभिमान और सेल्फ लव में एक बारीक सा फर्क है, खुद के प्रति प्यार दर्शाने के साथ पर्सनेलिटी को भी समझें। अपनी वेल्यू को समझने के लिए अपनी पर्सनेलिटी को एनालाइज़ करना ज़रूरी है। इसके लिए हर पल खुद से कहें कि मैं एक यूनीक पर्सनेलिटी हूं, जो सबसे अलग हूं।

hamesha aatm-prem ka abhyaas karen!
हमेशा आत्म-प्रेम का अभ्यास करें! चित्र: शटरस्‍टॉक

4 मेरी सोच पॉजिटिव है

नकारात्मकता पर विजय पाने के लिए अपने मांइडसेट को सकारात्मक बनाकर चलें। इससे मन में बढ़ने वाली उलझनों और डर से राहत मिलती है। साथ ही व्यवहार में सहनशीलता और हम्बलनेस बढ़ने लगती है। व्यक्तित्व को बेहतर बनाए रखने के लिए इस बात को दोहराएं कि मेरी सोच सकारात्मक है।

5 मैं चिंताओं से मुक्त हूं

बेवजह बढ़ने वाली चिंताओं को दूर करने के लिए खुद को ये समझाएं कि आपका जीवन तनाव मुक्त है। इससे छोटी छोटी बातों पर होने वाली चिंता से बचा जा सकता है।

6 मैं साहसी हूं

कोई भी परेशानी आने पर डरने की जगह उसका डटकर सामना करने की शक्ति हासिल करने के लिए इस बात को मानकर चलें कि मैं साहसी हूं। इस बात के लिए खुद को मन ही मन तैयार कर लें कि कोई भी परिस्थिति आपको हरा नहीं सकती और न ही आपको कमज़ोर बना सकती है।

swayam ko pehchanen ka prayas karein
खुद को दूसरों की नज़रों से देखने की बजाय अपने नज़रिए को बदलना ज़रूरी है। चित्र: शटरस्टॉक

7 मैं एक क्रिएटिव और काबिल इंसान हूं

कई बार कुछ लोग आपको कमज़ोर बनाने का प्रयास करते हैं और आपकी खामियां खोजने लगते हैं। ऐसे लोगों को गलत साबित कर मन में ये संकल्प धारण करें कि मैं एक क्रिएटिव इसांन हूं, जिसमें हर काम को बखूबी निभाने की पूरी काबिलियत है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

8 लोगों की सोच मुझे प्रभावित नहीं करती

कोई व्यक्ति आपके बारे में जो भी सोचे, उसका असर आपके जीवन पर नहीं होना चाहिए। इस बात को मानकर चलें कि अन्य लोगों का व्यवहार और थिकिंग का असर आपकी निजी जिंदगी पर नहीं होना चाहिए। हर वक्त इसी बात को सोचें कि किसी की कही बात मुझे प्रभावित नहीं कर सकती है।

9 मैं जैसी हूं खुद को वैसे ही स्वीकार करती हूं

अगर कोई व्यक्ति आपको बदलकर अपनाना चाहता है, तो इसका अर्थ है कि वो आपको अपने अनुसार ढ़ालने का प्रयास कर रहा है। दूसरों के अनुसार और उनके जैसा बनने से बचें। हर इंसान की अपनी अलग शख्सियत है। आप जैसे हैं वैसे ही बने रहें और खुद को वैसे ही अपनाएं। दूसरों के अनुसार अपने व्यवहार को बदलने से बचें।

10 मैं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करूंगी

अपने गोल्स को सेट करने के बाद उन्हें पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें। वेलेंटाइन डे पर अपने मन में इस बात को धारण करें कि मैं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करूंगी और आगे बढ़ूंगी। इससे व्यक्ति मानसिक तौर पर मज़बूत बनने लगता है और अपने टारगेट अचीव कर लेता है।

ये भी पढ़ें – Anxious Attachment : खोने के डर से रिश्तों को जबरन पकड़े रहना है एंक्शियस अटैचमेंट, जानिए इसके दुष्प्रभाव

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख