कई बार समय की कमी के चलते भूख को शांत करने के लिए हम कुछ भी अनहेल्दी खाने में परहेज नहीं करते हैं। इसका असर धीरे धीरे हमारे शरीर पर नज़र आने लगता है। न केवल हमें कई प्रकार की समस्याएं घेर लेती हैं बल्कि दिनभर थकान और आलस से भी जूझते रहते हैं। ऐसे में अब कम समय में भी आप अपनी सेहत का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं। एक उम्र के बाद शरीर में दिखने वाली प्रोटीन की कमी को पूरा करने और पोषण से भरपूर डाइट लेने के लिए इन 1 मिनट प्रोटीन रेसिपीज़ (High protein recipes) को अपनीं मील में शामिल करें।
विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर चिकचीज़ शरीर के पाचनतंत्र को नियंत्रित करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद फाइबर की भरपूर मात्रा से लंबे वक्त तक भूख भी नहीं लगती है। जानते हैं इस प्रोटीन रिच रिसिपी को बनाने की प्रक्रिया।
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
चिकपीज़ 2 कप
कटी हुई शिमला मिर्च 1 से 2
कटी हुई गाजर 1 से 2
कटा हुआ टमाटर 1
कटी हुई हरी मिर्च 1/2 चम्मच
कटा हुआ प्याज 1
भुना हुआ जीरा 1/2 चम्मच
नींबू का रस 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
इसे बनाने की प्रक्रिया
इसे बनाने के लिए 2 कप चिकपीज़ यानि चनों को ओवरनाइट सोक कर लें। रातभर भीगने के बाद वे सॉफ्ट और आकार में फैल जाते हैं।
अगले दिन नाश्ते के लिए तैयार करने से पहले चने को पानी से अलग कर लें। पानी पूरी तरह से निकलने के बाद उसे मिक्सिंग बाउल में डालें।
अब उसमें कटी हुई प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, टमाटर और हरी मिर्च को एड कर दें। इसे अच्छी तरह से मिलाकर रखें।
इसमें स्पाइस एड करने के लिए जीरा पाउडर, नमक और नींबू का रस मिलाएं।
पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसे धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व कर दें।
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
कोकोनट मिल्क 1 कप
कोको पाउडर 1 चम्मच
ओट्स 1/2 कप
योगर्ट 1/2 कप
चिया सीड्स 2 चम्म्च
कटे हुए सीज़नल फ्रूटस
चॉकलेट चिप्स स्वादानुसार
इसे बनाने की प्रक्रिया
इसे बनाने के लिए एक जार लें और उसमें ओट्स और कोकोनट मिल्क की एक लेयर बना लें।
अब इसमें योगर्ट, कोको पाउडर और शहद अएड कर दें।
पूरी तरह से मिक्स करने के बाद इसमें कटे हुए सीज़नल फ्रूटस को डाल दें।
वन जार रेसिपी को तैयार करने के बाद इसे चॉकलेट चिप्स से गार्निश करें।
अब आप इस जार को फ्रिज में रख दें। ओवरनाइट फ्रिज में रखने के बाद आप सुबह नाश्ते में इसे खा सकते हैं।
कुछ हेल्दी लेना चाहते हैं, तो प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर डेट्स एंड एप्पल शेक बेहद पौष्टिक फूड है। डेटस और सेब में पाए जाने वाले फाइबर से लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है। साथ ही शरीर को पोषण भी प्राप्त होता है।
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
सीड्लेस डेट्स 8 से 10
बारीक कटे हुए सेब 1 से 2
लो फैट मिल्क 1 कप
कटे हुए नट्स 2 चम्मच
वनीला एसेंस 1 चम्मच
इसे बनाने की प्रक्रिया
इसे बनाने के लिए 8 से 10 डेटस को एक जार में डालकर उसमें लो फैट मिल्क मिला दें।
इन दोनों चीजों को ब्लैण्ड करने के बाद इसमें 1 कटा हुआ सेब डाल दें
पूरी तरह से ब्लैण्ड होने के बाद इसमें वनीला एसेंस और शहद को मिलाकर मिक्स करें।
इसके स्वाद में इज़ाफा करने के लिए इसमें आइस क्यूब्स को मिला दे।
अब आप इसे पूरी तरह से ब्लैण्ड करके एक गिलास में निकाल लें।
उसे सर्व करने से पहले नट्स से गार्निश करें और बारीक कटे हुए सेब से टॉपिंग करके सर्व करें।
ये भी पढें- आहार संबंधी 3 सामान्य गलतियां जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं