scorecardresearch

प्याज के छिलके फेंक देती हैं? इन 5 स्वाथ्य लाभों को जानकर आप भी तैयार करने लगेंगी अनियन पील पाउडर

प्याज के छिलकों से तैयार पाउडर न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य को कई लाभ भी पहुंचाता है। जानते हैं प्याज के पाउडर के फायदे और इसे तैयार करने की रेसिपी भी (How to make onion peel powder at home)।
Updated On: 1 Mar 2024, 06:39 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Onion pel powder ke fayde
जानते हैं प्याज के पाउडर के फायदे और इसे तैयार करने की रेसिपी भी (How to make onion peel powder at home)। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 30 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 40 mins
Serves
Serves 3

प्याज को काटने के बाद उसके छिलकों को कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिया जात हैं। प्याज कोटने के दौरान इधर उधर बिखरने वाले प्याज की आउटर थिन लेयर इन दिनों लोग बालों के लिए घरेलू नुस्खों के तौर पर प्रयोग करने लगे। मगर आप ये जानकर हैरान होंगे कि ये न केवल हेयरग्रोथ में कारगर साबित होते हैं बल्कि इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल, प्याज के छिलकों से तैयार पाउडर न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य को कई लाभ भी पहुंचाता है। जानते हैं प्याज के पाउडर के फायदे और इसे तैयार करने की रेसिपी भी (How to make onion peel powder at home)।

इस बारे में डायटीशिन नुपूर पाटिल का कहना है कि प्याज का छिलका क्वार्सेटिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट में भरपूर है। इससे शरीर का इम्यून सिसिटम मज़बूत बनता है और तनाव की समस्या से भी राहत मिल जाती है। प्याज के छिलके से तैयार पाउडर के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इसमें मौजूद फाइबर की प्रचुर मात्रा गट हेल्थ को फायदा पहुंचाती है। इसके अलावा त्वचा और बालों के लिए भी विशेषतौर से फायदेमंद है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए प्याज के छिलके बेहद कारगर है। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल क्वेरसेटिन पाया जाता है, जो एक फ्लेवोनोइड है। इसमें मौजूद एंटीओबेसिटी, एंटीडायबिटीज और एंअीऑक्सीडेंटस स्वस्थ्य के लिए आवश्यक है। इसे अपने आहार में सम्म्लित करके फूड का स्वाद बढ़ने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

Onion peel power kyu hai faydemand
प्याज के छिलके से तैयार पाउडर के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

प्याज के छिलकों के फायदे (Onion peel benefits)

1. हृदय संबधी समस्याओं को घटाता है

प्याज के छिलकों में फ्लेवोनोइड्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को कई प्रकार के लाभ पहुंचाते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट, एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इससे शरीर ऑक्सीडेटिव तनाव से बच जाता है, जिससे शरीर में ब्लड सेर्कुलेशन नियंत्रित रहता है और हृदय संबधी रोगों का खतरा कम हो जाता है।

2. इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर प्याज के छिलकों को आहार में शामिल करने सो शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों से मुक्ति मिल जाती है फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके इम्यून सेल्स को मज़बूती मिलती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है।

3. मेटाबॉलिज्म को करे बूस्ट

जर्नल ऑफ एंग्रीकल्चर एंड फूड केमिस्टरी के अनुसार प्याज के छिलकों में उच्च मात्रा में डाइटरी फाइबर पाया जाता है। फाइबर से डाइजेशन इंप्रूव होता है और शरीर में बढ़ने वाल अपच, ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या से राहत मिल जाती है। इसे आहार में एड करने से बार बार होने वाली खाने की इच्छा से भी मुक्ति मिल जाती है।

4. त्वचा के लिए फायदेमंद

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए प्याज के छिलकों को धोकर सुखाएं और धूप में सुखाने के बाद ग्राइड करके चेहरे पर लगाने से स्किन में ग्लो बढ़ने लगता है। साथ ही त्वचा एंजिंग साइंस से दूर रहती है। एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर प्याज के छिलकों का पाउडर एलोवरा जेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5. बालों का रखें ख्याल

हेयरफॉल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए प्याज के छिलके बेहद आवश्यक है। इसमें पाई जाने वाली सल्फर की मात्रा बालों के फॉलिक्लस को हेल्दी बनाते हैं। प्याज के छिलकों में करी लीव्स, लौंग और कलौंजी के तेल में मिलाकर कुछ देर पकाएं और बालों में लगाकर मसाज करें। 30 मिनट तक बालों में लगाने के बाद बालों को धो दें।

baloon ko lamba krne ke liye kya karein
प्याज सल्फर से भरपूर होता है, जो कोलेजन के उत्पादन के लिए आवश्यक है। चित्र- अडोबी स्टॉक

अनियन पील पाउडर (Onion peel powder)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

प्याज के छिलके 1 कटोरी
तेज पत्ता 1
जीरा 1 चम्मच
सूखी लाल मिर्च 2

अनियन पील पाउडर बनाने की विधि (steps to make onion peel powder)

इसे बनाने के लिए सबसे पहले प्याज की आउटर और थिन लेयर को एकत्रित कर लें और एक बड़े बर्तन में डालें।

अब इन सभी छिलकों को खुले पानी में 3 से 4 बार धो लें, ताकि इसमें मौजूद मिट्टी अपने आप निकल जाए।

सभी छिलकों को धोने के बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ लें और धूप में सूखने के लिए रख दें।

धूप की सुविधा न होने पर आप इसे माइक्रोवेव में 30 सेकण्ड से 1 मिनट तक क्रिस्प होने के लिए रख सकती है।

सूख चुके छिलकों को अब ग्राइड कर लें और पाउडर तैयार कर लें। तैयार हो चुके पाउडर को एयर टाइट कंटेनर में डालकर रख दें।

प्याज पील पाउडर को आप पनीर टिक्का, फ्रेंच फ्राइज, पास्ता और नगेट्स समेत सभी तरह के स्नैक्स पर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रीमेच्योर हेयर ग्रेइंग को कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स, जानिए कैसे करती हैं काम

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख