चेहरे को क्लीन एंड क्लीयर रखने के साथ साथ हाथों की खूबसूरती को बनाए रखना भी बेहद ज़रूरी है। मौसम बदलने के साथ हाथों की त्वचा रूखी और टैन होने लगती है। इसके चलते अधिकतर लोग हाथों की स्किन को लेकर चिंतित रहने लगते हैं। स्किन को माइश्चराइज़ करने के लिए हम कई प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी स्किन को रूखेपन से बचाती है। इसके अलावा मम्मी की रसोई में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंटस की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। जानते हैं कि होममेड हैंड स्क्रब आपकी इस समस्या को कैसे हल कर सकते हैं। सीखते हैं इन्हें तैयार करने की विधि (homemade scrub to soften your hands)।
फैटी एसिड और विटामिन ई से भरपूर ऑलिव ऑयल स्किन को निखारने में मदद करता है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी सहायता प्रदान करता है। वहीं शुगर की मदद से स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सकता है। इनके मिश्रण से तैयार स्क्रब आपके हाथों का रूखापन दूर कर देते हैं।
इसे तैयार करने के लिए 3 चम्मच चीनी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को एक बाउल में मिक्स कर लें।
इसमें कुछ बूंद लैवेण्डर ऑयली की भी एड करें। एक थिक पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस मिश्रण को हाथों के दोनों तरह अच्छी तरह से लगाएं। इसे 3 से 5 मिनट तक हाथों पर लगा रहने दें।
उसके बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
इससे हाथों की स्किन फ्रेश और क्लीन नज़र आने लगेगी।
एंटीऑक्सीडेंटस, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर शहद स्किन को कई प्रकार की समस्याओं से बचाता है। इसे लगाने से स्किन मुलायम होने लगती है। वहीं बादाम में मौजूद विटामिन ई स्किन को नमीयुक्त रखता है। इससे स्किन का रूखापन और खुजली व जलन की समस्या खत्म हो जाती है।
2 चम्मच बादाम को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
अब पाउडर में एक चम्मच शहद और 1 चम्मच कच्चे दूध को मिलाएं।
इस पेस्ट को हाथों के दोनों तरह लगा लें। 10 से 15 मिनट तक हाथों पर लगे रहने के बाद दोनों हाथों को धो लें।
इससे हाथों की स्किन निखरी हुई नज़र आएगी।
चेहरे त्वचा की डीप क्लींजिंग से लेकर एक्सफोलिएशन करने तक कॉफी का खूब इस्तेमाल किया जाता है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कॉफी हाथों की मुरझाई स्किन को भी हेल्दी बना देती है। दानेदार कॉफी में कोकोनट ऑयल की गुडनेस को मिलाकर लगाना बेहद फायेदंमद साबित हो सकता है। नारियल में मौजूद माइश्चराइजिंग गुण इस हैंड स्क्रब की गुणवत्ता को बढ़ा देते हैं।
दो चम्मच कॉफी में 2 चम्मच नारियल का तेल और 1/2 चम्मच बेसन को मिला लें। अब इस स्क्रब की थिन लेयर को हाथों के दोनो ओर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इससे रूखी, बेजान और टैन स्किन क्लीन और निखरी हुई दिखने लगती है। 3 से 5 मिनट तक हाथों पर लगाए रखने के बाद अब हैंड वॉश कर लें।
सामान्य पानी से हाथ धोने के बाद नर्म तौलिए से हाथों को पोंछ दें। उसके बाद एलोवेरा जेल से हाथों को माइश्चराइज़ कर लें।
ये भी पढ़ें- मानसून में स्किन को हाइड्रेट रखेगा नारियल का तेल, इन 5 तरीकों से कर सकती हैं इस्तेमाल
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।