scorecardresearch

बहुत सारी समस्याओं का ऑल इन वन सॉल्यूशन है फिटकरी, जानिए इसके फायदे

Published On: 15 Sep 2023, 11:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Fitkari ke fayde
फिटकरी का इस्तेमाल करने से स्किन एक्सफ़ोलीएशन और पोर्स को टाइट करने में भी कारगर साबित होती है। चित्र : शटरस्टॉक

एंटीबायोटिक और एंटीइफलामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी रसोई में मौजूद एक ऐसी सामग्री है, जो कई तरह से हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है। मम्मी की रसोई में कांच की बर्नी में रहने वाली फिटकरी एक क्रिसटल के समान नज़र आती है। इस पत्थरनुमा फिटकरी को पानी में मिलाकर प्रयोग किया जाता है। ये ओरल हाइजीन से लेकर इचिंग और स्किन संबधी समस्याओं तक कई चीजों को आसानी से हल कर देती है। औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी को एलम भी कहा जाता है। जानते हैं फिटकरी के फायदे (Fitkari benefits)और इस्तेमाल का तरीका भी।

पापा की शेविंग किट से लेकर मम्मी की रसोई तक में मौजूद है फिटकरी

मम्मी की रसोई में हर पल मौजूद रहने वाली फिटकरी एक्ने और झांइयों से लेकर पापा की शेविंग किट में आफ्टरशेव के रूप में भी प्रयोग की जाती है। शेविंग करके बाद इसे गीला करके चेहरे पर लगाने से स्किन में इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा शेविंग के दौरान कटने या घाव बनने से बचाने में भी फिटकरी फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं।

एक्सपर्ट भी करते हैं फिटकरी की तारीफ

इस बारे में बातचीत करते हुए योग व प्राकृतिक चिकित्सक अनिल बंसल का कहना है कि फिटकरी हमारी त्वचा और बालों में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन से रक्षा करता है। इसके अलावा ये स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। इससे तन की दुर्गंध को फटी एड़ियों की परेशानी हल की जा सकती है।

जानते हैं फिटकरी इस्तेमाल करने के 5 बेहतरीन फायदे

1. शरीर की दुर्गंध करे दूर

एक नेचुरल डियोडरेंट के रूप में फिटकरी हमें तन की दुर्गधं से मुक्ति दिलाती है। इसे पानी में मिलाकर अंडरआर्म्स में अप्लाई करने से स्वैट ग्लैण्डस श्रिंक होने लगते हैं, जिससे अत्यधिक पसीने की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा आप इसे नहाने के पानी में भी मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। इससे बार बार आने वाले पसीने की समस्या और दुर्गंध दूर होने लगती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बॉडी में संक्रमण को पनपने से रोकने में सहायता करता है।

Fitkari ke fayde
फिटकरी हमारी त्वचा में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन से रक्षा करता है। चित्र: शटरस्टॉक

2. ओरल हाइजीन का रखे ख्याल

दांतों में होने वाले दर्द और कैविटी की समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी (fitkari) एक बेहतरीन उपाय है। इसे एक गिलास पानी में मिलाकर सुबह उठकर और रात में सोने के बाद कुल्ला करें। इससे दांतों को मज़बूती मिलती है। साथ ही सांसों की दुंगध दूर हो जाती है। वे लोग जो पीले दांतों की समस्या से परेशान रहते हैं। उनके लिए भी फिटकरी (fitkari) बेहद कारगर है। इसके इस्तेमाल से दांतों पर मौजूद प्लाक को भी हटाया जा सकता है।

3. एक्ने और डार्क स्पॉटस को हटाए

एलम (alum) ब्रिक को चेहरे पर लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली मुँहासों से मुक्ति मिल जाती है। एनसीबीआई के रिसर्च के मुताबिक फिटकरी की मदद से स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ओपन पोर्स को टाइट रखने में भी मदद करता है। इसेके अलावा मुहांसों के बाद त्वचा पर बनने वाले दाग धब्बों से भी राहत मिल जाती है।

Alum-skin-care-benefits (1)
फिटकरी है आपकी स्किन के लिए फायदेमंद। चित्र शटरस्टॉक

4. इंचिग से बचें

एंटी इंफलोमेटरी गुणों के कारण शारीरिक अंगों में होने वाली ख्ुजली को दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जाता है। इसे पानी में घोलकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे बार बार होने वाली खुजली कम हो जाती है। अक्सर पैरों और हाथों की उंगलियों में होने वाली इचिंग से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी को डालकर कुछ देर हाथों और पैरों को भिगोकर रखें। इससे जल्द राहत मिलने लगती है।

5. चोटिल होने पर करें इस्तेमाल

अगर आपको कोई घाव हो गया है या कट लग गया है, तो फिटकरी का प्रयोग अवश्य करें। इसे 2 से 3 बार जख़्म पर लगाने से घाव सूखने लगता है। इससे चोट जल्दी ठीक होने लगती है। इसे पानी में घोल लें और फिर पानी को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे राहत मिलती है।

6. यूटीआई की परेशानी से निजात

अगर आप यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary tract infection) से ग्रस्त है, तो फिटकरी के पानी से यूटरस को क्लीन करें। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में फिटकरी को डालें और कुछ देर रहने दें। इसके बाद फिटकरी को निकालकर उस पानी को क्लीनिंग के लिए प्रयोग करें। इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial infection) से राहत मिल सकती है।

Crack heels ko fitkari se theek karein
नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर एड़ियों पर लगाने से त्वचा को राहत मिलती है। चित्र : शटरस्टॉक

7. फटी एड़ियों को करे प्रोटेक्ट

मौसम में बदलाव आने के साथ एड़ियों के फटने (cracked heels) की समस्या बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर एड़ियों पर लगाने से त्वचा को राहत मिलती है। इसके अलावा एड़ियों के रूखेपन से भी राहत मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- फेस स्किन ढीली पड़ने लगी है, तो ये 5 ओवरनाइट फेस पैक्स स्किन टाइटनिंग में कर सकते हैं आपकी मदद

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख