swelling feet during pregnancy : मुहावरा नहीं, वास्तव में समस्या है पैर भारी होना, एक्सपर्ट बता रही हैं राहत पाने के 6 उपाय

प्रेगनेंसी में पैरों में सूजन आने के कारण कई सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति को अवॉइड करने के लिए इन 6 बातों का विशेष ध्यान रखें।
swollen feet
प्रेगनेंसी में पैरों में होने वाली सूजन से निपटने के उपाय। चित्र : शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 8 Mar 2023, 05:30 pm IST
  • 124

आपने यह जरूर सुना होगा कि “पैर भारी हो गया है”। आमतौर पर भारत में इस वाक्य को महिला की प्रेगनेंसी की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं के पैरों में सूजन (swelling feet during pregnancy) आ जाती है। यानी कि उनका पैर फूल जाता है। जिसकी वजह से उनके पैर चप्पलों में फिट नहीं हो पाते। साथ ही चलने और किसी भी कार्य को करने में परेशानी होने लगती है। हालांकि, यह समस्या आपको सुनने में छोटी लग सकती है, परंतु इसके कारण महिलाओं की स्थिति काफी असहज हो जाती है। इसलिए इसे केवल मुहावरा समझ कर समझाैता न कर लें। यह वास्तव में एक समस्या है। एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसके कारण और इससे बचने के उपाय।

हमने इस विषय पर मैत्री वीमेन की संस्थापक, सीनियर कंसल्टेंट गायनोकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन डॉक्टर अंजलि कुमार से बातचीत की। उन्होंने इस समस्या से निपटने के कुछ प्रभावी घरेलू उपाय सुझाए हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से।

पहले जानें प्रेगनेंसी में पैरों में सूजन आने का कारण (swelling feet during pregnancy)

इस समस्या का मेडिकल टर्म है एडिमा (Edema)। वहीं यह 4 में से 3 प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रभावित करता है। आमतौर पर इसकी शुरुआत प्रेगनेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में होती है। समय बीतने के साथ यह समस्या बढ़ती जाती है। आमतौर पर गर्मी के मौसम में यह समस्या महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है। इसके साथ ही यदि आपका वजन ज्यादा है या आप जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं, तो एडिमा होने की संभावना बढ़ जाती है।

pelvic floor disorder after childbirth
प्रेगनेंसी में पैरों की सूजन को कम करने के 6 प्रभावी उपाय। चित्र : शटरस्टॉक

प्रेगनेंसी के कारण शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव से शरीर में मौजूद पानी का लेवल बढ़ने लगता है। ऐसी स्थिति में एक्स्ट्रा पानी बच्चे की ओर, प्लेसेंटा, एमनियोटिक फ्लुएड और मैटरनल ब्लड में जाना शुरू हो जाता है। ऐसी स्थिति में यूट्रस पेल्विक वेन (pelvic vein) और विना केवा (vena cava) पर प्रेशर बनाना शुरु कर देता है। बिना केवा एक लंबा नर्व है जो आपके पीठ में राइट साइड में होता है। यह पैरों से ब्लड को वापस से हार्ट तक पहुंचाने का काम करता है।

ऐसे में यूट्रस के दबाव के कारण खून सही से पैरों से हार्ट तक पंप नहीं हो पाता और फ्लुएड पैरों में जमा होने लगता है। जिसके कारण पैर भूल जाते हैं।

यह भी पढ़ें : इमली से लेकर फालसा तक, हैंगओवर उतारने में मददगार हैं ये 7 आयुर्वेदिक पेय

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

जहां हैं प्रेगनेंसी में पैरों की सूजन को कम करने के 6 प्रभावी उपाय

1. पैरों को सक्रिय रखना है जरूरी

प्रेगनेंसी में पैरों को सूजन से बचाने के लिए हर रोज कुछ देर के लिए अपने पैरों को ऊपर की ओर रखें। बैठते हुए अपने पैरों के नीचे दो से तीन पीलो लगा लें वहीं यदि चेयर पर बैठी है तो अपने पैरों को बेड पर सीधा फैला कर रख सकती हैं। इसके साथ ही लेटते हुए भी अपने टखनों को सर्कुलर मोशन में मूव कर सकती हैं।

2. सोडियम का सेवन सीमित रखें

प्रेगनेंसी के दौरान पैरों को सूजन से बचाने के लिए कम से कम मात्रा में सोडियम का सेवन करें। नमक आपके शरीर में पानी को होल्ड करने की क्षमता को बढ़ा देता है। इसलिए कैंड और प्रोसेस्ड फूड के सेवन से पूरी तरह परहेज रखें। साथ ही सलाद, दही, रायता जैसे खाद्य पदार्थों में भूलकर भी ऊपर से टेबल साल्ट ऐड न करें। वहिं अचार, चटनी, हाई साल्टेड फ़ूड, जैसे की फिंगर चिप्स और स्ट्रीट फूड्स से पूरी तरह परहेज रखें।

आपको अपने आहार में पो‍टेशियम रिच फूड्स को शामिल करना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक
आपको अपने आहार में पो‍टेशियम रिच फूड्स को शामिल करना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह भी पढ़ें : ड्राई और डल नहीं, मेनोपॉज के बाद और भी हेल्दी हो सकती है आपकी सेक्स लाइफ, इन 6 चीजों को करें ट्राई

3. पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें

शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम न मिलने से भी पैर का सूजन बढ़ सकता है। पोटेशियम शरीर में मौजूद फ्लूइड की मात्रा को संतुलित रखने में मदद करता है। इसलिए हमेशा ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने की कोशिश करें जिनमें प्राकृतिक रूप से पोटैशियम मौजूद हो। जैसे कि आप आलू और स्वीट पोटैटो को इनके छिलके उतारे बिना खा सकती हैं। कुछ फ्रूट जूस जैसे कि अनार संतरा और गाजर के जूस को डाइट में शामिल कर सकती हैं। साथी ही केला, पालक बींस, बीटरूट दाल और योगर्ट का सेवन भी फायदेमंद रहेगा।

4. वॉकिंग

वॉकिंग को प्रेगनेंसी का सबसे सुरक्षित एक्सरसाइज माना जाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है और सूजन को कम करने में मददगार होता है। डॉक्टर के अनुसार आपको हर रोज कम से कम 15 मिनट तक वॉक जरूर करना चाहिए।

5. फीट मसाज रहेगा असरदार

यदि प्रेगनेंसी के दौरान आपके पैरों में सूजन आ जाता है तो ऐसे में मसाज ऑयल से अपने पैरों को मसाज देने से राहत मिलेगी यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है। जिस वजह से सूजन कम हो जाती है और दर्द से राहत पाने आसान हो जाता है। इसे आप खुद से कर सकती हैं। यदि खुद से मसाज करने में परेशानी आ रही है, तो अपने पति या केयरटेकर की मदद ले सकती हैं। आमतौर पर महिलाएं ऐसी स्थिति में गर्म पानी में अपने पैरों को डालकर छोड़ देती हैं, ऐसा भूल कर भी न करें। क्योंकि यह आपकी स्थिति को और ज्यादा खराब कर सकता है।

tingling in hands and feet
पैरो को मसाज दें। चित्र शटरस्टॉक।

6. कैफीन के सेवन को सीमित रखें

प्रेगनेंसी के दौरान कभी कभार सीमित मात्रा में कैफीन का सेवन सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता परंतु जरूरत से ज्यादा कैफ़ीन लेने से प्रेगनेंसी में आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्हीं में से एक है एडिमा की समस्या। कैफ़ीन के कारण आपको बार-बार बाथरूम जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आपका शरीर पेशाब को रोककर रखना चाहता है, जिसकी वजह से पैरों का सूजन बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : आपकी वेजाइनल हेल्थ के लिए भी नुकसानदेह है ज्यादा चाय-कॉफी जैसे डिहाईड्रेटेड ड्रिंक्स, जानिए कैसे

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख