Lychee mango rolls recipe : शुरु हो गया है लीची और आम का मौसम, इस अनूठी रेसिपी के साथ लें दोनों का मज़ा

जूस और मॉकटेल में प्रयोग की जाने वाली लीची से तैयार डेजर्ट न केवल स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि बार बार प्यास लगने की समस्या को भी हल कर देते हैं। जानते हैं लीची से तैयार होने वाली लीची मैंगो रोल्स की क्विक रेसिपी
सभी चित्र देखे Jaaneein lychee aur mango rolls recipe
लीची के नियमित सेवन से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है, जिससे शरीर में क्रॉनिक डिज़ीज़ का खतरा कम हो जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 6 May 2024, 05:04 pm IST
  • 140
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 30 mins
Total Time
Total Time 42 mins
Serves
Serves 2

गर्मी के मौसम में बाज़ारों में लीची की आमद बढ़ने लगती है। इस सीज़नल जूसी फ्रूट का सेवन करने से शरीर हाइड्रेटिड रहता है और शरीर में उर्जा का स्तर भी बढ़ जाता है। आमतौर पर जूस और मॉकटेल में प्रयोग की जाने वाली लीची से तैयार डेजर्ट न केवल स्वाद को बढ़ाते हैं बल्कि बार बार प्यास लगने की समस्या को भी हल कर देते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर इस समर फ्रूट से शरीर को कई पोषक तत्वों की भी प्राप्ति होती है। जानते हैं लीची के फायदे और इससे तैयार होने वाली लीची मैंगो रोल्स की स्पेशल और क्विक रेसिपी।

इस बारे में बातचीत करते हुए डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि लीची में विटामिन और मिनरल की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसके सेवन से शरीर में कॉपर और पोटेशियम की कमी पूरी हो जाती है। इस लो फाइबर फूड में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो स्किन के लिए भी कारगर साबित होता है। इसके नियमित सेवन से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है, जिससे शरीर में क्रॉनिक डिज़ीज़ का खतरा कम हो जाता है।

Jaanein litchi ke fayde
लीची का सेवन करने से शरीर को डाइटरी फाइबर, पानी और एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। चित्र : शटरस्टॉक

जानते हैं लीची क्यों है फायदेमंद (Benefits of lychee)

1. पोषक तत्वों से भरपूर

लीची में विटामिन सी, कॉपर, पोटेशियम, एपटेचिन और रुटिन पाया जाता है। इससे शरीर में हार्ट अटैक, कैंसर और डायबिटीज़ का खतरा कम हो जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर को बैक्टीरियलसंक्रमण से बचाने में मदद करती है।

2. वेटलॉस में मददगार

लीची का सेवन करने से शरीर को डाइटरी फाइबर, पानी और एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। इस लो कैलोरी फूड का नियमित रूप से सेवन करने से गट हेल्थ को मज़बूती मिलती है और ब्लड प्रेशर भी रेगुलेट होने लगता है। डाइजेशन को बूस्ट करने वाली लीची को खाने से कैलोरीज़ इनटेक घट जाता है और वेटलॉस में मदद मिलती है।

lychee se karein weight loss
लीची का नियमित रूप से सेवन करने से गट हेल्थ को मज़बूती मिलती है और ब्लड प्रेशर भी रेगुलेट होने लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. हड्डियों के लिए फायदेमंद

नियमित रूप लीची का सेवन करने से शरीर को कैल्शियम, फासफोरस, मैग्नीशियम, कॉपर और मैंगनीज़ की प्राप्ति होती है। इन मिनरल्स की मदद से शरीर में कैल्शियम का एब्ज़ॉर्बशन बढ़ने लगता है, जिससे हड्डियों की मज़बूती बढ़ने लगती है।

4. एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉर्मेशन के अनुसार लीची में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसके अलावा लीची में मौजूद फलेवनाफइड्स की मात्रा शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती है। साथ ही पॉलीफेनोल्स का स्तर कैंसर के रिस्क को कम कर देता है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को भी कम करने में मदद करती है।

Lychee mango recipe kaise karein tayaar
नियमित रूप लीची का सेवन करने से शरीर को कैल्शियम, फासफोरस, मैग्नीशियम, कॉपर और मैंगनीज़ की प्राप्ति होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

लीची मैंगों रोल्स (Lychee mango rolls recipe)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

लीची 200 ग्राम
आम 2 कप
पनीर 1 कप
इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
ब्राउन शुगर 2 चम्मच
कटा हुआ पिस्ता 2 चम्मच
रोज़ पेटल्स 10 से 15

लीची मैंगो रोल्स तैयार करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स (Steps to make lychee mango rolls)

  1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले लीची को सीडलेस करके अलग कर लें। ध्यान दें कि लीची को दो टुकड़ों में न बांटे।
  2. सीड्स निकालने के बाद लीची को एक बाउल में निकाल लें। अब काट को टुकड़ों में काटकर ब्लैण्ड कर दें।
  3. तैयार मैंगो प्यूरी में कटा हुआ पनीर, ब्राउन शुगर और इलायची पाउडर को एड कर दें और कुछ देर तक ब्लैंड करें।
  4. पूरी तरह से ब्लैण्ड होने के बाद थिक पेस्ट तैयार कर लें। एक कोन तैयार करके उसमें पेस्ट को फिल कर दें।
  5. सीड्लेस लीची को प्लेट में निकालकर रखें और उसे ओपन करके उसमें तैयार पेस्ट को एक एक कर फिल कर दें।
  6. ध्यान रखें कि लीची बीच में से टूटने न पाए। अब पेस्ट को फिल करने के बाद उसे पिस्ते के टुकड़ों और रोज़ पेटल्स से गार्निश करें।
  7. लीची से तैयार ये क्विक डेजर्ट न केवल खाने में स्वादिष्ट बल्कि हेल्दी भी है। इस समर डेजर्ट को कुछ देर रेफ्रिजरेट करने के बाद सर्व करें।

ये भी पढ़ें- प्रोटीन और हाई फाइबर है रागी, इन स्टेप्स को फॉलो कर घर पर बनाएं हेल्दी रागी पास्ता

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख