Hand Odour : साफ-सफई या कुकिंग दे सकती है आपके हाथों में दुर्गंध, इन घरेलू उपायों से करें इसे दूर

वे महिलाएं जो बिना पीलर लहसुन, अदरक और प्याज को चाकू की मदद से छीलती है। उनके हाथों में सब्जियों की खुशबू लंबे वक्त तक बनी रहती है। जानते हैं हाथों से आने वाली स्मैल को दूर करने के आसान उपाय।
Jaanein haathon se aane waali dugandh ko kaise karein dur
खाद्य पदार्थों में मौजूद सल्फर मॉलीक्यूल्स हाथों से चिपक जाते हैं। हाथों में मौजूद नेचुरल ऑयल के चलते वे हाथों से चिपककर दुर्गंध का कारण बनने लगते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 25 Apr 2024, 06:03 pm IST
  • 140

घर के अन्य कामों के अलावा सब्जी काटना भी रूटीन वर्क का एक हिस्सा है। दिनभर में एक से दो बार सब्जी काटने से हाथों में उसकी खुशबू कैद हो जाती है। खासतौर से वे महिलाएं जो बिना पीलर की मदद लिए लहसुन, अदरक और प्याज को चाकू की मदद से पील करती है। उनके हाथों में इन सब्जियों की खुशबू लंबे वक्त तक बनी रहती है। अगर आप भी अपने हाथों से आने वाली स्मैल से परेशान हैं, तो ये आसान हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। जानते हैं हाथों से आने वाली स्मैल को दूर करने के आसान उपाय।

क्यों आने लगती है हाथों से दुर्गंध (Reasons of Smelly hands)

एनआईएच की रिसर्च के अनुसार खाद्य पदार्थों में मौजूद सल्फर मॉलीक्यूल्स हाथों से चिपक जाते हैं। हाथों में मौजूद नेचुरल ऑयल के चलते वे हाथों से चिपककर दुर्गंध का कारण बनने लगते हैं। अच्छी तरह से हाथ धोने, एक्सफोलिएंटिंग स्क्रब और कुछ होम रेमिडीज़ की मदद से इस समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

इस बारे में डमाटोलॉजिस्ट डॉ सोनाली गुप्ता बताती हैं कि हैंड स्वेटिंग से हाथों की सतह पर पनपने वाला बैक्टीरिया हाथों की दुर्गंध का कारण साबित होता है। इसके अलावा हाथों में बढ़ने वाली खुजली, लालिमा और फंगल इंफैक्शन भी हाथों में दुर्गंध को पैदा कर देता है। वहीं अत्यधिक स्मोकिंग से भी हाथों के अलावा बालों और कपड़ों में सिगरेट की स्मेल रहती है।

Hand smell se kaise bachein
कॉटेक्ट डर्माटाइटिस से त्वचा पर खुजली की समस्या बढ़ने लगती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

हाथों की दुर्गंध को दूर करने की आसान टिप्स (Tips to get rid of hand smell)

1. कॉफी पाउडर (Coffee powder)

हाथों में मौजूद अदरक, लहसुन और प्याज की स्मेल को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें। इसका अरोमा बेहद स्ट्रॉंग होता है, जिससे हाथों में बढ़ने वाली स्मेल को दू करने में मदद मिलती है। इसके लिए एक चम्मच काफी पाउडर में गुलाब जल को मिलाकर थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे दोनों हाथों में आगे और पीछे लगा लें और आपस में रगड़े। इससे न केवन स्मेल दूर होगी बल्कि हाथों की त्वचा में निखार महसूस होगा।

2. नींबू और चीनी (Lemon and sugar)

एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर चीनी में नींबू का रस मिला दें और उसे मिक्स करें। एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर नींबू का खुशबू और उसमें मौजूद विटामिन सी हाथों की दुर्गंध को दूर कर ताज़गी को बनाए रखने में मदद करता है। नीबूं और चीनी के मिश्रण को 5 से 10 मिनट तक हाथों में लगाने के बाद हाथों को धो लें।

3. नमक का पानी (Salty water)

नमक में सोडियम की मात्रा पाई जाती है, जो स्मेल को दूर करने में मदद करती है। एक मग गुनगुने पानी में 2 चम्मच नमक मिलाएं और उसमें 10 से 15 मिनट तक हाथों को डिप करके रखें। हाथों को डिप करके रखने से हाथों में नाखूनों के पास बढ़ने वाले डेड स्किन की समस्या हल होने लगती है। इसके अलावा हाथों में मौजूद स्मेल भी कम हो जाती है। सॉल्टी वॉटर त्वचा को बैक्टीरिया से मुक्त रखने में भी मदद करती है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

tea-tree-oil se kaise karein haathon ki dugandh dur
अपने अरोमा और एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए मशहूर टी ट्री ऑयल को हाथों पर मलें। चित्र शटरस्टॉक।

4. टी ट्री ऑयल (Tea tree oil)

अपने अरोमा और एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए मशहूर टी ट्री ऑयल को हाथों पर मलें। इसके अलावा 1 से 2 बूंद टी ट्री ऑयल को हाथों पर रगड़े और त्वचा को दुर्गंध से मुक्त कर सकता है। अधिकतर एक्ने के लिए इस्तेमाल होने वाला टी ट्री ऑयल स्किन को क्लीन और स्मेल रहित कर सकता है।

5. बेकिंग सोडा (Baking soda)

बेकिंग सोडा में पानी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और उसमें हाथों को कुछ देर भीगने दें। इसके अलावा 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी मिलाकर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें और उसे हाथों पर कुछ देर लगाकर रखें। 10 मिनट के बाद हाथों को धो लें। इससे हाथों में मौजूद दुर्गंध को दूर करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें- मैंगो लवर्स के लिए हमारे पास हैं 4 DIY मैंगो हेयर मास्क, सिल्की, शाइनी और मजबूत बालों के लिए जरूर करें ट्राई

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख