scorecardresearch

सुनैना रेखी करती हैं दालचीनी का पानी पीने की सिफारिश, जानिए क्या हैं इसके फायदे

दालचीनी हम सभी के घरों में आसानी से मिल जाती है। इसका इस्तेमाल मसाले के रूप में सदियों से होता आ रहा है। आज आपको बताते है दालचीनी का पानी पीने फायदे।
Published On: 8 Jan 2024, 09:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
cinnamon ka paani kis prakaar se hai faydemand
दालचीनी में मौजूद सूजनरोधी गुण मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को दूर करके वेटगेन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

लकड़ी या पेड़ की छाल जैसा दिखने वाली सामग्री हम सभी ने अपने घरों की रसोई में देखी होगी। इसे हमारी मम्मी खड़े गर्म मसाले में शामिल करती हैं। इन खड़े गर्म मसालों में बहुत से साबुत मसाले होते हैं, जैसे लौंग, काली मिर्च, तेज पत्ता, जायफल आदि। लेकिन हम जिसकी बात कर रहें है उसे दालचीनी के नाम से जाना जाता है। इसका नाम दालचीनी जरूर होता है, लेकिन इसमें दाल और चीनी दोनों ही नहीं होती है।

इस मसाले को औषधीय रूप में भी उपयोग किया जाता है। विभिन्न प्रकार के मीठे और नमकीन व्यंजनों, नाश्ता, बेक किए गए स्नैक्स में इसे मिलाया जाता है। यह विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर है। दालचीनी से सभी गुण पाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि दालचीनी को पानी में भिगोएं और नियमित रूप से इसे पीते रहें।

इसके फायदों के बारे में अधिक जानकारी दी सुनैना रेखी ने, जो कि एक योगा और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं।

dalchini ki detox tea
दालचीनी और नींबू की चाय ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखती है चित्र : शटरस्टॉक

जानते हैं दालचीनी का पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking cinnamon water)

पीसीओएस के लक्षणों को कम कर सकता है

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पीसीओएस एक हार्मोनल परेशानी है। जो अक्सर लड़कियों में देखी जाती है। इसमें ओवरी के बाहरी किनारों पर छोटे सिस्ट हो जाते है। सूनैना रेखी के अनुसार थोड़े शहद के साथ दालचीनी का पानी मिलाकर पीने से पीसीओएस के लक्षणों को कम करने में थोड़ी मदद मिल सकती है। जर्नल फर्टिलिटी एंड स्टेरिलिटी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, दालचीनी का पानी पीसीओएस वाली महिलाओं में इंसुलिन को बहुत तेजी से बढ़ने और घटने से रोकने में मदद करता है।

फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है

दालचीनी के पानी के और लाभों की बात करें तो उसमें से एक इसके शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण हैं। दालचीनी पॉलीफेनोल्स से भरपूर होती है, यह यौगिक ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को खत्म करने के लिए जाना जाता है। एंटीऑक्सिडेंट मुक्त कणों को निष्क्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो सेलुलर को नुकसान पहुचाने का कारण बन सकते हैं, जिससे संभावित रूप से पुरानी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है

दालचीनी के पानी ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करने में काफी मददगार है। अध्ययनों से पता चलता है कि दालचीनी इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार और रक्त शर्करा के स्तर को कम कर सकता है। डायबिटीज से ग्रसित लोगों या डायबिटीज के जोखिम वाले लोगों के लिए, दालचीनी का पानी संभावित रूप से बेहतर ग्लाइसेमिक नियंत्रण में योगदान दे सकता है। इससे आपके शुगर को थोड़ी कंट्रोल किया जा सकता है।

constipation me faydemand hai dalchini
कब्ज में फायदेमंद है दालचीनी का पानी। चित्र शटरस्टॉक।

स्किन हेल्थ में सुधार करता है

दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करती है जो खून को शुद्ध करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करती है। इससे आपके स्किन में भी चमक आती है। क्योंकि शरीर में अगर टॉक्सिन होंगे तो ये एक्ने और डल स्किन का कारण बन सकते है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

सूजन को कम करने में फायदेमंद है

कई लोगों को जोड़ों के दर्द या गठिया होता है और ये समस्या सर्दियों में और बढ़ जाती है। उन्हें आमतौर पर राहत के लिए दालचीनी का पानी पीने की सलाह दी जाती है। दालचीनी के पानी में सूजनरोधी गुणों होते है, जिसके कारण यह अत्यधिक दर्द को कम करने में मदद करता है। यह गठिया जैसी स्थितियों को बढ़ने से रोककर आराम देने में मदद करता है।

ये भी पढ़े- Increase Sex Time : सर्दियों के मौसम में सेक्स टाइम बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 मूड बूस्टर फूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख