scorecardresearch

साउथ इंडियन मील का स्वाद बढ़ा देते हैं राइस पापड़, जानिए इन्हें घर पर बनाने का तरीका

चावल के आटे से न केवल गट हेल्थ मज़बूत बनती है बल्कि इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मांसपेशियों को भी मज़बूती प्रदान करने में मदद करते है। जानते हैं घर पर चावल के आटे से पापड़ तैयार करने की विधि (how to make rice papad)।
Updated On: 29 Feb 2024, 08:22 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Rice papad kaise banayein
जानते हैं घर पर चावल के आटे से पापड़ तैयार करने की विधि और इसके फायदे भी (how to make rice papad)। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 40 mins
Cook Time
Cook Time 20 mins
Total Time
Total Time 60 mins
Serves
Serves 3

पापड़ की गिनती मशहूर भारतीय स्नैक्स में की जाती है। लोग चाय और नाश्ते के अलावा लंच और डिनर के स्वाद को बढ़ाने के लिए इनका खूब सेवन करते हैं। वहीं चावल के आटे से तैयार पापड़ खाने के ज़ायके को बदलने के साथ उसमें कुरकुरापन भी भर देते हैं। दरअसल, चावल का आटा पूरी तरह से ग्लूटल मुक्त है। इससे न केवल गट हेल्थ मज़बूत बनती है बल्कि इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा मांसपेशियों को भी मज़बूती प्रदान करने में मदद करती है। घर पर चावल के आटे से आसानी से पापड़ तैयार किए जा सकते हैं। 2 से 3 दिन तक धूप में रखकर सुखाने के बाद ये पकने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाते हैं। जानते हैं घर पर चावल के आटे से पापड़ तैयार करने की विधि और इसके फायदे भी (how to make rice papad)।

जानते हैं चावल के आटे के फायदे (Rice flour benefits)

1. फाइबर से भरपूर

एनआईएच के अनुसार चावल के आटे में डाइटरी फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे गट हेल्थ मज़बूत रहती है और कब्ज व अपच की समस्या से मुक्ति मिलती है। इसके नियमित सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ डिटॉक्स हो जाते हैं। साथ ही कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है।

2. लिवर को रखे हेल्दी

जर्नल ऑफ हेल्थ के अनुसार चावल के आटे में मौजूद कोलीन की मात्रा लिवर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। इसमें पाई जाने वाली कोलीन की मात्रा शरीर में लिपिड के सिंथीसीज़ और टरांसपोरटेशन में मदद करती है। चावल के आटे में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन बी पाया जाता है।

Chawal ka aata liver ko banaye healthy
चावल के आटे में मौजूद कोलीन की मात्रा लिवर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. ग्लूटन मुक्त होता है

वे लोग जो ग्लूटन इंटॉलरेंस के शिकार हैं, चावल का आटा उनके लिए बेहद फायदेमंद है। एनसीबीआई के मुताबिक वे लोग जो सीलिएक डिज़ीज़ से ग्रस्त हैं। उनके लिए चावल का आटा हेल्दी साबित होता है। इससे इम्यून सिस्टम को भी मज़बूती मिलती है।

4. हड्डियों को बनाए मज़बूत

चावल में कैल्शियम, प्रोटीन और मैग्नीशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है। इससे हड्डियों को मज़बूती मिलती है। साथ ही शरीर आस्टियोपिरोसिस के खतरे से भी मुक्त रहता है। इसे अपने आहार में मॉडरेट तरीके से शामिल कर सकते हैं।

Jaanein kaise karein chawal ke papad tayaar
घर पर चावल के आटे से आसानी से पापड़ तैयार किए जा सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

नोट कीजिए राइस पापड़ की रेसिपी (Rice Papad Recipe)

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

चावल का आटा 1 कप
वेजिटेबल ऑयल 2 बडे़ चम्मच
जीरा 1/2 चम्मच
लाल मिर्च 1/4 चम्मच
पानी 2 कप
नमक स्वादानुसार

चावल के पापड़ घर पर बनाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो (steps to make rice papad at home)

राइस पापड़ बनाने के लिए बाॅल में 1 कप चावल का आटा डालें। अब इसमें 2 कप पानी डाल दें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

आटे को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। ध्यान रखें कि इसमें कोई भी लंप्स न रहें। चावल के आटे का थिन बैटर तैयार करें।

इसमें जीरा, नमक और लाल मिर्च डाल दे। बैटर को सेट होने के लिए 10 मिनट तक छोड़ दें।

तब तक एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसे उबलने दें। बर्तन को एक प्लेट से ढ़क दें।

अब उसके उपर रखी प्लेट को ग्रीस कर दें और उसमें चावल का बैटर फैला दें।

रोटी के आकार के बैटर को स्टीम होने के लिए रखें। भाप से तैयार हो चुके पापड़ को शीट पर सूखने के लिए रख दें।

इसी प्रकार से एक एक कर बैटर को स्टीम करें। स्टीम से तैयार होने वाले पापड़ का रंग बदलने लगता है।

पापड़ को धूप या फिर पंखे के नीचे सूखने के लिए रख दें। तैयार पापड़ को कढ़ाई में तेल गरम कर पकने दें।

अब चावल के आटे से तैयार कुरकुरे पापड़ को चाय या खाने के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्याज के छिलके फेंक देती हैं? इन 5 स्वाथ्य लाभों को जानकर आप भी तैयार करने लगेंगी अनियन पील पाउडर

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख