टी ट्री ऑयल एक बेहद प्रभावी एसेंशियल ऑयल है, जिसके कई सारे फायदे हैं, खासकर यह त्वचा के लिए बेहद कमाल की होती है। आयुर्वेद से लेकर साइंस तक इसके फायदे को प्रमाणित कर चुका है। इसे तमाम तरह के स्किन केयर प्रॉब्लम्स को ट्रीट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस समय त्वचा संबंधी समस्या बेहद आम हो चुकी है और ज्यादातर महिलाएं इसकी शिकार हो रही हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी स्किन हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए तरह-तरह के विकल्पों को ट्राई करती हैं, पर इनके कोई खास रिजल्ट नजर नहीं आते। यदि आप अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के लिए परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढ रही हैं, तो आपको टी ट्री ऑयल (Tea tree oil for skin) जरूर ट्राई करना चाहिए।
टी ट्री ऑयल स्किन के लिए कई रूपों में फायदेमंद हो सकता है। इन्हे केवल आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि इनके इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा भी बेहद कम हो जाता है। तो चलिए जानते हैं टी ट्री ऑयल के कुछ महत्वपूर्ण फायदे, साथ ही जानेंगे इन्हें त्वचा पर अप्लाई करने का सही तरीका।
ठंड के मौसम में ड्राइनेस लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, जिसकी वजह से त्वचा बेहद डल और बेजान नजर आती है। ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल आपकी त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेट करता है, जिससे की त्वचा को आराम मिलता है और ये पूरे दिन रिफ्रेशिंग रहती है। वहीं टी ट्री ऑयल स्किन में मॉइश्चर को बैलेंस रखता है।
टी ट्री ऑयल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी पाई जाती है, ऐसे में त्वचा पर इनका इस्तेमाल एक्ने को ट्रीट करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से रेडनेस, स्वेलिंग और इन्फ्लेमेशन कम हो जाती हैं। यह पोर्स के अंदर जाकर टॉक्सिंस को बाहर निकालता है, और इन्हें क्लॉग होने से रोकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बे भी धीरे-धीरे कम हो जाते हैं। टी ट्री ऑयल नेचुरल ऑयल को बैलेंस करता है, इससे स्किन अधिक ऑयली नहीं होती और इन पर पिंपल्स नहीं आते हैं।
टी ट्री ऑयल में एंटी माइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है। ये प्रॉपर्टीज इन्फेक्शन की स्थिति में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करती हैं और इन्हें बढ़ने से रोकती हैं। त्वचा पर इनके नियमित इस्तेमाल से स्किन इन्फेक्शन का खतरा बहुत कम हो जाता है। वहीं ये स्किन इन्फ्लेमेशन और इरिटेशन को ट्रीट करते हुए आपकी त्वचा को आराम पहुंचती हैं।
टी ट्री ऑयल का नियमित इस्तेमाल त्वचा में प्राकृतिक ग्लो को बरकरार रखता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से प्रोटेक्ट करते हैं और इसे बाहरी तथा अंदरुनी रूप से स्वस्थ रखते हुए इसकी नेचुरल ग्लो को बनाए रखते हैं।
टी ट्री ऑयल में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती हैं, जो त्वचा को इरिटेशन और इचीनेस से प्रोटेक्ट करती हैं। यदि आपकी त्वचा पर अत्यधिक खुजली होती है, तो ऐसे में ट्री ऑयल को अप्लाई कर आप इनसे राहत पा सकती हैं। वहीं इनका इस्तेमाल संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है, जिससे त्वचा पर संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है।
अपने टोनर, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर आप इन्हें अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को पर्याप्त प्रोटेक्शन देने के साथ ही ऑयल कंट्रोल करने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: छोटी-मोटी चोट के लिए घर पर भी किया जा सकता है उपचार, यहां हैं 4 जांचें-परखे उपाय
आप टी ट्री ऑयल की 1 से 2 बूंदों को अपनी नियमित क्रीम के साथ मिक्स करें और इन्हें प्रभावित एरिया पर अप्लाई करें। इससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी। साथ ही ये इचिंग का कारण बनने वाले बैक्टीरियल ग्रोथ को भी रोक देंगे, जिससे की आपकी त्वचा पर संक्रमण का खतरा कम हो जायेगा।
टी ट्री ऑयल को एक्ने पर अप्लाई करने के लिए आपको इन्हें टोनर की तरह इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप एक कप पानी में 5 से 6 बूंद टी ट्री ऑयल डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इन्हें स्प्रे बोतल में डाल दें और प्रभावित एरिया या अपनी त्वचा पर सभी और इसे स्प्रे करें। इससे एक्ने को कम करने के साथ ही त्वचा के अन्य स्पॉट्स को भी हल्का करने में मदद मिलेगी। साथ ही ये आपकी स्किन में ऑयल कंट्रोल करेंगे।
त्वचा पर प्राकृतिक निखार के लिए आप टी ट्री ऑयल को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसके लिए आपको एक बाउल में एक चम्मच शहद, दो से तीन चम्मच योगर्ट, और टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदों को एक साथ अच्छी तरह मिल लेना है। अब तैयार किए गए मिश्रण को अपनी स्किन पर अप्लाई करें और इन्हें लगभग 15 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दे। फिर सामान्य पानी से इसे साफ कर लें।
यह भी पढ़ें: छोटी-मोटी चोट के लिए घर पर भी किया जा सकता है उपचार, यहां हैं 4 जांचें-परखे उपाय