आइब्रो बनवाते समय लग गया है कट, तो इन 6 घरेलू उपायों से पाएं राहत

आइब्रो थ्रेडिंग कराते वक्त कभी-कभी कट लग जाती है। यह कट स्किन रेडनेस और जलन का कारण बन सकता है। मां कहती है कि थ्रेडिंग के बाद 6 घरेलू उपाय अपनाने से स्किन कट से राहत मिल सकती है।
home remedies for eyebrow growth
घरेलू उपचार थ्रेडिंग के कारण लगे कट की समस्या से राहत दिला सकते हैं।चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 4 May 2024, 09:30 am IST
  • 125

अकसर हम चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भौंहों को आकार देते हैं। भौंहों को आकार देने के लिए कुछ उपाय किये जाते हैं। उन्हें आकार देने के लिए थ्रेडिंग या चिमटी का इस्तेमाल करना पड़ता है। दोनों ही पेनफुल हो सकते हैं। कुछ लोगों को तो थ्रेडिंग कराते समय कट भी लग जाती है। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को कट लगने पर जलन और रेड रैश की समस्या भी हो सकती है। मां कहती है कि थ्रेडिंग करते वक्त कट लगने पर कुछ घरेलू उपचार अपनाना चाहिए। घरेलू उपचार थ्रेडिंग के कारण लगे कट की समस्या से राहत (How to heal eyebrow cut) दिला सकते हैं।

सेफ है आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading)

आइब्रो थ्रेडिंग धागे के टुकड़े का उपयोग करके आइब्रो के बालों को हटाया जाता है। धागा आमतौर पर कॉटन का होता है। आइब्रो थ्रेडिंग उन लोगों के लिए भी सुरक्षित है। जिन्हें वैक्सिंग के बाद ब्रेकआउट या मुंहासे होने की संभावना होती है। ट्वीजिंग के विपरीत थ्रेडिंग से अंदर की ओर बाल नहीं उगते हैं। इससे एलर्जी की भी संभावना नहीं होती है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है। यह हल्की और दर्द रहित प्रक्रिया है। कभी-कभार सिर स्थिर नहीं रखने या अन्य कारणों से स्किन पर कट लग जाती है। इसे घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है।

यहां हैं भौहों की थ्रेडिंग के दौरान लगे कट को ठीक करने के घरेलू उपाय (home remedies to cure eyebrow threading cut)

1. एलोवेरा (Aloe vera)

स्किन पर लगी हुई कट जलन का भी कारण बन सकती है। स्किन को जल्दी से जल्दी ठीक करने और आराम पहुंचाने के लिए एलोवेरा की एक पत्ती लें। इसे काटकर जेल को एक साफ कप में निकाल लें। इसे मसलें और लगाएं। एलोवेरा के ठंडक देने वाले गुण त्वचा को शांत करेंगे। जलन को कम करने और किसी भी तरह की लालिमा या उभार को कम करने में भी ये मदद करेंगे।

2. ठंडा खीरा (cucumber for threading cut)

आइब्रो थ्रेडिंग के बाद कट पर ठंडे खीरे के पतले स्लाइस रखें। खीरा एक जाना-माना एनाल्जेसिक है। इसलिए यह दर्द को कम करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं।

cucumber se bna face mask
आइब्रो थ्रेडिंग के बाद कट पर ठंडे खीरे के पतले स्लाइस रखें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. बर्फ (Ice for threading cut)

इसमें बालों को जड़ से निकालने की प्रक्रिया होती है। इसलिए यह स्किन पोर्स को खोल देता है। थ्रेडिंग के बाद यदि कट नहीं भी लगा है, तो सबसे पहले उस क्षेत्र पर गोलाकार गति में बर्फ लगा लेना चाहिए। यह ब्लड वेसल्स को संकुचित कर देता है। यह स्किन पोर को बंद कर देता है। यदि कट लगा है, तो बर्फ से सूजन और लालिमा कम हो जाती है।

4. टी बैग (Tea Bag for eyebrow threading cut)

टी बैग का इस्तेमल करने के बाद बचाकर रख लें। उन्हें फ्रिज में रखें। तुरंत राहत के लिए सूजी हुई, लाल त्वचा पर टी बैग रखें। चाय में मौजूद टैनिक एसिड और थियोब्रोमाइन दर्द से राहत देते हैं। ये क्षतिग्रस्त त्वचा को आसानी से ठीक करते हैं।

5. दूध (Milk for threading cut)

ठंडे दूध में रूई का एक टुकड़ा डुबो लें। इससे प्रभावित क्षेत्र को पोंछें। दूध में मौजूद प्रोटीन त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं। इससे रेडनेस कम हो पाती है स्किन की सुरक्षा भी हो पाती है।

kaise karein apne chehre ke liye raw milk ka istemal
दूध में मौजूद प्रोटीन त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

6. एप्पल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar for threading cut)

हाफ स्पून ऑर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर लें। इसे हाफ चम्मच पानी में मिला दें। एक कॉटन बॉल लेकर इस मिश्रण से भिगोयें। इसे प्रभावित क्षेत्र पर हल्के हाथों से लगाएं। यह हल्का एसिडिक और प्रकृति में एंटी-बैक्टीरियल होता है। इसलिए यह त्वचा को शांत करता है। यह जलन को रोकता है।

कुछ अन्य उपाय (tips to cure eyebrow threading cut)

कटी और जलन वाली त्वचा के लिए ये उपाय (How to heal eyebrow cut) भी आजमाए जा सकते हैं
• अपने चेहरे को एंटी-बैक्टीरियल साबुन से धोएं
• धूप में बाहर जाने से बचें
• तुरंत बाद चेहरे पर ब्लीच न लगाएं
• स्टीम फेशियल न करवाएं (Steam facial)

यह भी पढ़ें :- Pimples on eyebrow : ये 5 कारण हो सकते हैं आईब्रो पर पिंपल के लिए जिम्मेदार, समाधान के लिए आजमाएं ये 6 उपाय

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख