scorecardresearch

दालचीनी का पानी शुगर क्रेविंग को भी करता है कंट्रोल, मेरी मम्मी बताती हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर दालचीनी के सेवन से जमा चर्बी बर्न करने और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है। जानते हैं कैसे करें दालचीनी के पानी को तैयार और इससे मिलने वाले फायदे भी (cinnamon water benefits)।
Updated On: 27 Feb 2024, 06:05 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Nupuur Patil
इनपुट फ्राॅम
cinnamon ka paani kis prakaar se hai faydemand
दालचीनी में मौजूद सूजनरोधी गुण मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को दूर करके वेटगेन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 9 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 19 mins
Serves
Serves 2

औषधीय गुणों से भरपूर दालचीनी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। आमतौर पर चाय में इस्तेमाल की जाने वाली दालचीनी में एंटीबायोटिक और एंटीइंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। इससे शरीर आसानी से किसी बीमारी की चपेट में नहीं आ पाता है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर दालचीनी के सेवन से शरीर में जमा चर्बी को बर्न करने और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है। जानते हैं कैसे करें दालचीनी के पानी को तैयार और जानें इससे मिलने वाले फायदे भी (cinnamon water benefits)।

इस बारे में डायटीशियन नुपूर पाटिल का कहना है कि दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंटस उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इससे शरीर का इम्यून सिस्टम मज़बूत बनता है। एंटीमाइक्रोबॉयल गुणों से समृद्ध दालचीनी का सेवन करने से एलर्जी और इनफेक्शंस का खतरा कम होने लगता है। इसके सेवन से वेटलॉस में मदद मिलती है और शरीर में मधुमेह का स्तर भी नियंत्रित बना रहता है। इसके अलावा पीरियड के दिनों में बढ़ने वाले दर्द की समस्या भी हल हो जाती है। इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल के स्पाइक होने का खतरा कम हो जाता है।

Daalchini ke fayde jaanein
एंटीमाइक्रोबॉयल गुणों से समृद्ध दालचीनी का सेवन करने से एलर्जी और इनफेक्शंस का खतरा कम होने लगता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

जानें दालचीनी के पानी के फायदे (cinnamon water benefits)

1. एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर

दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स के ऑक्सीकरण से बचाता हैं। दरअसल, ये एक प्रकार के मॉलिक्यूल्स होते हैं, जो सेल्स को डैमेज कर शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। एनआईएच की रिसर्च के अनुसार दालचीनी में विशेष रूप से पॉलीफेनोल एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। इसके नियमित सेवन से शरीर डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोग जैसी बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं।

2. ब्लड शुगर लेवल को करे कंट्रोल

दालचीनी का पानी पीने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल निंयत्रित बना रहता है। दरअसल, दालचीनी को आहार में सम्मिलित करने से गट में कार्ब्स के टूटने के प्रोसेस को धीमा कर देता है। इससे खाना खाने के बाद रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है।

3. वेटलॉस में मददगार

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार एक समूह के लोगों ने 12 सप्ताह तक लगातार दालचीनी के पानी का सेवन किया। रोज़ाना दालचीनी का सेवन करने से उन लोगों में 0.7 फीसदी फैट मास बन हुआ जब कि 1.1 फीसदी मसल्स मास में बढ़ोतरी पाई गई। इसका सेवन करने से शरीर में जमा होने वाली चर्बी से राहत मिलती है और बार बार भूख लगने की समस्या हल होने लगती है।

4. पीरियड क्रैंप्स से राहत

पीरियडस के समय में पेट के निचले हिस्से में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए दालचीनी का पानी कारगर है। एनआईएच के अनुसार दालचीनी पीरियड्स के दिनों में मेंस्ट्रूअल क्रैंप्स को दूर करने के साथ मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग को भी नियंत्रित करती है। रिसर्च के अनुसार महावारी के पहले तील दिन तक 3 ग्राम दालचीनी को पानी में मिलाकर पीने से मेंस्ट्रूअल क्रैंप्स से राहत मिलती है।

5. पीसीओएस से करे बचाव

पीसीओएस से बचने में के लिए भी दालचीनी का सेवन फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या को संतुलित करके फर्टिलिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अलावा पीरियड साइकिल भी नियमित बनी रहती है। जर्नल ऑफ फर्टिलिटी एंड स्टेरिलिटी के मुताबिक दालचीनी का पानी अनियमित पीरियड, मुहांसों और बढ़ने वाली हेयर ग्रोथ की समस्या को कम करने में मदद करता है।

Cinnamon weight loss mei faydemand
पोषक तत्वों से भरपूर दालचीनी समग्र सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। चित्र शटरस्टॉक।

जानें दालचीनी के पानी का तैयार करने की विधि

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

दालचीनी पाउडर 1/2 चम्म्च
पानी 2 कप
नींबू का रस 1 चम्मच
शहद 1 चम्मच

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी डालकर गैस पर रख दें और पानी को गर्म होने दें।

पानी गर्म होने के बाद उसमें दालचीनी पाउडर या स्टिक को इस्तेमाल करें और पानी को उबलने दें।

जब पानी की मात्रा आधी रह जाए, तो उसमें स्वादानुसार नींबू का मिला दें और पानी को छानें।

पानी ठण्डा होने के बाद उसमें शहद मिलाकर पीएं। इसे सुबह खाली पेट पीने से फायदा मिलता है।

ठण्डा होने के बाद सेवन करने से बार बार कुछ मीठा खाने की क्रेविंग से राहत मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- Ragi Papad : हेल्दी मंचिंग का टेस्टी ऑप्शन है रागी के पापड़, नोट कीजिए रेसिपी और फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख