scorecardresearch

स्वादिष्ट और हेल्दी, इन 3 गुजराती स्नैक्स रेसिपीज को आप भी कर सकती हैं घर पर ट्राई

अगर आप गुजरात के है या गुजराती है तो आप जानते ही होंगे कि गुजराते है स्नैक्स कितने फेमस है। गुजरात के ऐसे कई हेल्दी स्नैक्स है जिसे आप अपनी चाय के साथ खा सकते है।
Published On: 30 Apr 2024, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ये स्नैक्स आप हल्की भूख के दौरान खा सकते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

भारत विविधताओं का देश दै और यहां का खान पान सभी को आपस में जोड़ कर रखता है। भारत में हर राज्य में खाना पान बदलता है। आप जिस भी स्टेट में चले जाएं आपको वहां का कोई न कोई फेमस फूड मिल ही जाएगा। अगर आप गुजरात के है या गुजराती है तो आप जानते ही होंगे कि गुजराते है स्नैक्स कितने फेमस है। गुजरात के ऐसे कई हेल्दी स्नैक्स है जिसे आप अपनी चाय के साथ खा सकते है।

ये स्नैक्स आप हल्की भूख के दौरान खा सकते है। यदि आप फिटनेस को लेकर चिंतित रहते है और आपसे भूख भी कंट्रोल नहीं होती है तो ये स्नैक्स आपके लिए है। इनमें से ज्यादातर स्नैक्स को बेसन से तैयार किया जाएगा, जिसके कारण ये काफी हल्के होते है और आपके वजन को बढ़ने भी नहीं देते है।

इन गुजराती स्नैक्स को आप भी कर सकते है अपने घर पर ट्राई

खांडवी (Khandvi)

खांडवी बनाने के लिए आपको चाहिए

बेसन 200 ग्राम
छाछ 3 कप
हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
मिर्च पाउडर 1 चम्मच
धनिया पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
हींग 1/4 छोटा चम्मच
तेल 2 चम्मच
सरसों के बीज 1 चम्मच
तिल 1 चम्मच
कटा हरा धनिया 3 बड़े चम्मच
स्वादानुसार नमक

kabuli chana dhokla recipe
ऐसे खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ कम खाएं और पिएं, जिनमें बहुत अधिक कैलोरी, नमक, चीनी और वसा हो। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं खांडवी

एत कटोरे में सारी सामग्री मिला लें।
पैन को धीमी आंच पर गर्म करें और मिश्रण को गर्म पैन में डालें।
इसे लगातार चलाते रहें जब तक कि यह गाढ़ी ग्रेवी न बन जाए।
एक बार जब यह ग्रेवी में बदल जाए, तो आंच बंद कर दें और एक चम्मच मिश्रण को समतल सतह पर फैलाएं।
इसे लगभग 10 मिनट तक ठंडा होने दें। ठंडे बैटर को लाइन में काटें और उन्हें पतले रोल में बेलना शुरू करें।
एक बार जब वे रोल हो जाएं, तो इसे एक सर्विंग बाउल में रखें।
तड़का के लिए, तेल गरम करें और उसमें राई और तिल डालें। जब बीज चटकने लगें तो हींग डालें और बेली हुई खांडवी पर मसाला डालें।

ककड़ी ना पुडा रेसिपी (Cucumber chilla)

चीला बनाने के लिए आपको चाहिए

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

300 ग्राम मिक्स आटा (चावल 100 ग्राम, तुअर दाल 60 ग्राम, गेहूं 30 ग्राम, चना दाल 30 ग्राम, उड़द दाल 30 ग्राम)
खीरे 2 मध्यम आकार के (कद्दूकस किये हुए)
अदरक लहसुन का पेस्ट 2 चम्मच
बारीक कटी हुई मिर्च 2 चम्मच
धनिया 3 बड़े चम्मच
छाछ या दही 1 कप
हल्दी पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वाद अनुसार

ऐसे बनाएं चीला

आटे को एक बाउल में निकाल लीजिए, इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा, अदरक लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक और छाछ डाल दें।
सबको मिक्स करें और पानी डाल पर बैटर बनाएं डोसे जैसी बैटर करें।
तवे को गर्म करें और बैटर को डोसे की तरह फैलाएं, किनारों को कुरकुरा करने के लिए इसके चारों ओर थोड़ा तेल डालें।
इसे पलटें और पकने के लिए तेल से ग्रीसिंग करें। इसे तब तक पकाएं जब तक यह कुरकुरा सुनहरा भूरा न हो जाए।

यदि आप फिटनेस को लेकर चिंतित रहते है और आपसे भूख भी कंट्रोल नहीं होती है तो ये स्नैक्स आपके लिए है। चित्र- अडोबी स्टॉक

खिचू (Khichu)

खिचू बनाने के लिए आपको चाहिए

चावल का आटा 1 कप
बारीक कटी हुई मिर्च 1 छोटा चम्मच
पानी 4 कप
जीरा 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
तेल 2 चम्मच ते

ऐसे बनाएं खिचू

एक बर्तन में पानी गरम कर लें, पानी में जीरा, नमक और बारीक कटी मिर्च डाल दें।
पानी को उबाल लें और फिर इसमें चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिला लें।
लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न रह जाएं, बैटर की स्थिरता मसले हुए आलू जैसी होनी चाहिए।
प्रेशर कुकर को बर्नर पर गर्म करें, उसमें थोड़ा पानी डालें और बर्तन को प्रेशर कुकर में रख दें। सीटी हटा दें और ढक्कन बंद कर दें।
इसे 25 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं, फिर धनिये से सजाएं और मिर्च पाउडर छिड़कें।

ये भी पढ़े- इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम के लक्षणों से राहत दिला सकता है लाल पत्तागोभी का जूस : शोध

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख